CAA पर केजरीवाल के बयान पर "X" पर किसी ने पूंछा- बांग्लादेशी घुसपैठिये और रोहिंग्या मुसलमान "केजरीवाल और आम पार्टी के दामाद हैं क्या ?", किसी ने लिखा...

"the biggest liar the world"
- किसी ने अच्छे डॉक्टर से दिमाग का इलाज कराने की दी सलाह 
(धर्म नगरी / DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु 

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के CAA के विरोध में बयान को उनकी पार्टी- आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया "X" पर 14 मार्च दोपहर 1:41 बजे जब पोस्ट किया, तो आम आदमी ने, आम भारतीय ने जमकर भड़ास निकाली और उनसे पलटकर अनेक सवाल करने के साथ सुझाव भी दिए। आप भी पढ़ें, सुनें उन सवालों को, सुझावों को...
 

मैं देश के लोगों से इस Video के माध्यम से जानना चाहता हूँ।
क्या आपके घर के सामने अगर पाकिस्तानियों की झुग्गी झोंपड़ी बसा दी जाएँ, क्या आपको मंज़ूर है? क्या आपकी बहू-बेटियाँ सुरक्षित होंगी? क्या देश सुरक्षित होगा?
ये मेरी चिंता है, मेरी बात को गृह मंत्री अन्यथा ना लें। CM ArvindKejriwal -@AamAadmiParty

reactions by Aam Aadami / Aam Bhartiya... 

जिस @ArvindKejriwal ने रोहिंग्या/बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में खाना पीना,पानी और बिजली के कनेक्शन दिया और सरकारी ज़मीन पर बसा दिया है आज उसको पाक/बांग्लादेश में प्रताड़ित हिन्दू/सिखों/जैनों/बोद्धों/पारसियों के भारत आने पर दर्द हो रहा है आने वाले 80% दलित हिन्दू हैं !
#CAA -@Team_KRT1

-
अरे खुजलीवाल नासमझ पागल आदमी 
ये लोग वहाँ सताये गये / गई प्रताड़ित है जिन्हें बसाया गया है,
और तुम @ArvindKejriwal कौन से दूध के धुले हो ?
करोड़ों बांग्लादेशी दिल्ली में बसाए हो, फिर बोलते नहीं ये दोहरी नीति कहा से लाते हो
मुँह में राम बग़ल में छुरी
जब पाये मौक़ा काटे मुड़ी -@JaiswarShriram
-
तेरी चिंता एक ख़ास समुदाय के वोट ऐंठने की है सिर्फ, सबको पता है, दिल्ली जवाब देगी अभी होने वाले लोकसभा चुनावों में -@GoyalPradeepCA
-
रोहंग्या और बंग्लादेशी मुसलमानों से प्यार
लेकिन हिंदुओं को इनकार
वाह रे केजरीवाल😡 -@DineshP777
-
अरविंद केजरीवाल पर बड़ा खुलासा !
केजरीवाल को हिन्दुओ से इतनी नफरत क्यों ?
ये दिल्ली के मदनपुर खादर में बसी रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध बस्ती है।
यहां केजरीवाल सरकार बिजली, राशन, पानी सब दे रही है।
केजरीवाल ने एकबार भी नहीं कहा- रोहिंग्या मुसलमानों के आने से अपराध बढ़ता है, -@singh_vish95053
-
यदि वो झुग्गी हिन्दुओं की है तो, हाँ, हमे स्वीकार है -
@sandhyabelay

