महाकालेश्वर गर्भगृह में आग, CM उज्जैन पहुचे और बोले- सब नियंत्रण में है, आगे कहा "...एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है"

उज्जैन कलेक्टर ने तीन दिन में जाँच रिपोर्ट देने के निर्देश
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

धर्म नगरी उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार भस्म आरती के समय गर्भगृह में आग लग गई, जिसमें पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। घायलों में 9 को इंदौर रेफर किया गया है।आरती के समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और उज्जैन पहुंच गए। सोशल मीडिया "एक्स" पर 9:41 बजे घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- "आज प्रातः बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है। मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूँ। सब नियंत्रण में है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों।"  

आरंभिक सूचना के अनुसार, आग उस समय लगी जब धुलेंडी पर्व मनाने के दौरान रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा था। पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। तभी अचानक आग भभकी और ऊपर लगे फ्लैक्‍स, जिससे चाँदी के श्रीयंत्र को ढका गया था, को अपनी चपेट में ले लिया और जलता हुआ हिस्‍सा नीचे खड़े पुजारियों और सेवकों पर आ गिरा।

गर्भगृह में सुबह 5.49 बजे आग लगते ही वहां उपस्थित श्रद्वालुओं में भगदड़ गई। मंदिर के बड़े हिस्से में धुआं भरने लोगों को सांस लेने में समस्या होने लगी। सूचना मिलते ही पहुंची महाकाल थाना पुलिस समेत मंदिर प्रबंधन के सुरक्षाकर्मियों ने सभी को खुले स्थान पर पहुंचा गया। तुरंत जिला अस्पताल से एंबुलेंस को बुलवाया गया। घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर किया गया और शेष घायलों लोगों का इलाज किया जा रहा है। 

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप
आप पढ़ / देख / सुन रहे हैं, कृपया ☟ QR शेयर करें

----------------------------------------------

प्राप्त जानकारी अनुसार, भस्म आरती के समय गुलाल उड़ाने से आग भड़की है। घटना के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे। गर्भगृह में पुजारी आरती कर रहे तभी पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। अनुमान है, गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था जिससे आग भड़क गई। 

गर्भगृह की छत पर चाँदी के श्रीयंत्र एवं दीवार पर लगी चांदी की परत को रंग-गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। आग इसमें ही आग लगी। कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक गर्भगृह में उपस्थित आरती कर रहे विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद, कमल जोशी, संजीव पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए।

''...ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं घटी। एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैं उज्जैन और इंदौर दोनों स्थानों पर घायलों से मिला हूं। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है, कि इन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपए देकर मदद की जाए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों...''

"मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं, यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए। घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से इस घटना के संबंध में मेरी फोन पर चर्चा हुई है..."  
उज्जैन महाकाल मंदिर में आग की घटना पर ये प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया। 

वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- 
"आज प्रातः उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना से मन आहत है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जानी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सरकार घायलों के साथ है। बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।"

महाकालेश्वर गर्भगृह में होलिका दहन के दूसरे दिन (धुलेंडी) की भोर में आग लगने के बाद का दृश्य-
देखें-
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में होलिकोत्सव का दृश्य-

तीन दिन में जाँच रिपोर्ट दें 
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार घटना में 13 लोग झुलसे हैं। चार लोगो को इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश देते हुए जांच समिति को रिपोर्ट 3 दिन में देने को कहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन इस घटना की जांच की जाएगी। वहीं, महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें- 
देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई "शम्भु स्तुतिः" 
...सुने व पढ़ें 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Shambhu-Stuti-recited-by-Sriram-to-please-Shiv-ji-Bhagwan-Ram-ne-Shankarji-ko-Prasanna-karane-Stuti-Gai.html 

सूर्य के "आरोग्य मंत्र" का करें सही जाप, होगी यश में वृद्धि, मिलेगी बीमारियों से मुक्ति...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Surya-Mantra-Rog-se-Mukti-Paane-Swasthya-hetu-Surya-Mantra-for-good-Health-in-this-way.html

लोकसभा चुनाव : पढ़ें आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है, फिर...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html
-
16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
क्या जीत की हैट्रिक बना इतिहास बनाएंगे मोदी, जानें...

http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
 

No comments