अमर्यादित होती महिला नेत्रिया, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ेंगी मुश्किलें, कंगना रनौत पर...


...की थी अभद्र टिप्पणी, BJP दर्ज करवाएगी FIR !
- 'लोग आहत हैं', कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर कंगना रनौत क्या कुछ बोलीं
- राजनीतिक दलों व उनके समर्थकों को सोशल मीडिया ने दे दिया असीमित मैदान
धर्म नगरी / DN News    
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता व अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
-राजेशपाठक 

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के अभद्र टिप्पणी इसका ताजा उदाहरण है, कि राजनीति में शालीनता के स्तर कैसे पार किए जा रहे हैं, उदाहरण है कि व्यक्ति और विचारधारा के विरोध किस सीमा तक व्यक्तिगत और सीमाहीन हो चुके हैं। नेताओं एवं श्रीनेत्र जैसी नेत्रियों के विवादित एवं अमर्यादित बयानों को सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रसार होता, जिससे विवाद भी बढ़ता हैं। फिर समर्थक-विरोधियों के आरोप-प्रत्यारोप मूल प्रश्न से हटकर मर्यादाहीन टिप्पणियों पर चली जाती है।

अब जब मामले ने तूल पकड़ लिया, तब सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट डिलीट कर दी और सफाई में अपने सोशल मीडिया खाते के किसी और द्वारा इस्तेमाल होने की बात करने लगी, लेकिन समर्थकों द्वारा उनके बचाव में जो तर्क दिए जा रहे हैं, वे आश्चर्य करने वाले ही हैं। अतीत के उदाहरणों से श्रीनेत की टिप्पणी का बचाव करने वाले क्या नहीं जानते, कि दो गलत से एक सही सिद्ध नहीं होती, बल्कि इससे गलती करने वालों की मानसिकता का ही पता चलता है। वहीं, टिप्पणी उनकी पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया कहीं अधिक संतुलित और संयमित रही।

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत अपनी राजनीतिक विचारधारा के चलते लंबे समय से विरोधियों के निशाने पर रही हैं। कुछ वर्ष पहले जब मुंबई में उनके दफ्तर के एक हिस्से को अवैध बताते हुए बीएमसी ने गिरा दिया था, तब भी तत्कालीन सरकार के नेताओं और राजनीतिक विरोधियों ने उनके बारे में काफी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। खिल्ली उड़ाने का यह सिलसिला नया नहीं है। देश की राजनीति में महिलाओं पर शर्मनाक टिप्पणी करने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। राजनीतिक विरोध करते-करते अचानक व्यक्तिगत कुंठाएं सार्वजनिक तौर पर सामने आ जाती हैं। हेमा मालिनी, जयाप्रदा से लेकर लंबी सूची है, जिन्होंने इन टिप्पणियों को झेला है। अब तो, सोशल मीडिया में कमेंट, तर्क करने वालों र ट्रोल में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। बावजूद इसके, कम से कम जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से तो यह आशा रहती है, कि वे सार्वजनिक विमर्श का स्तर ऊपर उठाएं, न कि मर्यादाहीन बातों को हवा दें। 

यहाँ मामला केवल महिलाओं को लेकर मर्यादपूर्ण आचरण का ही नहीं, एक महिला द्वारा दूसरी महिला की सार्वजनिक रूप घटिया और स्तरहीन के साथ सार्वजनिक जीवन की सामान्य मर्यादा को लांघने का भी है।  

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
----------------------------------------------

कंगना रनौत ने क्या कहा ?
कंगना रनौत ने अपने खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कहा, कि कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान से लोग नाराज हैं। टिप्पणी को लेकर उन्होंने मंगलवार (26 मार्च, 2024) को कहा- कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी से वो और मंडी के लोग आहत हैं। रनौत ने आगे कहा- उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है। हम पार्टी के अनुसार चलेंगे। मैने चुनाव लडने की बात पहले ही कर दिया है। 

इससे पहले भी उन्होंने मामले को लेकर कहा था-  'प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने सभी प्रकार की भूमिका निभाई है. क्वीन में एक भोली भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।'' कंगना ने आगे कहा था- "हमें अपनी बेटियों को किसी भी तरह के पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला गरिमा की हकदार है।"

