BJPNationalConvention2024 : राम मंदिर के बाद देश में चल रही ‘भगवा लहर’ से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित व ऊर्जावान


अधिवेशन में PM मोदी के संबोधन के साथ रविवार को होगा संपन्न 
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
नई दिल्ली ब्यूरो (धर्म नगरी / 
DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में आज शनिवार 17 फरवरी "विकसित भारत- मोदी की गारंटी" संकल्‍प‍ को अंगीकार किया गया। यह संकल्‍प पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्तुत किया, जिसे अधिवेशन के अंतिम दिन एक और संकल्‍प अंगीकृत किया जाएगा। इससे पूर्व अधिवेशन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के साथ शुरू  हुआ,जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने बोले- भाजपा के लिए इस लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य केवल आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि होगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर को 2014 से पहले का भारत और 2014 के बाद के भारत में फर्क बताएं और उन्हें बताएं कि कैसे भारत का गौरव बढ़ा है। महिला वोटर हमारे लिए सिर्फ वोटर नहीं हैं। जिस तरह का काम पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने किया है, वह देखते हुए माता-बहनों का आशीर्वाद हमें इस चुनाव में प्राप्त करना है, इसके लिए ज्यादा सक्रिय रहें। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल पार्टी का उम्मीदवार होगा। पीएम ने इसी के साथ सभी से अपनी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

किसानों की भी चर्चा  
अधिवेशन के पहले दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र की पिछली सभी सरकारों की तुलना में अधिक काम किया है। किसानों के हित में इस सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ किया है। किसानों को सबसे अधिक उर्वरकों पर खर्च करना पडता है। आज दुनिया भर में यूरिया की एक बोरी की कीमत 3,000 रुपये है लेकिन हमारे देश में यह 300 रु प्रति बैग के भाव पर उपलब्ध है। 2014 से पहले कृषि क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन 25,000 करोड़ रुपये हुआ करता था। हालांकि, तब से इसे बढ़ाकर 1,25,000 करोड़ रु कर दिया गया है। पिछले 10 वर्षों में MSP के रूप में किसानों को लगभग 18 लाख करोड़ रु प्राप्त हुए हैं।

----------------------------------------------
Require- (I)- "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार, (II)- तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन एवं (III)- प्रयागराज महाकुंभ-2025 के हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। -प्रबंध संपादक 6261868110. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप। विस्तृत जानकारी एवं संरक्षक / इन्वेस्टर को मिलने वाले रिटर्न (लाभ / देशव्यापी यश एवं विदेशों में ख्याति) को विस्तार से बताएंगे -संपादक महेश द्विवेदी   
----------------------------------------------

भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के भारत मंडपम में अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 18 फरवरी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 11,500 भाजपा कार्यकर्ताओं को 370 सीटें जीतने का मंत्र देंगे। अधिवेशन के पहले दिन एक राजनीतिक प्रस्ताव ‘विकसित भारत- मोदी की गारंटी’ पारित हुआ। प्रस्ताव में कहा गया कि मोदी सरकार के 10 वर्षों ने राम राज्य के विचार को जमीन पर साकार कर दिया है।

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश में चल रही ‘भगवा लहर’ से भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित एवं ऊर्जावान हैं। इसके साथ न केवल ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ के लिए, बल्कि पहले से कहीं बड़ा और रिकॉर्ड मेंडेट देने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अभियान रणनीति और जनता तक पहुंचने के लिए शहरी और ग्रामीण केंद्रों पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की है। इसके साथ ही डिजिटल मीडिया के माध्यम से जनरेशन जेड को लुभाने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा था- भाजपा अपने दम पर 370 से अधिक सीटें जीतेगी, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगा।  

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का स्ट्राइक रेट 2019 के लोकसभा चुनाव में 94% था और उसने हिंदी बेल्ट में क्लीन स्वीप किया. बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और झारखंड जैसे कई राज्यों में उसने कुल लोकसभा सीटों में से 94% से अधिक जीतीं। इस तरह कुल 210 सीटों में 198 सीटें भाजपा ने जीता। इस बार भी भाजपा को कम से कम वही 94% स्ट्राइक रेट बनाए रखना होगा।  

प्रमुख राज्यों में NDA की स्थिति
भाजपा ने उत्तरी क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को ध्वस्त कर दिया लेकिन दक्षिणी राज्यों में उसका प्रदर्शन असंतोषजनक रहा. उत्तर प्रदेश में भी पार्टी 80 में से 16 सीटें हार गई. इस बार, उसे इन अंतरों को पाटना होगा और देश के सबसे बड़े राज्य से और भी अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखना होगा. इन 285 सीटों में से पार्टी ने 40 फीसदी के स्ट्राइक रेट से 114 सीटें हासिल कीं. पार्टी को इस बार स्ट्राइक रेट 57 फीसदी तक बढ़ाना होगा यानी 285 में से 161 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी.

देखें / सुनें-  ‘मोदी है, तो मुमकिन है’ के नारों से गूंजा भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन... 
-
भारत मंडपम, प्रगति मैदान (नई दिल्ली) में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिन (17 फरवरी 2024) बोलते हुए योगी आदित्यनाथमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  
-
-
 
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
2014 से पहले लोग हमारा उपहास करते थे, कहते थे कि साहब तो आप पूरी सरकार बनाएंगे, वो सोचते थे कि ये संभव नहीं है। लेकिन 2014 के बाद हमारी सरकार बनी और 2019 में फिर से हमारी सरकार बनी। -जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा 
-
Addressed the @BJP4India National Office Bearers. Complimented every Party Karyakarta for their exceptional efforts to serve people. Discussed ways to deepen our Party's grassroots level connect across all sections of society. Over the last decade, BJP has made a mark as a party of development and good governance. Our schemes, initiatives and reforms have transformed several lives. -Narendra Modi, Prime Minister  
-
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन की एक झलक -नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाई-वे मंत्री 
-

भारत तुझे प्रणाम ! -देवेंद्र फडणवीस, 
उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र 
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण कर दो दिवसीय "राष्ट्रीय अधिवेशन" का शुभारंभ किया। -ब्रजेश पाठक, 
उप मुख्यमंत्री, उप्र 
---
संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो -अरुण साओ, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़  
-----
During seven decades of the history of Bharatiya Jana Sangh, and Bharatiya Janata Party, we have seen every period.
We have seen the period of struggle, we have seen the period of neglect, we have seen the Emergency and also the periods of winning and losing in elections.
But we are glad to note that the last decade under the leadership of Prime Minister Shri
Narendra Modi has been full of achievements. -Shaina Chudasama Munot, Spokesperson-BJP
-
-----
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र व "हेल्प-लाइन" सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में इस वर्ष भी "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" को या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करें। अपना सहयोग देकर निःसंकोच पूंछे- कि आपके कहाँ कहाँ उपयोग हुआ ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें- 
माघ गुप्त नवरात्रि (आज रविवार 18 फरवरी समापन) 
गृहस्थों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण, राशि अनुसार करें उपाय 
http://www.dharmnagari.com/2024/02/Gupt-Navaratri-Rashi-anusar-kare-Upay-10-Mahavidya-ki-sadhna-kisane-bataya-Siddhi-kaal-hai-Gupt-Navratri.html

#UAE में पश्चिम एशिया के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन
पढ़ें/ देखें-
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal

अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
----------------------------------------------



No comments