#LokSabhaElection2024 : मोदी का मिशन 400 पार, विपक्ष पर चुनावी वार ! क्या जीत की हैट्रिक बना इतिहास बनाएंगे मोदी, जानें...

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु   
- लोकतंत्र का पर्व, राष्ट्र का गर्व
- चुनाव की घड़ी आई, सीटों पर शुरू लड़ाई  
- भाजपा बोली 400 पार, विपक्ष बोले साझा वार 
- लोकसभा में SC-ST की कितनी सीटें आरक्षित हैं ? 
(धर्म नगरी / DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु 
-राजेश पाठक 

राजनीति की सारी की सारी अवधारणा है, फिक्शन है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे और काम के साथ-साथ हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद। वहीं, पहली बार कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है। अगर कांग्रेस की स्थिति 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जैसी रहती है, तो कांग्रेस पार्टी के भविष्य का क्या होगा, फिर कितने नेता कांग्रेस बचेंगे, ये 18वीं लोकसभा चुनाव-2024 के मई 2024 में आने वाले परिणाम के बाद पता चलेगा। 

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आज शनिवार को दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तिथियों की भी घोषणा की जाएगी।

दुनिया में सबसे अधिक मतदाताओं वाला देश भारत बन गया है। संभावना है, 2019 की तरह 2024 का लोकसभा चुनाव भी 7 चरणों में होगा। पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित पूर्वोत्तर के राज्यों के चुनाव हो सकते है। वहीं दिल्ली में इस बार तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकता है। 

लोकसभा चुनाव-2024 अनेक बिंदुओं से बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसबार राजग या NDA गठबंधन 400 के पार के लक्ष्य को लेकर चुनावी रणक्षेत्र में उतरने की पूरी तयारी कर चुका है। वहीं, इंडी गठबंधन को अपनी पिछली स्थिति (2019 की) को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की चुनौती है। 2019 की तरह 2024 के चुनावी अखाड़े में भी एक ओर नरेंद्र मोदी हैं, तो दूसरी ओर राहुल गांधी व अन्य हैं। सम्प्रति, सभी राजतिनिक पार्टियां मुख्य रूप से तीन "ए" सूत्र- ऐलान, एलायंस और एलाइनमेंट पर सक्रिय हो गई हैं।  

----------------------------------------------
संबंधित लेख-
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ इन पर लगेगी रोक, आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है, फिर...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
----------------------------------------------

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव-2024 में इतिहास बन जाएगा, अगर नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार जीत की हैट्रिक बनाती है। फिर नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता होंगे, जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाएंगे। वहीं, परिणाम भाजपा के खिलाफ गए तो भी इतिहास बनेगा। लोकसभा चुनाव-2024 में सीढ़ी टक्कर नरेंद्र मोदी की विपक्ष से होना है। राजनीतिक दृष्टिकोण से इसे NDA बनाम इंडिया गठबंधन का नाम दिया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है, कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 और NDA कुनबे को 400+ सीटें मिलेंगी। NDA के मुकाबले के लिए कांग्रेस, TMC, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, NCP शरद पवार, शिवसेना, DMK, CPI सहित कई पार्टियां एकजुट हुईं हैं। NDA के साथ बिहार में जेडीयू, लोकजनशक्ति पार्टी और हम है, जबकि उत्तर प्रदेश में सुभासपा, आरएलडी और अपना दल (सोनेलाल) के साथ भाजपा ने गठबंधन किया है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सबकी दृष्टि हिंदी भाषी चार बड़े राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड पर टिकी हैं। 

पिछले लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा और NDA ने 95% से अधिक सीटें मिली थीं। इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी भाजपा को बड़ा लाभ हुआ था। कांग्रेस पार्टी के लिए 2024 का चुनाव अस्तित्व की लड़ाई जैसी है। इसके अलावा क्षेत्रीय दलों का भविष्य भी मई में होने वाले चुनाव नतीजों पर टिकी हैं। अभी तक पश्चिम बंगाल में TMC  और पंजाब में AAP दो ऐसी पार्टियां सामने आई हैं, जो अपने-अपने राज्यों में बीजेपी का कड़ा मुकाबला कर रही है। 

महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP  में बंटवारे के बाद विपक्ष की स्थिति कमजोर हो चुकी है। संभावना है, कि 13 मई तक देश में चुनाव के बाद तय हो जाएगा कि सरकार कौन बना रहा है और प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे या नहीं। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, शरद पवार जैसे नेताओं के भाग्य का निर्णय लोकसभा चुनाव-2024 परिणाम से निर्धारित होंगे।

----------------------------------------------
आप पढ़ / देख / सुन रहे हैं ☟ डाउनलोड कर शेयर करें
----------------------------------------------

लोकसभा चुनाव-2024 : एक दृष्टि में
कुल मतदाता- 96.88 करोड़
पुरुष मतदाता- 49.72 करोड़
महिला मतदाता- 47.15 करोड़
18-19 वर्ष के मतदाता- 1.84 करोड़
20-29 वर्ष के मतदाता- 19.74 करोड़

देश की 10 शीर्ष राजनीतिक पार्टियाँ
भाजपा-303
कांग्रेस-52
डीएमके-24
टीएमसी-22
वाईयसआरसीपी-22
शिव सेना-18
जेडीयू-16
बीजेडी-11
बीएसपी-10
टीआरएस-9

लोकसभा-2024 के संभावित प्रमुख चुनाव बिन्दु
मोदी की गारंटी
राम मन्दिर
मोदी का परिवार
परिवारवाद 
फ्री अनाज
माोदी की कूटनीति, सीएए लागू हुआ 
कृषि कानून, अर्थव्यवस्था
भ्रष्टाचार, ईडी-सीबीआई
सशक्त भारत 
जातीय जनणना

लोकसभा-2019 में थे बड़े चुनाव बिन्दु
स्थिर सरकार
सीएए-एनआरसी
सर्जिकल स्ट्राइल
राफेल पर रण 
हिन्दुत्व / मॉब लिंचिंग
परिवारवाद
जातीय जनगणना

कुल सांसद (वर्तमान में)
एनडीए- 334
इंडी गठबंधन- 125
दोनों से अलग- 84
2019 में किसको कितने वोट 
एनडीए- 45'
यूपीए - 27'
अन्य- 28'

वोटरों की बढ़ोत्तरी
कुल वोटर 2019 में 89.6 करोड़
कुल वोटर 2024 में 96.8 करोड़
पुरुष मतदाताओं में बढ़ोत्तरी-
2019 में 46.5 करोड़
2024 में 49.7 करोड़

लोकसभा चुनाव-2024 में
कुल वोटर- लगभग 97 करोड़
सुरक्षाकर्मी लगेंगे- 3 लाख 40 हजार
मतदान केन्द्र- 12 लाख 50 हजार

SC-ST की कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
लोकसभा में वोट के माध्यम से चुनी जानी वाली 543 सीटों में से 131 अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित (Reserve) है। इनमें SC के लिए 84 और ST के लिए 47 सीटें आरक्षित है। इन सीटों पर OBC और सामान्य जाति के प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

No comments