पहले मोदी का विरोध, अब बोले- "हम मोदी विरोधी नहीं, उनके प्रशंसक", जन्मभूमि पहुंचने लगे VIP, VVIP अतिथि


राष्ट्रपति ने PM को लिखे पत्र में 11 दिवसीय अनुष्ठान को बताया 
"त्याग की भावना से प्रेरित सर्वोच्च आध्यात्मिक कृत्य"  
कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जन्मभूमि स्थित यज्ञशाला पहुचें 
- अयोध्या में विदेशी भी धन्य हो रहे
- पहले मोदी का विरोध, अब प्रशंसा
अयोध्या ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News) / राजेश पाठक  
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु

श्रीराम की नगरी अयोध्या में कल (22 जनवरी को) नवनिर्माणाधीन राम मंदिर एवं प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान / महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई। वहीं, इस ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व आयोजन में आमंत्रित 150 से अधिक सम्प्रदायों के संत-धर्माचार्यों, जगद्गुरु, विशिष्ठ एवं अति विशिष्ठ अतिथियों VIP, VVIP का आगमन शुरू हो गया। कांची कामकोटि पीठम के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती आज (21 जनवरी) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अनुष्ठान यज्ञशाला में पहुचें एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। (यहां यह विशेष उल्लेखनीय है, लगभग 5,200 वर्ष पूर्व आदि शंकराचार्यजी जब सुदूर लंबी यात्रा पर निकले और कश्मीर, नेपाल होते हुए लौटे, तब अपने साथ लाए स्फटिक शिवलिंगों में एक की कांची पीठ में स्थापना कर पूजा-साधना की थी)

'जय श्रीराम' की गूंज
अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं छतों पर स्नाइपर्स सजग खड़े दिन रहे हैं। अयोध्या एवं आसपास का परिवेश माहौल राममय दिखायी दे रहा है। अयोध्या को देव नगरी की तरह सजाने के काम में 'राम नाम' की गूंज ने उत्साह भरने का काम किया। राम मंदिर की सजावट कुछ ऐसी है, कि नक्काशी के एक-एक नमूना रोशनी से नहाने के बाद मोतियों की तरह चमकने लगा। मंदिर के अंदर का मंडपम और उकेरी गईं कलाकृतियां, देव-लोक की उत्कृष्ट चित्रकला शैली का परिचय दे रही हों।

विदेशी भी अयोध्या में धन्य हो रहे  
अयोध्या हमेशा से ही अपने महत्ता को लेकर देश विदेश के लोगों को आकर्षित कर रहती रही है। हालांकि अब यह आकर्षण चरम तक पहुंच गया है। जहां एक तरफ समूचे देश से पहुंचे श्रद्धालु रामधुन पर नाचते-गाते नजर आए। वहीं, विदेशी श्रद्धालु भी अयोध्या की धूल को माथे पर लगाकर खुद को धन्य करते दिखे। अयोध्या के संतों के लिए शायद इससे बड़ा दिन नहीं होगा जब उनको अपने जीवनभर की तपस्या साकार होती नजर आ रही है। घर-बार छोड़कर अयोध्या जाकर संन्यासी हो जाने वाले लोगों के लिए यह पल मोक्ष से कम नहीं है।

----------------------------------------------
"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक"  
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं।

प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 भेजा / सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (चालू खाता)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal

अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित लेख व समाचार के links ☟  

http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-mandir-22-January-ko-Ghar-me-kare-Ramlala-ki-sthapana-How-to-book-online-Ayodhya-Aarti.html

👉 कृपया "धर्म नगरी" के लेख / कवरेज / समाचार पर अपने विचार / प्रतिक्रिया नीचे POST A COMMENT कमेंट बॉक्स में दें 
----------------------------------------------

राष्ट्रपति मुर्मू ने PM मोदी को लिखा पत्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को लिखा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। राष्ट्रपति ने लिखा-
"अयोध्या धाम में नए मंदिर में प्रभु श्रीराम की जन्म-स्थली पर स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आप विधिवत तपश्चर्या कर रहे हैं। इस अवसर पर, मेरा ध्यान इस महत्वपूर्ण तथ्य पर है, कि उस पावन परिसर में, आपके दवारा सम्पन्न की जाने वाली अर्चना से हमारी अद्वितीय सभ्यतागत यात्रा का एक ऐतिहासिक चरण पूरा होगा। आपके द्वारा किया गया 11 दिवसीय कठिन अनुष्ठान, पवित्र धार्मिक पद्धतियों का अनुसरण मात्र नहीं है, बल्कि त्याग की भावना से प्रेरित सर्वोच्च आध्यात्मिक कृत्य है तथा प्रभु श्री राम के प्रति सम्पूर्ण समर्पण का आदर्श है। आपकी अयोध्या धाम की यात्रा के इस पावन अवसर पर मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।"

