समान नागरिक संहिता, एक राष्ट्र एक चुनाव, पांच साल तक मुफ्त राशन, भाजपा का लोकसभा घोषणा पत्र जारी

पेपर लीक पर सख्ती से बुलेट ट्रेन तक सबकुछ 
- घोषणा पत्र को "संकल्प पत्र" नाम दिया

धर्म नगरी / DN News  
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या शुभकामना छपवाकर अपने ही नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

समान नागरिक संहिता, एक राष्ट्र एक चुनाव, एकल मतदाता सूची और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों के लिए मुफ्त राशन का देने की घोषणा के साथ भारतीय जनता पार्टी ने आज (14 अप्रैल) लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया।  

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के घोषणा पत्र को "संकल्प पत्र" नाम दिया है। संकल्प पत्र 76 पन्नों का है, जिसमें कई वादे किए गए हैं। घोषणा-पत्र जारी करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, कि घोषणा-पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं। इसमें ऑनलाइन माध्यम नमो एप से चार लाख और वीडियो से 10 लाख सुझाव मिले हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जारी "संकल्प पत्र" में एक राष्ट्र-एक चुनाव, समान नागरिक संहिता और एकल मतदाता सूची का वादा किया गया है। 

संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मज़बूत स्तंभ- युवा शक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करने का कार्य करेगा #BJPManifesto

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में जारी "संकल्प पत्र" में भाजपा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन की सुविधा को अगले 5 वर्ष तक जारी रखने की बात कही। अन्य घोषणा / वचन जो भाजपा ने "संकल्प पत्र" में किए हैं, उनमे हैं- 
- तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने बात
- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के साथ बिजली बिल शून्य करने का वादा
- देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का वादा
- भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान लांच किया जाएगा और चंद्रमा पर एक अंतरिक्ष यात्री भेजा जाएगा
- मौसम नाम से राष्ट्रीय वायुमंडलीय मिशन लांच करेंगे 
- पूर्वोत्तर में शांति बनाए रखने भाजपा अशांत क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान और चरणबद्ध तरीके से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम हटाने के प्रयास जारी रखेगी

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
----------------------------------------------

"संकल्प पत्र" जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-
...यह संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाता है, जो विकसित राष्ट्र के चार मजबूत स्तंभ हैं। ...संकल्प पत्र जीवन की गरिमा और जीवन की गुणवत्ता पर केंद्रित है। पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर समुदाय को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है। जन-औषधि केद्रों पर 80% डिस्काउंट के साथ सस्‍ती दवाएं मिलती रहेंगी। इतना ही नहीं इन दवाइयों के जन औषधि केन्‍द्रों का हम विस्‍तार भी करेंगे।"

"...आयुष्‍मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। इसी क्रम में भाजपा संकल्‍प लिया है कि 70 वर्ष की आयु के ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्‍मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। ट्रांसजेंडर साथियों को भी अब आयुष्‍मान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।...भाजपा देशहित में बड़े और कड़े फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटती।

समान नागरिक संहिता 
भारत के संविधान के अनुच्छेद-44 में समान नागरिक संहिता राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों के रूप में दर्ज की गई है। भाजपा का मानना है कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता। भाजपा सर्वश्रेष्ठ परंपराओं से प्रेरित समान नागरिक संहिता बनाने के लिए प्रतिबद्व है, जिसमें उन परम्पराओं को आधुनिक समय की जरूरतों के मुताबिक ढाला जाए।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 के राजा मंगल, मंत्री शनि होने, 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html
l
लोकसभा चुनाव-2024 : आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है 
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...

No comments