#RamMandirAyodhya : पहले दो दिन में रामलला को 4 करोड़ 50 लाख रु अधिक का नगद चढ़ावा, कब करने जाएं आरती और दर्शन ? गुडी मंडप में आज से...


शास्त्रीय परम्परा के अनुरूप 45-दिवसीय श्रीराम की "राग सेवा" आरंभ 
अयोध्या ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)  
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु
सुनें-

अयोध्या में नवनिर्माणाधीन राम मंदिर में रामलला के दर्शन को भारी संख्या में दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं आ रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन और आरती के लिए समय में परिवर्तन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो एवं अधिकाधिक भक्त दर्शन कर सकें। वहीं, रामलला को 
पहले दो दिनों (23-24 जनवरी) में रामभक्तों, श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों ने 4 करोड़ 50 लाख रु अधिक का नगद चढ़ावा / दान अर्पित किए। 

सर्वत्र भजन एवं मंत्रों की गूँज, जय श्रीराम, जय सियाराम के उद्घोष साथ बदली हुई  भव्य-दिव्य रामनगरी सर्वत्र स्वेच्छा दिख रही हैं, क्योंकि सभी द्वारा साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ-साथ अब अयोध्या "प्लास्टिक विहीन" भी हो गई है। पन्नी या प्लास्टिक के स्थान पर अब पत्तल कुल्हड़, कागज या कपड़े के बने थैले, कप आदि दिख रहे है

नई समय सूची के अनुसार, रामलला की श्रृंगार आरती प्रातः 4.30 बजे और मंगला आरती सुबह 6.30 बजे होगी। इसके बाद भक्तों को दर्शन सुबह 7 बजे से आरम्भ होगा। दोपहर 12 बजे भोग आरती होगी। शाम को 7.30 बजे संध्या आरती की जाएगी। रात 8 बजे भोग आरती की जाएगी और शयन आरती रात 10 बजे होगी।

रामलला के दर्शन का नया समय- 
प्रातः 4:30 बजे मंगला
सायंकाल 7:30 संध्या आरती
10:30 शयन आरती

उल्लेखनीय है, लम्बी प्रतीक्षा के बाद इस सप्ताह 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्माणाधीन भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। अब मंदिर में दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन के लिए समय में परिवर्तन किया है।
देखें- प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का एक दृश्य-

पुणे युवाओं द्वारा नवनिर्माणधीन मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात प्रस्तुति-
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में इस वर्ष भी "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" को या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करें। अपना सहयोग देकर निःसंकोच पूंछे- कि आपके कहाँ कहाँ उपयोग हुआ ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

माघ_मेला_2024 : जाने मेले से जुड़े उपयोगी नंबर, रेलवे जंक्शन 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Magh-Mela-2024-Important-numbers-Special-Trains-Traffice-Parking.html 
----------------------------------------------

राग सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ 
शास्त्रीय परम्परा के अनुरूप, आज (26 जनवरी) से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 
भगवान के समक्ष ‘गुड़ी मंडप’ में राग सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। आयोजन में देश भर के अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले कला परंपराओं के 100 से ज्यादा प्रसिद्ध कलाकार इसका हिस्सा बन रहे हैं। ये कलाकार अगले 45 दिन तक भगवान श्रीराम की राग सेवा करेंगे

हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल और सोनल मानसिंह समेत लगभग 100 कलाकार अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में ‘श्री राम राग सेवा’ प्रस्तुत करेंगे। भगवान राम को समर्पित 45 दिवसीय भक्ति संगीत समारोह 10 मार्च को समाप्त होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने कहा- ‘प्राचीन परंपरा के अनुरूप, 26 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन किया जा रहा। यह कार्यक्रम भगवान के समक्ष ‘गुड़ी मंडप’ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार और कला परंपराएं शामिल रहेंगी।  

उल्लेखनीय है, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गर्भगृह में 
प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया था। इसके पश्चात, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा,कि आज पूरा देश राममय और भावुक है। श्रीराम भी न्याय की प्रतिमूर्ति थे और उनका मंदिर भी न्यायपूर्ण तरीके से बना है। इसके लिए मैं न्यायपालिका का आभार जताता हूं। ...आज भारतवासी इस शुभ दिन के साक्षी बने हैं और ऐसा अनगिनत राम भक्तों की तपस्या और त्याग की पराकाष्ठा की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राम आग नहीं, ऊर्जा हैं। राम विवाद नहीं, समाधान हैं। राम सिर्फ हमारे नहीं, वह तो सबके हैं। राम ही वर्तमान हैं, वही अनंतकाल हैं।

----------------------------------------------
अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित लेख व समाचार के विभिन्न links 
  
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-mandir-22-January-ko-Ghar-me-kare-Ramlala-ki-sthapana-How-to-book-online-Ayodhya-Aarti.html
---------------------------------------------

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

नवनिर्माणाधीन राम_मन्दिर निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (के पूर्व) अनुष्ठान पर 14 वर्षीय Zac ने पौलेंड से PM मोदी के लिए यह विशेष संदेश भेजा है। Zac भारत से बेहद प्रेम करते हैं, मानते हैं कि बीते 10 वर्ष में मोदीजी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। देखें /सुनें- 





No comments