धारा-361 में केवल राष्ट्रपति व राज्यों के गवर्नर को है गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन, पहले सत्‍येंद्र फिर सिसोदिया अब केजरीवाल, केवल...


राष्ट्रपति व राज्यों के गवर्नर को गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन है
- सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं 
दिल्ली ब्यूरो (धर्म नगरी /
DN News)

(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

पहले आम आदमी पार्टी AAP के सत्‍येंद्र जैन, फिर मनीष सिसोदिया, अब अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार हो गए। आरोपों की झड़ी लगाकर, भ्रष्टाचार को खत्म करने और भ्रष्टाचारी नेताओं के खिलाफ जांचें बैठकर जेल भेजने के मुख्य मुद्दे को लेकर अन्ना के सहारे 2013 में AAP राजनीति में आई। जबकि उसी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल  जब स्वयं प्रवर्तन निदेशालय EC द्वारा 9-9 बार सम्मन भेजने के बाद जब कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुए, तब बीती रात (21 मार्च) को उनकी गिरफ़्तारी हो गई।  
  
बात-बात में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और भाजपा पर आरोप लगाने वाले AAP नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी होने के बाद, ये आरोप लगा दिया-  पहली बार कोई सिटिंग सीएम षड्यंत्र के अंतर्गत गिरफ़्तार किया गया, पर पार्टी एवं उसके नेता ये नहीं जानते, कि संविधान की धारा-361 में केवल राष्ट्रपति व राज्यों के गवर्नर को गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन है, जब तक वह पद पर रहेंगे, उनपर कोई कार्रवाई नही हो सकती। कानून के अनुसार, केवल राष्ट्रपति और राज्यपाल अपने आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में किए गए किसी भी कार्य के लिए किसी भी अदालत के प्रति जवाबदेह नही हैं। 

कानून के विशेषज्ञों के अनुसार, प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट PMLA-2002 कानून में जमानत मिलना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में ये प्रश्न उठना स्वाभाविक है- क्या अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे ? जेल में रहते हुए सरकार चला सकते हैं ?

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप
आप पढ़ / देख / सुन रहे हैं ☟ डाउनलोड कर शेयर करें
----------------------------------------------

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से शराब नीति मामले में जेल में हैं। दोनों लोगों ने राउज एवेन्यू कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पिटीशन फाइल की, लेकिन इन्हें कोई राहत नहीं मिली। AAP नेताओं की गिरफ़्तारी, दिल्ली घोटाले के जाँच क्रम, प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा केजरीवाल को नौ बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद कोर्ट में पूंछताछ के लिए नहीं पहुंचे। हर बार केजरीवाल एवं AAP नेता कोई न कोई बहाना बनाते रहे, बयानों एवं प्रेस वार्ताओं के माध्यम से या EC को "गलत सम्मन भेजने" एवं भाजपा पर षड्यंत्र लगाते रहे।  

अब पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करते हुए कानून के जानकर (एडवोकेट्स) मानते है, बेल मिलना बहुत दूर की चीज है। अभी केजरीवाल को कई जांच से गुजरना होगा। अभी तो शराब नीति मामले की जांच हो रही है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के बहुत सारे केस हैं। #Delhi जल बोर्ड का घोटाला भी सामने आया है, अभी कई परेशानियां उनके सामने हैं। वह गिरफ्तारी से बच भी नहीं सकते थे, क्योंकि इनके खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त साक्ष्य थे।

...फिर जेल से चलेगी दिल्ली सरकार ! 
राजनितिक जानकारों के अनुसार, जेल में रहकर सरकार चलाना व्यावहारिक रूप से कठिन है, लेकिन संविधान में ऐसा कोई कानून भी नहीं है, जो मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोक सके। संविधान के अनुसार, किसी मुख्यमंत्री को तभी पद से हटाया जा सकता है, जब उस पर दोष सिद्ध हो जाए। अर्थात किसी मामले में मुख्यमंत्री पर लगे आरोप सत्य साबित होने पर वह अयोग्य हो जाता है और फिर उसको पद छोड़ना पड़ेगा। रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट-1951 में कुछ अपराधों के लिए अयोग्यता के प्रावधान हैं, लेकिन वो तभी हैं, जब पद संभाल रहे व्यक्ति को सजा हुई हो। अगर कोर्ट ने दोषी करार देकर सजा सुना दिया है, तो इस कानून के अंतर्गत वह अयोग्य (disqualify) हो जाता है। 

मुख्यमंत्री के लिए प्रोटेक्शन के लिए कानून  
दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था-  उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा और गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन नहीं है।  हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ उन्होंने कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। ईडी ने 9 बार समन भेजकर केजरीवाल को पेश होने के लिए बुलाया, लेकिन वह पहुंच नहीं रहे थे। उन्होंने हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन मांगी थी, कि अगर वह ईडी के सामने पेश हों, तो उनको गिरफ्तार न किया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी और कहा कि उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा। 
----------------------------------------------

सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
रामलीला मैदान दिल्ली 2013 : भविष्यवाणी अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार
-
This is the matter of Liquor.
Don’t hide behind education.
When the rest of the world was fighting Covid-19, CM of Delhi #ArvindKejriwal was busy making fraud liquor policy to cheat Delhi-@SupriyaShrinate, 2023 -@shashank_ssj
-
प्रत्येक क्रिया की समान एवं विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
For every action, there is an equal and opposite reaction. -@thatmarineguy21
-
#मनीष_के_दोहे
हम दोनों को मिल गया , यथाउचित स्थान।
जाने किस दिन आएंगे,अपने कृपानिधान।। 

राजमहल उनको मिला, मिली  किसी को हूर।
घिसट रहा हूं जेल में, मैं ! बेबस-मजबूर।। -@pradeep14869
-
चोर डकैत आपकी जेब साफ़ करते हैं
राजनीति नहीं -@Lotus2051
-
----

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें- 
होलिका दहन (24 मार्च) तक रहेगा होलाष्टक, इन दिनों शुभ कार्यों पर रोक, परन्तु देव आराधना व मंत्र जप हेतु बहुत शुभ दिन...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Holastak-ke-dino-me-kare-Dev-Aaradhna-Mantra-jaap-Holika-par-kare-ye-upaay.html
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ इन पर लगी रोक, पढ़ें आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है, फिर...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html
-
16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
क्या जीत की हैट्रिक बना इतिहास बनाएंगे मोदी, जानें...

http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

राजनीती में नहीं आएंगे, कांग्रेस से हाथ नहीं मिलेंगे, 

No comments