-
AAP मानवता के नाते 'रोहिंग्याओं' को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना चाहती थी। लेकिन वही आम आदमी पार्टी CAA का विरोध कर रही है. धर्मनिरपेक्ष भारत में आपका स्वागत है
#AAP wanted to Provide a the basic amenities to ‘Rohingyas’ out of humanity.
But same @AamAadmiParty is opposing CAA. Welcome to secular India. -@Bishnoibs
-
रोहिंग्याओ पर क्यों चुप थे इतने समय से, वो सगे संबंधी लगते है क्या ? सब समस्या उन हिंदुओं से ही है जो पाकिस्तान से जान बचाकर भारत में शरण लेने आये और कई सालो से यहाँ रह रहे है? रोहिंग्याओ के पास तो कई मुस्लिम देश है जाने के लिए हिंदुओं सिखों के पास कितने है ?
राम मंदिर का विरोध कर हिंदुओं को वैसे ही नाराज़ कर चुके हो और नाराज़ मत करो ! -@NikhilRokdiya
-
सबसे पहले तुम अपना किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराओ। तुम्हारा दिमाग़ी संतुलन बिगड़ गया है। तुम ख़ुद समाज के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हो। 
जो घोटाले तुमने किए हैं उनसे बचने का उपाय सोचो। तुम्हारे लिए अब इलेक्शन जीतने से ज़्यादा, जेल से बचना ज़रूरी है। -@PavanKaushik3
-
आप सिर्फ़ अपने राजनीतिक भविष्य देख कर हमेशा @narendramodi और @BJP4India
 का विरोध करते है और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाते है। -@goutamoriental
-
@ArvindKejriwal you are the biggest liar the world has ever seen!!
Imagine what your family & friends think about you. They must be hanging their heads in shame !! -@docalok
-
No No but for Khujliwal Rohingya is all good and friendly because India is secular. -@Th3_Nationalist

----------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत संविधान हम सभी को अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है इस कॉलम "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." में कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट या पोस्ट की जानकारी अक्षरशः सत्य हों, हम यथासंभव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं  
------------------------------------------------

केजरीवाल से सवाल :
1. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये क्या AAP के दामाद लगते हैं?
2. हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी शरणार्थियों से दुश्मनी क्यों ? -@gaurav971722436
-
---
मूरखाधीपति को रोहिंगया नही दिखाई दे है, केजरीवाल हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के लोग को भारत में नागरिकता नहीं लेने देना चाहता है क्या - यह चारों धर्मों के लोग भारत में शरण नहीं लेगे तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में मरने के लिए रहेगे. -@BrahmanandDadh1
-
बाहरी लोगों को देश में जगह क्यों?
इस गिरगिट को हिन्दुओं से नफरत है,
लेकिन रोहिंग्या इसकी ससुराल वाले हैं?? -@VickyAarya007
-
बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमान केजरीवाल और आम पार्टी वालों का दामाद है क्या ? -@pann96646
-
अन्यथा आप भी न ले !! 
दोगली नीति कैसे चलेगी!! -Yogendra bahadur Singh

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि भी चाहिए, जो पार्ट टाइम स्वतंत्र रूप से अपने जिले में काम करना चाहें। -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 

इसे भी पढ़ें- देखें / सुनें-
दिल्ली दंगों को लेकर मुसलमानों से सीखें ! 
"दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन" 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-2021.html

हिन्दू महिलाओं लड़कियों की इज्जत से खेलकर, बेकसूरों की हत्या करवाकर शासन करेंगी ममता ! 
http://www.dharmnagari.com/2024/02/Sandeshkhali-Todays-WB-is-just-like-Pakistan-where-no-Safety-Honour-Dignity-of-Hindu-women-girls.html

बांग्लादेशी लूटते ही नहीं, रेप और मर्डर भी करते हैं
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html

"काश ! उस रात केवल 1% हिन्दू अपनी आत्मरक्षा में हथियार उठा लेते..." 

हिन्दू को बाटने, हिंदुत्व पर चोट पहुंचाने की कोशिश जारी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-18-December.html
----------------------------------------------

