अयोध्या : रामनवमी पर 123 स्थानों पर पार्किंग, वीआईपी दर्शन और पास बंद, अतिरिक्त...

...CCTV, वॉटर कूलर, दर्शनार्थियों की लाइन 
- 18 अप्रैल तक के सभी VIP  पास निरस्त, दर्शन के समय में परिवर्तन   
अयोध्या ब्यूरो (धर्म नगरी / 
DN News)  
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या शुभकामना छपवाकर अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

रामनवमी पर अयोध्या में लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं-दर्शनार्थियों के पहुंचने के अनुमान को ध्यान में रखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विशेष व्यवस्था किए हैं। अयोध्या में राम नवमी पर भक्तों की भीड़ के लिए 15 से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन और पास बंद रहेंगे। रामनवमी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक के सभी वीआईपी पास निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही रामलला दर्शन का समय में भी परिवर्तन किया गया है। 

वहीं, मण्डलायुक्त  गौरव दयाल ने कहा, कि आम श्रद्धालुओं के लिए जूता-चप्पल रखने  हेतु साथ ही साथ उनके पीने के पानी हेतु 3000 हजार से ज्यादा शौचालयों तथा 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं के आम सुविधा से युक्त स्थान बनाये जा रहे है। गर्मी को देखते हुए भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर बैरिकेडिंग के साथ साथ जमीन पर गर्मी से बचाव के लिए दरी आदि बिछाये जा रहे है, जिससे कि आम श्रद्धालुओं में कोई दिक्कत न हीं। सभी स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जा रहे है, जिससे कि कहां जाना है, कहां आना है तथा क्या-क्या सुविधाएं कहां पर मिलेगी, किस मार्ग से जाना है, किस मार्ग से आना है, सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।

रामनवमी को ध्यान में रखते  हुए,ट्रस्ट ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया, कि सोमवार (15 अप्रैल) से चार दिनों तक वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी। मंदिर ट्रस्‍ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्‍ता के अनुसार, जिन लोगों ने 15 से 18 अप्रैल के बीच के वीआईपी पास बनवाए हैं, उनके पास भी निरस्त माने जाएंगे। दर्शन के लिए कतारें 4 से बढ़ाकर 7 की गई हैं। 125 एलईडी स्क्रीन पर लाइव दर्शन की सुविधा मिलेगी। 17 अप्रैल से 4 दिन तकप्रतिदिन  20 घंटे दर्शन होंगे।

श्रीराम नवमी महोत्सव के दृष्टिगत (ट्रस्ट द्वारा) निवेदन-
श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा विशिष्ट व्यवस्था की गई है।
➤ श्री रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः काल साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
➤ दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद्द किया जा चुका है।
➤ सभी को एक ही मार्ग से जाना होगा। दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा।
➤ विशिष्ट महानुभावों से अनुरोध है कि वे दर्शन हेतु 19 अप्रैल के बाद ही पधारें।
➤ श्रीराम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा।
➤ दर्शन के समय समस्या और समय की बर्बादी से बचने के लिए दर्शनार्थियो को अपना मोबाइल, मूल्यवान वस्तुएं इत्यादि साथ नहीं लाने चाहिए।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप
----------------------------------------------

चैत्र शुक्ल सप्तमी (सोमवार) से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए राममंदिर ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगाते इन तिथियों पर वीआईपी प्रोटोकाल धारकों से अयोध्या न आने की अपील किया है। भीड़ में वीआईपी दर्शन कराना संभव नहीं होगा। पहले से बने विशिष्ट व सुगम पास 18 अप्रैल तक मान्य नहीं होंगे।  

80 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे
रामजन्मोत्सव को लेकर राममंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। रामजन्मभूमि पथ पर 80 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। पथ पर जर्मन हैंगर लगने के कारण कुछ कैमरे दूर के ही दृश्यों को ले  पा रहे हैं। ऐसे में निकट के दृश्यों को भी लेने के लिए अतिरिक्त कैमरे लग रहे हैं। पथ पर लगभग 50 स्थानों पर वॉटर कूलर भी स्थापित कराए जा रहे हैं। 

