पाकिस्तान में आम चुनाव की वोटिंग जारी, देश में मोबाइल सर्विस सस्पेंड, बार्डर सील, मतदान केंद्र पर गोलीबारी में...


...एक पुलिसकर्मी की मौत
- कुल 90,675 पोलिंग स्टेशन और 2,76,402 मतदान केंद्र 
- नेशनल असेंबली सीटों के लिए कुल 5121 प्रत्याशियों, जिनमे 312 महिला व दो ट्रांस-जेंडर भी
- चुनावी हिंसा की आशंका, 6.50 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
- हॉस्पिटल हाई अलर्ट पर, डॉक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द  
- पाकिस्तान की आवाम चुनेगी नई सरकार
नई दिल्ली ब्यूरो 
(धर्म नगरी / 
DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु

पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली एवं चार प्रांतीय विधानसभाओं की 336 सीटों के लिए आज (8 फरवरी) को मतदान हो रहे है। पाकिस्तान में कुल 90,675 पोलिंग स्टेशन हैं, जिन पर 2,76,402 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान में चुनावी हिंसा की आशंका को देखते हुए  6.50 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात करने के साथ देश में मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है।  

पाकिस्तान के लिए यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ये चुनाव ऐसे समय हो रहा है, जब देश राजनीतिक और आर्थिक जैसे कई बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में जारी चुनावी मतदान प्रक्रिया पर 100 विदेशी पर्यवेक्षक नजर रख रहे हैं। 90,600 से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग होगी। 12.5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।

शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक मतदान   
नेशनल और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं वोट डालेंगे।  पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्रालय ने आम चुनावों के दौरान नजर रखने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। 

उल्लेखनीय है, आम चुनाव हेतु मंगलवार रात को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। चुनाव में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की उम्मीद है। इमरान खान के जेल में होने के कारण और चुनाव चिन्ह पर विवाद के बीच शरीफ पूरी तरह से फायदे में हैं। पीपीपी के बिलावल भुट्टो का पंजाब में ज्यादा प्रभाव नहीं है। अगर नवाज शरीफ जीते, तो वह चौथी बार पीएम बनेंगे। पिछला चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बहुमत सीटें मिली और केंद्र में इमरान खान के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

----------------------------------------------
धर्म नगरी व DN News, राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु NRI इंवेस्टर चाहिए। स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि भी चाहिए, जो पार्ट टाइम स्वतंत्र रूप से अपने जिले में काम करना चाहें। -प्रबंध संपादक 6261868110. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप करें     
Urgently Require- We require "NRI Investor" / Saint or Hindu (as the patron) for "Maha Kumbh-2025 project" & the extenion of "Dharm Nagari" / DN News & expansion of nationalist-contemporary magazine. Interested may please call us +91-6261868110 or 8109107075-whats app (to know details, before the investment). Our publication, entire nationalist & spiritual activities are based on "No loss-No Profit" basis.     
----------------------------------------------

अशांत बलूचिस्तान में अतिरिक्त सतर्कता
पाकिस्तान चुनाव आयोग (PCP) के अनुसार, आम चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अशांत बलूचिस्तान में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नेशनल असेंबली और विधानसभाओं के लिए दो-दो ट्रांस-जेंडर प्रत्याशी हैं। 

नेशनल असेंबली सीटों के लिए 5121 प्रत्याशियों हैं। कुल 12,85,85,760 पंजीकृत मतदाता वोट देने के पात्र हैं। इनमें 4,807 पुरुष, 312 महिला एवं दो ट्रांस-जेंडर प्रत्याशी हैं। वहीं, चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांस-जेंडर शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदन सुल्तान रजा ने बताया कि देश में 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक व विदेशी पत्रकार चुनाव कवर करने आए हैं।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
----------------------------------------------

हाई अलर्ट पर अस्पताल, 6.50 लाख जवान तैनात  
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतों के चुनाव के लिए 6.50 लाख सुरक्षाकर्मी तैनाती किए हैं।  बलूचिस्तान पंजगुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (SSP) अब्दुल्ला जहरी ने कहा, आतंकी चुनाव प्रत्याशियों को इसलिए निशाना बना रहे हैं, ताकि लोग मतदान केंद्रों तक न पहुंचें। इसे लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। 
पाकिस्तान के अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने 7 से 9 फरवरी तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियमन और समन्वय मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

हिंसक घटनाओं के डर में मतदान कम रहने का अंदेशा
पाकिस्तान की अनेक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव को केवल सेना की पसंद के लोगों को चुनने का माध्यम बताया है। जनता इसे नाटक बता रही है। वहीं, शहरी इलाकों के ज्यादातर वोटरों का मानना है, कि दूर-दराज में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहा है। पाकिस्तान में तमाम सशस्त्र समूह सक्रिय हैं, जो विशेषरूप से खैबर पख्तूनख्वाह और बलोचिस्तान जैसे प्रदेशों में हिंसक घटनाओं के डर में मतदान कम रहने की आशंका है।

चुनाव की जानकारी के लिए पोर्टल  
देश में तमाम चुनौतियों के बीच 26 करोड़ बैलेट पेपरों का वितरण पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग और पाकिस्तान की अंतरिम सरकार के अनुसार, पूरे चुनावी ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया पूरी कराने का आदेश दिया गया है। सरकार ने चेतावनी दी है, कि अगर वे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चुनाव की जानकारी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिससे हर जगह चुनाव की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी।
 
---------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार आप शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं। हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक महेश द्विवेदी"धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
 --
इसे भी पढ़ें / देखें-
गुलामी-दहेज से लेकर लिव-इन संबंध तक, कानूनी विशेषज्ञों की राय, सुप्रीम कोर्ट की UCC के पक्ष में टिप्पणी
 ☟
http://www.dharmnagari.com/2024/02/Uniform-Civil-Code-bill-in-Uttarakhand-Recommendations-and-Changes.html

#Budget2024 : यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट
http://www.dharmnagari.com/2024/02/UP-ke-Etihas-ka-sabse-bada-Budget-prastut-kar-rahe-FM-Suresh-Khanna.html

No comments