केजरीवाल इन महिलाओ की बात सुने, ये दिल्ली मे रहती हैं -@raj_sharma58
-
जन्मजात झूठ बोलना तुम्हारा काम है, शरणार्थी पीड़ित हिंन्दु को सीएए का लाभ मिलेगा तो तुम्हें इतनी जलन कयु हो रही है ? दिल्ली में मुफ्त में रेवड़ियां बांटी जा रही है ज्यादातर मुसलमान लाभ उठा रहे हैं और तुझे वोट मिल रहा है, झूठ बोल कर देशवासियों को बेवकूफ बना रहा है. -@Mohan97361206
-
दोगले का दोगलापन देख चुका हू -@himansh50170131
-
दिल्ली वालो
ध्यान से सुनिए...
और ठीक से समझने के बाद ...
पुरानी गलती मत करना -@maheshmmt
-
Kitna besharam hai e Ghamandia. Jhoot ka factory chalate raho, ghanta milega.Janta sab janti hai -@NarendraParhi
-
Bajranglal Somani @BLS1963
-
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे सरकारी जमीन पर यानी रिवर बेड पर 15000 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानो को दिल्ली सरकार के मंत्री अमानतुल्लाह खान जो दिल्ली के बोर्ड के अध्यक्ष है उन्होंने और जकात फाउंडेशन ने बसाया है   केजरीवाल को इनसे कोई समस्या नहीं है -manishaggarwal @manishaggarwa15
-
पूरी दिल्ली मे अवैध  रोहिंग्या-बंग्लादेशी आजाद घूम रहे है।ये लोग हर तरह के गैरकानूनी धंधे मे लगे है, आपने आजतक इसकी परवाह क्यो नही की?अंकित शर्मा के हत्यारे लोगो पर तो आंख बंद करके रखी है,सिर्फ इसलिए क्योकि वे मुसलमान है। CAA गैर मुस्लिम के अधिकार के लिए है इसलिए विरोध कर रहे है। -Rajendra Malviya @rkm14nov1967
-
इस पर कह दो क्या ये तुम्हारे सगे रिश्तेदार है.. -Mukesh Upadhyay @MukeshUpad30330
-
कौन हैं रोहिंग्या, जिन्हें भाजपा ने बताया 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के लिए खतरा! जानें इन्हें लेकर क्यों मचा है बवाल!
केंद्र की भाजपा सरकार रोहिंग्या प्रवासियों के अवैध घुसपैठ के खिलाफ हमेशा सख्त रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भारत में रोहिंग्या लोगों की मौजूदगी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था
Published: Thu, 18 Aug 2022 02:51 PM (IST)

Link- https://www.jagran.com/news/national-who-are-rohingya-refugees-how-did-rohingya-come-to-india-know-everthing-about-rohingya-migrants-22989286.html 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि दिल्ली में रोहिंग्या प्रवासियों को ईडब्लूएस श्रेणी के फ्लैट में शिफ्ट कराने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार से रोहिंग्या मुसलमानों को यथास्थिति रखने का निर्देश देते हुए मंत्रालय ने कहा कि अवैध प्रवासी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

रोहिंग्या शरणार्थी को लेकर हुए इस पूरे विवाद के बाद रोहिंग्या के अस्तित्व की चर्चा फिर से तेज हो गई है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर रोहिंग्या कौन हैं और इनकों लेकर राजनीति क्यों हो रही है। 

म्यांमार में रोहिंग्या  
साल 1948 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिलने के बाद म्यांमार में बहुसंख्यक बौद्ध समुदाय और रोहिंग्या मुसलमानों के बीच तनाव बढ़ गया। सरकार भी बहुसंख्यक के साथ रही। म्यांमार सरकार ने 1982 में राष्ट्रीयता कानून बनाया और रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध बंगाली करार देते हुए उनसे नागरिक दर्जा छिन लिया था।

साल 2012 में म्यांमार के रखाइन राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़की और सैंकड़ों की तादाद में रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या कर दी गई। म्यांमार सरकार, सेना और बहुसंख्यक बौद्ध आबादी पर इनके शोषण का आरोप लगा। जान बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रोहिंग्या मुसलमानों का सीमा से सटे देशों में पलायन शुरू हुआ।
-
दिल्ली में 1100 रोहिंग्या शरणार्थियों को मिलेंगे सरकारी घर, हरदीप सिंह पुरी ने किया ऐलान
NEWS18HINDI LAST UPDATED : AUGUST 17, 2022, 12:51 IST
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या शरर्णार्थियों को जल्द ही 250 सरकारी आवासों में शिफ्ट किया जाएगा. इन आवासों में कुल 1100 शरर्णार्थियों के रहने की व्यवस्था होगी. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्हें मूलभूत सुविधाएं, यूएनएचसीआर आईडी और दिल्ली पुलिस से चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

हरदीप सिंह पुरी ने इसके साथ ही कहा, ‘भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है, जिन्होंने देश में शरण मांगी है. जिन लोगों ने भारत की शरणार्थी नीति को जानबूझकर सीएए से जोड़ने का अफवाह फैलाकर करियर बनाया, वे इससे निराश होंगे. भारत यूएन शरणार्थी सम्मेलन 1951 का सम्मान और अनुसरण करता है और सभी को उनकी जाति, धर्म या पंथ की परवाह किए बिना शरण प्रदान करता है.’
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट
दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालयों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मदनपुर खादर में रह रहे 1100 रोहिंग्या लोगों को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा बक्करवाल गांव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 250 फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाएगा.
इससे पहले इस साल जुलाई की बैठक में यह बात सामने आई थी कि मदनपुर खादर में बनाए गए शिविरों में आग लगने के बाद जिस जगह रोहिंग्या परिवारों को बसाया गया, उसके लिए दिल्ली सरकार सात लाख रुपये प्रति महीने टेंट का किराया दे रही है. इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.