पहले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा व मोदी का विरोध,
अब बोले- 'हम मोदी विरोधी नहीं, उनके प्रशंसक   
राम मंदिर उद्घाटन के मुहूर्त को लेकर सवाल उठाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि 'हम मोदी विरोधी नहीं, उनके प्रशंसक हैं।' उन्होंने कहा- "सच्चाई ये है कि पीएम मोदी ने हिंदुओं को आत्म-जागरूक बनाया है जो छोटी बात नहीं है. हमने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि हम मोदी विरोधी नहीं बल्कि उनके प्रशंसक हैं. भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री का नाम बताइए जिसने पहले भी मोदी की तरह हिंदुओं को मजबूत किया हो? हमारे कई प्रधानमंत्री रहे हैं और वे सभी अच्छे रहे हैं - हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं।"

‘हिंदुओं को मजबूत करने का काम पीएम मोदी कर रहे’
उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा, “जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया तो क्या हमने इसका स्वागत नहीं किया? जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो क्या हमने इसकी प्रशंसा नहीं की? क्या हमने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में बाधा डाली? हमने इस बात की भी सराहना की कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भूमि पर राम मंदिर बनाए जाने के फैसले के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति में कोई व्यवधान नहीं आया.''

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सभी शंकराचार्यों 3+1विवादित के विरोध की बात Link-
http://www.dharmnagari.com/2024/01/RamMandir-Pran-Pratishtha-dispute.html
 
राम मंदिर को लेकर उठाए थे सवाल
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- ''जब भी हिंदू मजबूत होते हैं, तो हमें खुशी होती है और नरेंद्र मोदी वह काम कर रहे हैं।” इससे पहले शंकराचार्यों ने अलग-अलग कारण बताकर राम मंदिर उद्घाटन / प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में न जाने के कारण बताए थे। हालांकि, रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का शंकराचार्यों ने समर्थन भी किया है।  मामले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था, कि मंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है और उससे पहले प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जानी चाहिए। अधूरे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों में निषेध है। (उल्लेखनीय है, आदि शंकराचार्य के चारों पीठों में उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती एवं ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती के मध्य विवादित थी, वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में विवाद / केस लंबित है। उसी पीठ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द स्वयं को ज्योतिष्पीठ का उत्तराधिकारी / शंकराचार्य कहते/लिखते हैं।)  शंकराचार्यों के तथाकथित विरोध पर सुनें "धर्म नगरी" संपादक की बीते सप्ताह भोपाल के एक चैनल में चर्चा में मत / तर्क-
नवनिर्मानन्दिन राम मंदिर के निर्माण / प्राण-प्रतिष्ठा में किसी एक व्यक्ति / पार्टी / संगठन / समाज का नहीं, लाखों का बलिदान योगदान है, जन्मभूमि के लिए 76 युद्धों से लेकर बाबरी ढाँचा विध्वंस में जान देने वाले रामभक्तों सहित कोर्ट में लड़ने वालों से लेकर "रामायण" सीरियल बनाने वाले रामानन्द सागर सहित अन्य सभी का।  

---------------------------------------------

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

इसे भी पढ़ें / देखें, सुनें-
तीन मंजिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कुल 392 खम्भे, 44 दरवाजे, प्रत्येक
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ram-Mandi-Ayodhya-3-Story-393-pillar-44-door-Pran-Pratistha-22-Jan-2024.html

पूजा-आरती करने लेना होगा स्पेशल पास, कैदियों को जेल में Live कराएंगे रामलला के दर्शन
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-Mandir-special-pass-will-be-sold-for-Puja-Aarati-LIVE-telecast-of-Pran-Pratistha-in-Jails.html

मंदिर में लगा पहला स्वर्ण जड़ित दरवाजा, कुल 42 दरवाजे लगेंगे, जिनमें...
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Ayodhya-out-of-42-doors-18-will-be-Gold-Plated-using-100-Kg-gold.html

PM मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर दलित के घर पहुंचे, बच्चों से बोले- ...फोटो तो अच्छी है पर 
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Ayodhya-Modi-mega-road-show-Ayodhyadham-railway-junction-Maharshi-Valmiki-Airport.html

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-Ceremony-securities-24-hours-Transportation-50-Parking-places.html

पूजा-आरती करने लेना होगा स्पेशल पास, कैदियों को जेल में Live कराएंगे रामलला के दर्शन
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-Mandir-special-pass-will-be-sold-for-Puja-Aarati-LIVE-telecast-of-Pran-Pratistha-in-Jails.html

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष के 'INDIA' मतभेद
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Inauguration-ceremony-invitation-Pran-Pratishtha-virodh.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं...

मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...
http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से होगी धन संग्रह की शुभारंभ और...
http://www.dharmnagari.com/2020/12/President-PM-will-start-fund-raising-for-temple-construction.html

मंदिर निर्माण स्थल के नीचे सरयू की धारा, 700 टन वजन डाला तो 4 इंच नीचे धंस गई भूमि 

http://www.dharmnagari.com/2020/12/Saryu-stream-under-the-ram-mandir-construction-site-wwwDharmNagaricom.html

No comments