रामनवमी की मुख्‍य ति‍थियों पर आने वाली भीड़ को ध्‍यान मे रखकर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलाल के दर्शन कर सकें। इसके अंतर्गत सुगम दर्शन और आरती के पास पर रोक लगाई गई है। सोमवार से गुरुवार तक प्रतिदिन लगातार 20 घंटे दर्शन की व्‍यवस्‍था रहेगी। 4 घंटे का समय रामलला के श्रृंगार, भोग, राग-पूजा, आरती के लिए रखा गया है।

चार  नहीं, सात पंक्तियाँ (लाइन)  
नवनिर्माणाधीन श्रीराम मंदिर परिसर में 4 कतार में दर्शन के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। अब कतारों की संख्या बढ़ाकर सात कर दिया गया है। स्‍टील की बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट ने रामभक्तों से अपील की है, कि मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामाग्री लेकर राम जन्मभूमि परिसर न आएं, जिससे रामलला के दर्शन कम समय में संभव हो सकें। इससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करने का समय मिल सकेगा।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
 इसे भी पढ़ें-
रामनवमी पर होगा श्रीराम का चमत्कारिक सूर्य तिलक, गर्भगृह में मूर्ति तक पहुंचेंगी किरणें...!
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Surya-tilak-of-Ramlala-on-Ramnavami-17-April.html
चैत्र मास : चैत्र में रखें ये सावधानियाँ, कर सकते हैं ये उपाय, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी से...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Chaitra-month-2024-Festivals--Rang-panchami-Navratri-Ram-Navmi-Ekadashi-tyohar-list.html
----------------------------------------------

रामलला के वस्त्र
चैत्र नवरात्र के आरंभ होने के साथ प्रतिदिन रामलला विशेष वस्त्र धारण कर रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार नवरात्र पर प्रभु के वस्त्रों की शैली बदली गई है। इन वस्त्रों में मयूर व अन्य वैष्णव चिह्नों को रंग-बिरंगे रेशम पर सोने-चांदी के तारों से कढ़ा गया है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार रामनवमी तक रामलला खादी के विशेष वस्त्र धारण करेंगे। 
 
