मौनी अमावस्या पर चलेंगी "मेला स्पेशल ट्रेन", 2800 रोडवेज बसें, जाने अन्य सुविधा एवं जानकारी


रंगों से पहचाने प्रवेश द्वार  

प्रयागराज ब्यूरो
(धर्म नगरी / 
DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु 

माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या को लेकर गुरुवार (8 फरवरी) से शनिवार (10 फरवरी) तक 29 जोड़ी "मेला स्पेशल ट्रेन" के साथ 2800 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। ट्रेनों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे (NCR), उत्तर रेलवे (NE) व पूर्वोत्तर रेलवे (NER) करेगा। वहीं, बसों का संचालन सिविल लाइंस, जीरो राडे, लीडर रोड बस अड्डे से होगा। भीड़ बढ़ने पर अस्थायी बस अड्डे से बसें चलेंगी।

प्रयागराज जंक्शन पर एक साथ 10 हजार श्रद्धालुओ के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। चार आश्रय-स्थल में पूछताछ काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश और शौचालय बनाए गए हैं।  

मौनी अमावस्या पर व्यवस्था : एक दृष्टि में- 
- 4 यात्री आश्रय स्थल
- 2500 यात्री एक आश्रय स्थल में रह सकते हैं।
- 10000 यात्रियों के जंक्शन पर रुकने का इंतजाम
- 29 मेला विशेष ट्रेन चलेंगी, 20 ट्रेनें रिजर्व होंगी
- 2.5 करोड़ यात्रियों के मौनी अमावस्या पर आने की संभावना
- 210 कामर्शियल स्टाफ तैनात होगा
- 450 आरपीएफ कर्मी तैनात होंगे
- 08 टिकट काउंटर, आठ एटीवीएम मशीनें लीडर रोड पर होंगी

----------------------------------------------
धर्म नगरी सूचना केंद्र व "हेल्प-लाइन" सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में इस वर्ष भी "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" को या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करें। अपना सहयोग देकर निःसंकोच पूंछे- कि आपके कहाँ कहाँ उपयोग हुआ ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

बंद रहेगा प्रवेश
आठ फरवरी रात 12 बजे से 10 फरवरी रात्रि 12 बजे तक सिविल लाइंस की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश बंद रहेगा।
प्रयागराज संगम स्टेशन, दारागंज रेलवे स्टेशन भी बंद रहेगा।

ट्रेन का रूट : कहां से मिलेगी ट्रेन
- नैनी व प्रयागराज जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मीरजापुर, चुनार की ओर।

- प्रयागराज जंक्शन - कानपुर, भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर की ओर।

-प्रयागराज जंक्शन, नैनी व छिवकी स्टेशन- जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर।

- प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन - फूलपुर, भदोही, लालगंज, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, अयोध्या धाम की ओर।

- रामबाग व झूंसी स्टेशन -ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर।
-----

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि भी चाहिए, जो पार्ट टाइम स्वतंत्र रूप से अपने जिले में काम करना चाहें। -प्रबंध संपादक 6261868110. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप करें     
----------------------------------------------

आश्रय स्थल व प्रवेश द्वार (-रंग)- 
लाल- लखनऊ व वाराणसी की ओर जाने वाले यात्री रुकेंगे

नीला- मीरजापुर, विंध्याचल, व पीडीडीयू की ओर

पीला- मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर

हरा- फतेहपुर व कानपुर की ओर
 
🌑 प्वाइंटर
- सफेद रंग के प्रवेश द्वार से आरक्षित टिकट वाले यात्री जंक्शन पर प्रवेश करेंगे।
-प्रमुख स्नान पर्व पर प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से (सिटी साइड से) प्रवेश मिलेगा।
-प्रयागराज जंक्शन "मेला कंट्रोल रूम" लीडर रोड पर बनाया गया है। 

विशेष ट्रेनों की समय-सारिणी  
-05109 बनारास प्रयागराज मेला स्पेशल 8 फरवरी बनारस से रात 10:30 बजे चलेगी, रात में दो बजे रामबाग पहुंचेगी।

- 05110 बनारस-प्रयागराज मेला स्पेशल नौ फरवरी को सुबह 9.25 बजे रामबाग से रवाना होगी। एक बजे बनारस पहुंच जाएगी।

- 05111/05112 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन बनारस से नौ फरवरी को बनारस से सुबह आठ बजे चलेगी। सुबह साढ़े 11 बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी में रामबाग से शाम 5.10 बजे चलेगी, रात पौने नौ बजे बनारस पहुंचेगी।

- 05113-05114 प्रयागराज-भटनी मेला विशेष आठ फरवरी को भटनी से रात पौने नौ बजे चलेगी और अगले दिन भोर में 3.20 बजे रामबाग पहुंचेगी । वापसी में नौ फरवरी को रामबाग से दोपहर पौने एक बजे चलेगी, रात पौने आठ बजे भटनी पहुंचेगी।

-05116- 05116 गोरखपुर-रामबाग विशेष ट्रेन आठ फरवरी को गोरखपुर से शाम चार बजे चलेगी, रात 11.50 बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी में रामबाग से नौ फरवरी को रात आठ बजे चलेगी, अगले दिन भोर में 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष रात आठ बजे रवाना होगी और भोर में 5.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। चारों विशेष ट्रेन अपने मार्ग के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहरेंगी।

बसें कहां से मिलेंगी 
झूंसी बस अड्डा- गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग।

सिविल लाइंस पत्थर गिरजा- रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल मार्ग ।

नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहा- बांदा-चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर- शक्तिनगर मार्ग ।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal

अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
----------------------------------------------

उत्तराखंड में UCC बिल : गुलामी-दहेज से लेकर लिव-इन संबंध तक,
कानून के विशेषज्ञों की राय, सुप्रीम कोर्ट की UCC के पक्ष में टिप्पणी
http://www.dharmnagari.com/2024/02/Uniform-Civil-Code-bill-in-Uttarakhand-Recommendations-and-Changes.html

No comments