"कश्मीर घाटी में ऐसा विकास होगा कि लोग स्विट्ज़रलैंड जाना भूल जाएंगे", PM मोदी ने कहा,


'370 की दीवार हटाकर जम्मू-कश्मीर को विकास से जोड़ा'
- कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
- भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया
- PM ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रु से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की
- जम्मू से PM ने देशभर में 13,500 करोड़ रु की परियोजनाओं का शुभारंभ या शिलान्यास भी किया
- फारूक अब्दुल्ला बोले- 'आप हैं तो ये मुमकिन है...'

(धर्म नगरी / DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु 

अनुच्छेद-370 को निरस्त करना जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा है और उनकी सरकार घाटी को एक ऐसे पर्यटन स्थल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है जो स्विट्जरलैंड को टक्कर दे सके. ये बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (20 फरवरी) जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक विशाल सभा को डोगरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कही। उन्होंने संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन हरी झंडी दिखाई. यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है। इस ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

अपने 30 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने हिंसा और अलगाववाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के उथल-पुथल भरे अतीत को याद किया। उल्लेखनीय है, अगस्त 2019 में अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू क्षेत्र का यह पीएम मोदी का दूसरा दौरा था। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2022 में सांबा जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था। जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक और देश के अन्य हिस्सों के लिए 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। 

----------------------------------------------
Require- "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। -प्रबंध संपादक 6261868110. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप करें  
----------------------------------------------

सौहार्दपूर्ण एवं समृद्ध जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रहे मौजूदा बदलाव की सराहना करते हुए इसका श्रेय संतुलित विकास पहलों को दिया। बारिश के बावजूद हजारों स्थानीय लोगों ने रैली में भाग लिया।क्षेत्र के युवाओं की नई भावना की सराहना की और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में बदलावों को रेखांकित किया तथा खाड़ी देशों से निवेश के संबंध में अपनी उम्मीदें भी साझा की। श्रीनगर में जी20 सम्मेलन के आयोजन के बाद क्षेत्र में जी20 के आयोजन के बाद खाड़ी के देशों में जम्मू-कश्मीर में निवेश को लेकर आई ‘सकारात्मकता’ को बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- पूरी दुनिया यहां की सुंदरता, परंपरा और संस्कृति से बहुत प्रभावित हुई है..इस पूर्ववर्ती राज्य को लेकर बढ़ती वैश्विक रुचि का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटन में वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया। 
देखें- 

पीएम ने ये भी कहा-
जम्मू-कश्मीर को ‘परिवारवाद’ की राजनीति से मुक्ति मिल रही है और यह पूर्ववर्ती प्रदेश आज विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है

- एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव… ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है

- हमने जम्मू कश्मीर के विकसित होने का संकल्प लिया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम इसको और विकसित बनाएंगे तथा अगले कुछ साल में आपके सभी सपनों को पूरा करेंगे… हम कश्मीर में ऐसी अवसंरचना तैयार करेंगे कि लोग स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे”

- आज जब दुनिया, जम्मू-कश्मीर में जी20 का आयोजन होते देखती है तो इसकी गूंज बहुत दूर तक पहुंचती है. पूरी दुनिया यहां की सुंदरता, परंपरा, संस्कृति और आप सभी के स्वागत से बहुत प्रभावित हुई है. आज हर कोई जम्मू-कश्मीर आने के लिए तत्पर है

- पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए, जो एक रिकॉर्ड है। अमरनाथ जी और श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा हो गई है

----------------------------------------------
सूचना केंद्र व "हेल्प-लाइन" सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में इस वर्ष भी "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करें। सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

- जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 को पूर्ववर्ती राज्य के विकास की राह में सबसे बड़ी दीवार करार दिया, जिसे भाजपा ने गिरा दिया है। इसे समाप्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर ने सभी इलाकों और सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास देखा है। 
सुनें- 

-सरकार पहली बार जम्मू-कश्मीर में लोगों के दरवाजे पर पहुंची है. उन्होंने कहा, “यह मोदी का गारंटी है और यह जारी रहेगा

- जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है और परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा, जनता के हितों की चिंता नहीं की

- “परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं. जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं”

परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती। सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे. मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है

----------------------------------------------
पढ़ें / देखें / सुनें-
UAE में पश्चिम एशिया के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन
http://www.dharmnagari.com/2024/02/UAE-Biggest-temple-in-West-Asia--1st-temple-in-Muslim-country.html

Require- "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार  तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन एवं ✔ प्रयागराज महाकुंभ-2025 के हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। -प्रबंध संपादक 6261868110. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप। विस्तृत जानकारी एवं संरक्षक / इन्वेस्टर को मिलने वाले रिटर्न (लाभ / देशव्यापी यश एवं विदेशों में ख्याति) को विस्तार से बताएंगे -संपादक महेश द्विवेदी   

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
 

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------

- ‘विकसित जम्मू-कश्मीर’ का संकल्प लिया है। विकसित भारत का मतलब है विकसित जम्मू-कश्मीर। “मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे. 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा

- भारत के संविधान में जिस सामाजिक न्याय का भरोसा दिया गया है, वह भरोसा पहली बार जम्मू-कश्मीर के सामान्य जन को भी मिला है.

- हमारे शरणार्थी परिवार हों, वाल्मीकि समुदाय हो, सफाई कर्मचारी हों, उनको लोकतांत्रिक हक मिला है. अब जम्मू-कश्मीर का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने का एहसास हुआ है। 

कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का शुभारंभ 
प्रधानमंत्री मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर को कई योजनाओं उपहार में दी। उन्होंने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई, इस कदम की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई। 

पीएम ने श्रीनगर से संगलदान तक डाउन दिशा में और संगलदान से श्रीनगर तक अप दिशा में इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है। इस ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार और उनकी तारीफों के पुल बांधे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...हमें इसकी जरूरत थी। यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा कदम है जो आज उठाया गया है। मैं इसके लिए रेल मंत्रालय और पीएम मोदी को बधाई देता हूं..."

अब्दुल्ला ने कहा- "रेल को जोड़ने से सड़क सेवा के कारण होने वाली कई समस्याओं का समाधान हो जाता है, यह वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन और आपूर्ति में भी मदद करता है। मुझे उम्मीद है कि यह सेवा हमारे लोगों के लिए प्रगति लाएगी। हमें उम्मीद थी कि यह सेवा 2007 में ही शुरू हो जाएगी लेकिन पहाड़ी इलाके के कारण कई कठिनाइयां थीं। अब यह सेवा शुरू होगी, इसकी खुशी है।"

No comments