इन स्थानों पर बनाई गयी पार्किंग 
1. श्रीराम जन्मभूमि परिसर 2. अमावा मंदिर के मैदान में,
3. हनुमानगढ़ी अयोध्या के उत्तर जो सीढ़ी बनी है, उसके ऊपर मैदान पर, 
4. कनक भवन, 5. बिड़ला धर्मशाला, 6. तुलसी उद्यान, 7. अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर रामकोट,
8. श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट भवन, 9. अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के बाहर,
10. चौधरी चरण सिंह घाट 11. रामकथा पार्क के बाहर, 12. यात्री निवास,
13. राम की पैड़ी-बंधा की तरफ, 14. नागेश्वरनाथ मंदिर (जहां लेजर लाइट का शो होता है),
15. राम की पैड़ी, 16. भजन संध्या स्थल के अंदर 17. भजन संध्या स्थल के बाहर, जहां सूचना विभाग की स्क्रीन लगी है, 
18. रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन 19. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहर व अंदर 
20. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर 21. साकेत पेट्रोल पम्प अयोध्या
22. अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टेशन / बस अड्डा 23. बस स्टेशन / सर्किट हाउस 
24. नाका हनुमानगढ़ी 25. सआदतगंज हनुमानगढ़ी 26. गुप्तार घाट
27. झुमकी घाट 28. अयोध्या में जहाँ हर साल रामलीला होती है,
29. दिगम्बर अखाड़ा (छोटी छावनी) 30. दिगम्बर अखाड़ा (बड़ी छावनी)
31. हनुमान गुफा 32. दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय,
33. श्रीराम आश्रम के बाहर मैदान में 34. हनुमानगढ़ी 35. सूर्यकुण्ड (दर्शन नगर),
36. भरतकुंड 37. साहबगंज राम जानकी मंदिर 38. साहबगंज पुलिस टेढ़ी बाजार,
39. टेढ़ी बाजार  40. अवध विश्वविद्यालय (डॉ.राम मनोहर लोहिया) 
41. सीताजी चूड़ा / मोहबरा बाजार 42. छोटी देवकाली मंदिर, 43. बड़ी देवकाली मंदिर, 
44. जालपा मंदिर, 45. सआदतगंज बाजार (सांसद के आवास के पास),
46. सआदतगंज पुलिस चौकी प्रवेश द्वार 47. बाईपास ओवरब्रिज के नीचे,
48. सुल्तानपुर रोड बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 49. देवकाली बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 
50. श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के पहले, 51. इकबाल अंसारी के घर के सामने दूसरी तरफ, 
52. वशिष्ठ जी के मंदिर, 53. हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर जहां कार पार्क होती है,
54. अयोध्या राजा के महल के सामने जो मैदान है, 55. तुलसी स्मारक भवन प्रांगण,
56. अयोध्या कोतवाली के बाहर, 57. रानी बाजार, 58. बूथ नम्बर-4 के आसपास,
59. उदया चौराहा, 60. राजघाट, 61. श्वेताम्बर जैन मंदिर, 62. वीणा चौराहा के दोनों तरफ, 63. वीणा चौराहा-पुलिस चौकी सिंचाई भवन गेस्ट हाउस, 64 कच्चा घाट पुराना घाट,
65. रानी हो पार्क के आसपास, 66. श्रीराम स्टेशनर्स दुकान के सामने रिकाबगंज (अलका राजे होटल),
67. रानी सती मंदिर मसौधा, 68. विद्या कुण्ड 69. दन्त धावन कुंड,
70. कारसेवकपुरम, 71. श्रीराम जन्मभूमि के बाहर, 72. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पुराने प्रवेश मार्ग, 73. भक्ति पथ पर-5 74. श्रीराम जन्मभूमि परिसर जहां लाकर बने है,
75. श्रीराम जन्मभूमि परिसर जहां दान का काउंटर है 76. श्रीराम जन्मभूमि परिसर निकास मार्ग पर
77. नाका अग्रसेन चौराहा (जहां दुर्गा जी की मूर्ति बैठती है), 78. कलेक्ट्रेट कम्पाउंड एवं बार की तरफ, 79. दर्शन नगर पुलिस चौकी,
80. आईटीआई के सामने, 81. अयोध्या डाकघर की गली जहां रास्ता चौड़ा है व मार्केट/बाजार है,
82. संत परमहंसजी की समाधि स्थल, 83. कटरा अयोध्या, 84. कटरा रेलवे स्टेशन,
85. श्रीराम जानकी मंदिर रूदौली, 86. शिवजी मंदिर (सभी ब्लाक के),
87. श्रीराम जानकी मंदिर शिव जी के मंदिर सभी तहसील के मुख्य गेट पर,
88. रेलवे स्टेशन रुदौली 89. रेलवे स्टेशन सोहावल, 90. रेलवे स्टेशन दर्शन नगर,
91. रेलवे स्टेशन गोसाईगंज, 92. चैक, 93. नियावां चौराहा, 94. गुदड़ी बाजार चैराहा,
95. रोडगंज चौराहे तिराहा, 96. बेनीगंज/ एलआईसी भवन के आसपास,
97. मंडलीय चिकित्सालय, 98. महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,
99. जिला चिकित्सालय रिकाबगंज पुरुष, 100. जिला चिकित्सालय महिला रिकाबगंज,
101. सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 102 कनक भवन रोड श्रीराम आश्रम / साधनाश्रम रामकोट,
103. अशर्फी भवन, 104. लक्ष्मण किला, 105. करुणानिधान,
106. मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर, 107. गोसाईगंज बाजार, 108. पंचकोसी मार्ग,
109. चौरे बाजार, 110. भक्तमाल, 111. पूरा ब्लाक मुख्यालय, 112. तारुन ब्लाक मुख्यालय, 113. बीकापुर ब्लाक मुख्यालय, 114. मसौधा ब्लाक मुख्यालय, 115. सोहावल ब्लाक मुख्यालय, 116. मवई ब्लाक मुख्यालय, 117. मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय,
118. अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय, 119. हरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय,
120. मया ब्लाक मुख्यालय, 121. रुदौली ब्लाक मुख्यालय,
122. स्फटिक शिला के पास बनायी गयी पार्किंग के पास, 123. उदया ओवरब्रिज के पास चौदह कोसी मार्ग पर पार्किंग बनायी गयी है। इसके अलावा अयोध्या आने वाले मुख्य मार्ग, लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, बस्ती, कटरा, अम्बेडकरनगर आदि मार्गों पर भी एलईडी वॉल की स्थापना की जायेगी।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं...

मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...
http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html 

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...

No comments