#LokSabhaElection2024 : BJP के 103 बड़बोले और अलोकप्रिय सांसदों के टिकट काटे, अब तक...

405 प्रत्याशी उतारे, जिनमें 10 मंत्रियों नहीं दिया टिकट     
- 2019 के चुनाव में पार्टी ने काटे थे 119 सांसदों के टिकट  
- गुजरात में 2019 चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाले 26 में 14 सीटों पर नए चेहरे 

दिल्ली ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)    
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता व अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आज (26 मार्च) मंगलवार को जारी छठी सूची में तीन और सांसदों का टिकट काट दिया गया। पार्टी ने अब तक 10 मंत्रियों समेत 103 सांसदों को लोकसभा चुनाव-2024 में पुनः लड़ने का अवसर नहीं दिया। आंकड़ों के अनुसार देखें, तो भाजपा ने अब तक लगभग 34% वर्तमान सांसदों के टिकट काटे हैं। अर्थात हर तीन में से एक सांसद को दोबारा टिकट नहीं मिला। दिल्ली में अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो गई, जिसमें सात सांसदों में से इस बार 6 का टिकट काट दिया गया है। केवल मनोज तिवारी ही हैं, जो अपना टिकट बचा पाए हैं।  

भाजपा ने जिन बड़े सांसदों के टिकट काटे हैं उनमें- वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, दर्शना जरदोष, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रताप सिम्हा, वी.के सिंह, अनंत हेगड़े, अश्विनी चौबे, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम सम्मिलित हैं। वहीं, मणिपुर के तीनों सांसदों का टिकट इस बार काटा है। इसका कारण, मणिपुर की वर्तमान स्थिति को बताया जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तीनों सांसदों का टिकट काटने का निर्णय लिया और नए चेहरों पर दांव खेला है। 

पिछले लोकसभा चुनाव-2019 के चुनाव में भाजपा ने 119 सांसदों का टिकट काटा था। अर्थात लगभग करीब 42% सांसदों को दोबारा पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। भाजपा ने यह कदम एंटी इंकम्बेंसी से बचने के लिए उठाया था। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में सर्वाधिक सांसदों पर गाज गिरी है। बीते चुनाव में यहां क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा ने 26 में से 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। दिल्ली में सात में से छह सांसद तो उत्तर प्रदेश में पांचवीं सूची में नौ सांसद टिकट पाने में नाकाम रहे।

भाजपा ने इस बार न केवल अलोकप्रिय बल्कि बड़बोले व बयानों से विवाद खड़ा करने वाले सांसदों से भी पीछा छुड़ाया है। इनमें गोडसे को महान बताने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा, समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने वाले प्रवेश वर्मा, संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के सांसद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने वाले वरुण गांधी जैसे नेता शामिल हैं।

पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में सबसे अधिक सांसदों पर गाज गिरी है। बीते चुनाव में यहां क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा ने 26 में से 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। दिल्ली में सात में से छह सांसद तो उत्तर प्रदेश में पांचवीं सूची में नौ सांसद टिकट पाने में नाकाम रहे। ओडिशा से चार और बिहार, कर्नाटक व झारखंड से तीन-तीन सांसदों का पत्ता कट चुका है। जब 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई थी, तब एकबारगी ऐसा लगा था कि पार्टी निवर्तमान सांसदों के लिए दिल बड़ा करेगी। पहली सूची से 33 सांसदों का टिकट कटा था। तब यूपी के सभी 41 सांसद टिकट हासिल करने में कामयाब रहे थे।

----------------------------------------------
आप पढ़ / देख / सुन रहे हैं "धर्म नगरी", कृपया ☟ QR शेयर करें

----------------------------------------------

पांचवीं लिस्ट में अभिनेत्री कंगना  
लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट में भाजपा ने 111 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें मंडी (हिमाचल प्रदेश) से अभिनेत्री कंगना रनोट, मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया। झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने संदेशखाली केस की पीड़ित को टिकट दिया है। इसी पीड़ित ने मामले को उठाया था, जिसके बाद शेख शाहजहां के करीबी ने थप्पड़ मारा था। वहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट गया है। यहां से कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को उतारा गया है। वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया है। बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी की जगह दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश में 75 सीटों पर लड़ेगी भाजपा 
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में भाजपा 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पांच सीटें सहयोगी दलों को दी हैं। अपनी 75 सीटों में से 63 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जबकि लगभग एक दर्जन सीटों पर सस्पेंस अब भी बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में पार्टी ने अभी तक अपने 9 वर्तमान सांसदों का टिकट काट चुकी है।  बरेली से 8 बार के सासंद रहे संतोष गंगवार, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, गाजियाबाद से केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत, बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य, कानपुर नगर सीट से सत्यदेव पचौरी, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़, हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर और मेरठ सीट से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट इस बार काटा गया है। यद्यपि, जनरल वीके सिंह और सत्यदेव पचौरी पहले ही चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके थे।     

गुजरात में दो केंद्रीय मंत्रियों की जगह नए चेहरों को उतारा
भाजपा ने गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने 14 नए चेहरे को जगह दिया है, जबकि 12 सांसदों को रिपीट किया है। भाजपा ने पिछले चुनाव में छह महिला प्रत्याशियों को टिकट दिए  इस बार चार महिलाओं को प्रयाशी बनाया है। मोदी सरकार के दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों का टिकट काटा है- सूरत से दर्शनाबेन जरदोश और सुरेंद्रनगर से डॉ महेंद्र मुंजपरा को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया। दोनों केंद्रीय मंत्रियों की जगह पर नए चहरों को पार्टी ने मैदान में उतारा है। दर्शनाबेन जरदोश की जगह पर सूरत भाजपा के महामंत्री मुकेश दलाल को टिकट दिया है, जबकि डॉ महेंद्र मुंजपरा की जगह पर जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख रहे चंदूभाई सीहोरा चुनाव लड़ेंगे। चंदूभाई साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। 

अब शेष हैं 35 प्रत्याशियों की घोषणा  
मंगलवार को छठीं सूची में राजस्थान की दो और इनर मणिपुर की एक सीट पर नए चेहरे को अवसर दिया गया। करौली-धौलपुर सीट पर मनोज राजोरिया की जगह इंदुदेवी जाटव, दौसा में जसकौर मीणा की जगह कन्हैयालाल मीणा और इनर मणिपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह की जगह बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया। पार्टी ने अब तक 405 प्रत्याशी उतारे हैं। 35 और प्रत्याशियों की घोषणा शेष है। इनमें बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी टिकट काटने के मामले में बीते चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

उल्लेखनीय है,  भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 195, दूसरी लिस्ट में 72, तीसरी लिस्ट में 9 और, चौथी लिस्ट में 15, पांचवीं लिस्ट में 111 एवं आज (26 मार्च) तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा किया है। इसके साथ भाजपा ने अब तक कुल अपने 405 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। 
----------------------------------------------
संबंधित लेख-
लोकसभा चुनाव-2024 : आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है 
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
----------------------------------------------

इस बीचे, भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं-
----------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
चैत्र मास : हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ, चैत्र में रखें ये सावधानियाँ, कर सकते हैं ये उपाय, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी से...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Chaitra-month-2024-Festivals--Rang-panchami-Navratri-Ram-Navmi-Ekadashi-tyohar-list.html

महाकालेश्वर गर्भगृह में आग, CM उज्जैन पहुचे और बोले- सब नियंत्रण में है, आगे कहा "...एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है"
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Mahakal-temple-fire-in-Garbhgrih-13-people-including-priest-burnt-6-refer-to-Indore.html

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...


No comments