#Budget2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट प्रस्तुत किया, जाने विशेष क्या ?



नई दिल्ली ब्यूरो / 
(धर्म नगरी / DN News)  
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए उन्‍होंने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले दस वर्षों में सकारात्मक बदलाव की साक्षी रही है और देश के लोग आशा और विश्‍वास के साथ भविष्‍य की ओर देख रहे हैं।

अंतिरम बजट संक्षिप्त में- 
➤ Income tax स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं
➤ नई टैक्स नीति में 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
✔ 10 साल में डायरेक्ट टैक्स 3 गुना बढ़ा  
✔ देश में टैक्स देने वाले ढाई गुना बढ़ें
➤ कॉरपोरेट टैक्स 22% कम किया
➤ तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगे
➤ आयकर दाताओ को नई राहत नही
➤ राज्यों को 75 हजार करोड़ का ऋण
➤ जनसंख्या पर एक कमेटी का गठन होगा
➤ एक करोड़ घरों को सौर उर्जा से मिलेगी मुफ्त बिजली
➤ PM गति शक्ति के तहत रेलवे के 3 कॉरिडोर बनेंगे, जिससे लागत कम होगी, सामान की आवाजाही सुगम होगी
➤ 2024-25 में 47.66 लाख करोड़ रु के कुल व्यय का अनुमान
➤ राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान FDI (फर्स्ट डेवलप इंडिया) पर जोर दिया जाएगा, राज्यों की सुधार योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रु का प्रावधान, जो 50 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण होगा
➤ मध्यमवर्ग को आवास के लिए योजना बनेगी, जिससे किराए के घर, बस्ती, अनियमित घरों में रहने वालों के पास नया घर खरीदने या बनाने का अवसर रहेगा
➤ कोविड के बावजूद PM आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाया गया, अब अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे।
➤  2047 तक विकसित भारत बनाएंगे। 

अंतरिम बजट एक दृष्टि में-
➯ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर दरों में कोई बदलाव नहीं।
➯ सॉवरेन वेल्थ फंड और पेंशन फंड के निवेश पर तथा स्‍टार्ट-अप को कुछ कर लाभ 31 मार्च 2025 तक बढ़ाये गये।
➯ वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान।
➯ बुनियादी ढांचे के विकास में पूंजीगत व्यय 11.1 % बढ़ाकर 11 लाख, 11,111 करोड़ रु किया जाएगा।
➯ सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए टीकाकरण को केन्‍द्र सरकार प्रोत्‍साहित करेगी।
➯ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अगले पांच वर्षों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों के निर्माण की घोषणा।
➯ नैनो-डीएपी का प्रयोग सभी कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विस्‍तारित किये जाने की घोषणा।
➯ सरकार पांच एकीकृत एक्वा पार्क स्थापित करेगी।
➯ आत्मनिर्भरता में तेजी लाने रक्षा उद्देश्यों के लिए डीप-टेक प्रौद्योगिकियों को मजबूत करने के लिए नई योजना की शुरूआत होगी।
➯ बजट में तीन प्रमुख आर्थिक रेल-गलियारा कार्यक्रमों की घोषणा।
➯ सरकार 11 करोड़ 80 लाख सीमांत और छोटे किसानों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहय़ोग उपलब्ध कराएगी।
➯ 3,000 नए ITI से एक करोड़ 40 लाख युवाओं को कौशल भारत अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।
➯ पिछले दस वर्षों में 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIMS और 390 विश्वविद्यालय बनाए गए।
➯ PM मुद्रा योजना के अंतर्गत 43 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए।
➯ महिला उद्यमियों को तीस करोड़ मुद्रा योजना ऋण उपलब्ध कराए गए।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के बाद संसद के दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट को समावेशी और नवाचारी बताते हुए कहा- "यह बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का दर्पण है। अनुसंधान और नवाचार के लिए एक लाख करोड रु के कोष की घोषणा की गई है। यह बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने की आधारशिला को मजबूत करने की गारंटी देता है। उन्होंने कहा- इस बजट में फिस्कल डेफिसिट को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 11 लाख 11 हजार एक सौ 11 करोड रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है। अर्थशास्त्रियों की भाषा में कहें तो एक प्रकार से स्वीट स्पॉट है इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।"
-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- 
वंदे भारत मानकों को बढ़ाने के लिए 40,000 सामान्य रेल डिब्बों को परिवर्तित किया जाएगा 40,000 normal rail bogies to be converted to Vande Bharat standards to enhance- 🚄 Passenger safety 🚄 Passenger convenience 🚄 Passenger comfort 
भीड़भाड़ कम करने और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए अमृत चतुर्भुज कॉरिडोर (उच्च यातायात घनत्व मार्ग) के विकास पर ध्यान देंगे। Focus on the development of Amrit Chaturbhuj Corridors (High Traffic Density routes) to reduce congestion and enhance passenger convenience.
-
2023-24 में 70 हजार करोड़ की आय का अनुमान
बीते बजट 2022-23 में रेलवे ने अपने आय-व्यय का ब्यौरा भी उपलब्ध कराया था। इसने 2023-24 बजट में यात्रियों से 70 हजार करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान लगाया था, जबकि पिछले बजट सत्र में 64 हजार करोड़ था। मॉल ढुलाई से वित्त वर्ष 2023-24 में 1.79 लाख करोड़ रुपए की कमाई होने का अनुमान था, जो 2022-23 बजट में 1.65 लाख करोड़ था।

No comments