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई  
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की गई। इसको लेकर विवाद हुआ, तो श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। पोस्ट से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा होने के बाद श्रीनेत ने कहा इसकी रिपोर्ट की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- "मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टा) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने एक बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसे हटा दिया गया है। जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी... मुझे अभी पता चला है कि मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए एक पैरोडी अकाउंट ट्विटर पर चलाया जा रहा है, जिससे पूरी शरारत शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट की जा रही है।''
 
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ेंगी मुश्किलें !
कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम मंडी के सराज से भाजपा विधायक जयराम ठाकुर ने कहा- कुछ ऐसे लोगों ने इस संदर्भ में भद्दी टिप्पणिया की हैं। भाजपा कानूनी तौर पर इस मामले को एग्जामिन कर रही है और मामला दर्ज करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 

सुप्रिया की टिप्पणी पर जयराम ने आगे कहा- भद्दी टिप्पणी पर उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन इतना काफी नहीं है। यह कांग्रेस की पार्टी की आदत बन चुकी है. इस प्रकार से महिलाओं का अपमान करना, बार-बार इस प्रकार की बातें कहना… मैं समझता हूं कि उनकी इस आदत को ठीक करने की जरूरत है. पूरा हिमाचल और पूरा मंडी इस वक्त आक्रोश और रोष में है. निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा. मंडी ही नहीं दूसरे स्थानों पर भी कांग्रेस को खामियाजा भगुतना पड़ेगा। 

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें- 
BJP के 103 बड़बोले और अलोकप्रिय सांसदों के टिकट काटे 
अब तक 405 प्रत्याशी उतारे, जिनमें 10 मंत्रियों नहीं दिया टिकट     
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-2024-BJP-crosses-more-than-100-High-profile--Unpopular-MPs-tickets.html
----------------------------------------------

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री के दिया कुमारी 
@KumariDiya ने "X" पर ट्वीट किया-
The statement given by the Congress party's national spokesperson about the BJP's Lok Sabha candidate and prominent actress, Kangana Ranaut, shows the mentality of the Congress party towards women.
This is an insult not just to one woman, but to the entire community of women. The leadership of the Congress party should apologize and expel her. 'Nari Shakti', the collective strength of women, and the citizens of the country, will deliver a resolute response to the Congress by once again rejecting it in the forthcoming Lok Sabha elections.

उक्त ट्वीट के उत्तर में रनौत ने (5:35 PM · Mar 25, 2024) लिखा-
Dear Supriya ji 
In the last 20 years of my career as an artist I have played all kinds of women. From a naive girl in Queen to a seductive spy in Dhaakad, from a goddess in Manikarnika to a demon in Chandramukhi, from a prostitute in Rajjo to a revolutionary leader in Thalaivii. We must free our daughters from the shackles of prejudices, we must rise above the curiosity about their body parts and above all we must refrain from using sex workers challenging lives or circumstances as some kind of abuse or slur… every woman deserves her dignity…
इसके साथ ही कंगना ने सुप्रिया श्रीनेत्र के इस ट्वीट को भी अटैच किया- 
इतना सब होने पर आज भारतीय भी कहाँ चुप रहने वाले ?लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया "X" पर निकाली...
What else can you expect from a party whose Shehzadi Priyanka Gandhi tells the ex-husband of Aditi Singh, the MLA of Rae Bareilly, to assassinate her character if he wants Congress party ticket?🤨🤨
What can you expect from a party who keeps attacking Smritiji in the vilest possible manner just because she had the guts to contest against their Shehzada ? 🤨🤨 -@pallavict
-
अदिति जी के बारे में जो बोला और अब कंगना जी के बारे में को बोला। इस से इनकी मानसिकता का पता चलता है। चलो ये तो राजनीति वाले हैं पर मृनाल पांडे जी आपके भद्दे बयान से तो आपके मन की गंदगी नजर आती है। शायद आपके भी बेटी होगी घर में। -@Rajiv_eklavya
-
This is how Papu @RahulGandhi  runs his so called "PYAR KI DUKAN" -@MeenakshiK56039
----------------------------------------------

----------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
चैत्र मास : हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ, चैत्र में रखें ये सावधानियाँ, कर सकते हैं ये उपाय, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी से...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Chaitra-month-2024-Festivals--Rang-panchami-Navratri-Ram-Navmi-Ekadashi-tyohar-list.html

महाकालेश्वर गर्भगृह में आग, CM उज्जैन पहुचे और बोले- सब नियंत्रण में है, आगे कहा "...एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है"
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Mahakal-temple-fire-in-Garbhgrih-13-people-including-priest-burnt-6-refer-to-Indore.html

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...


No comments