दिल्ली पुलिस देगी सुरक्षा, सरकार उपलब्ध करवाएगी मनोरंजन की सुविधाएं
इसी बैठक में दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया गया कि वह इन फ्लैट्स को सुरक्षा उपलब्ध करवाए. वहीं दिल्ली सरकार का सामाजिक विकास मंत्रालय इन फ्लैट्स में पंखा, तीन वक्त का भोजन, लैंडलाइन फोन, टेलीविजन और मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने कोरोना महामारी के दौरान आइसोलेशन सेंटर की तरह उपयोग करने के लिए दिल्ली सरकार को ये फ्लैट्स दिए थे. रोहिंग्या परिवारों को इन EWS फ्लैट्स में शिफ्ट करवाने में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय दिल्ली सरकार की मदद करेगा. (एएनआई इनपुट के साथ)
---------------------------
https://www-indiatoday-in.translate.goog/world/story/rohingya-refugees-in-indonesia-sent-back-to-sea-2464154-2023-11-17?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=imgs&_x_tr_hist=true
इंडोनेशिया में लगभग 250 रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस समुद्र में भेज दिया गया
लगभग 250 रोहिंग्या शरणार्थियों को पश्चिमी इंडोनेशिया से वापस समुद्र में भेज दिया गया है।

खचाखच भरी नाव में सवार सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों को इंडोनेशिया से वापस भेज दिया गया और वापस समुद्र में जाने के लिए मजबूर कर दिया गया। (एएफपी फोटो)
Agence France-Presse
जकार्ता , अद्यतन: 17 नवंबर, 2023 16:11 IST
निवासियों ने शुक्रवार को कहा कि खचाखच भरी लकड़ी की नाव में सवार लगभग 250 रोहिंग्या शरणार्थियों को पश्चिमी इंडोनेशिया से वापस समुद्र में भेज दिया गया है।

सताए गए म्यांमार अल्पसंख्यकों का समूह गुरुवार को आचे प्रांत के तट पर पहुंचा, लेकिन गुस्साए स्थानीय लोगों ने उनसे नाव नहीं उतारने को कहा। कुछ शरणार्थी फिर तैरकर तट पर आ गए और समुद्र तट पर थकावट के कारण गिर पड़े।

उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर करने के बाद, जर्जर नाव दर्जनों किलोमीटर की यात्रा करके उत्तरी आचे के तट तक पहुंची, जहां शरणार्थी एक समुद्र तट पर उतरे। लेकिन स्थानीय लोगों ने गुरुवार देर रात उन्हें फिर से नाव पर बिठाकर समुद्र में भेज दिया। निवासियों ने कहा कि शुक्रवार तक, जहाज, जिसके बारे में कुछ लोगों ने कहा था कि वह लगभग तीन सप्ताह पहले बांग्लादेश से रवाना हुआ था, उत्तरी आचे के तट पर जहां उतरा था, वहां से दिखाई नहीं दे रहा था।

ज्यादातर मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों लोग मलेशिया या इंडोनेशिया पहुंचने की कोशिश के लिए हर साल लंबी और महंगी समुद्री यात्रा पर, अक्सर कमज़ोर नावों में, अपनी जान जोखिम में डालते हैं। 

"हम उनकी उपस्थिति से तंग आ चुके हैं क्योंकि जब वे जमीन पर आते थे, तो कभी-कभी उनमें से कई भाग जाते थे। कुछ प्रकार के एजेंट होते हैं जो उन्हें पकड़ लेते हैं। यह मानव तस्करी है," उत्तरी आचे में एक पारंपरिक समुदाय के नेता सैफुल अफवादी कहते हैं। शुक्रवार को एएफपी को बताया।
-----------

No comments