#लोकसभा : पहले चरण में 21 राज्‍यों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे

(धर्म नगरी / DN News)  
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या 
शुभकामना छपवाकर अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्‍ड, सिक्किम, अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, उत्‍तराखण्‍ड और तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों के लिए इस चरण में मतदान होगा। 

राजस्‍थान 12 
उत्‍तर प्रदेश 8 
मध्‍य प्रदेश 6 
असम व महाराष्‍ट्र की 5-5
बिहार 4 
पश्चिम बंगाल 3
मणिपुर 2 
छत्‍तीसगढ़, त्रिपुरा एवं जम्‍मू कश्‍मीर की 1-1 सीट के लिए पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। 

पहले चरण में 1,625 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख प्रत्याशी के रूप में केन्‍द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तेलंगाना की पूर्व राज्‍यपाल तमिलीसाई सौंदर्राजन, भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्‍यक्ष के.अन्‍नामलाई और कर्नाटक में द्रविड मुनेत्र कडगम के दयानिधि मारन शामिल हैं।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की अपील 
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण (शुक्रवार, 19 अप्रैल) से पहले मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने मतदाताओं से अपनी लोकतांत्रिक जिम्‍मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा, लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही देश में नियमित रूप से सुचारू चुनाव संपन्न हो रहे हैं। चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने युवाओं से चुनावी भागीदारी में अपनी जिम्‍मेदारी का आह्वान किया है।

देश के प्रिय मतदाताओं आज भारत के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और अनमोल क्षण है। मतदान के फर्स्‍ट फेज का दिन आने वाला है। लगभग साढे 16 करोड़ वोटर्स विभिन्‍न राज्‍यों में लगभग वन प्वाइंट ऐट सिक्‍स लाख मतदान केन्‍द्रों पर मतदान करेंगे। इस मौके पर मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। चुनाव भारत के लोकतंत्र की गौरवशाली अभिव्यक्ति है। मतदान करने जैसा कुछ भी नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग और इसके लाखों अधिकारियों ने आपके मतदान अनुभव को शांतिपूर्ण, सहज और सुखद बनाने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत कडी मेहनत की है।

----------------------------------------------
अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
----------------------------------------------

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा-  "...मतदान केन्द्रों पर मतदान की सभी बुनियादी सुविधाओं के प्रबंध किये गए हैं। प्रत्येक मतदान केन्‍द्र को ग्राउंड फ्लोर पर बनाया है। मतदान केन्द्रों पर पीने के लिए पानी, शौचालय, शेड, रैम्‍प, व्‍हीलचेयर्स, हेल्‍प डेस्‍क और वालिंटियर्स प्रोवाइड किये हैं। हमने आपके निवास पर मतदाता सूचना पर्चियां भी पहुंचाईं हैं। कृपया वोट करने जरूर आएं। ये हमारा अनुरोध है, अपील, आपसे विनती है और आप पाएंगे कि हमारे चुनाव अधिकारी विनम्रतापूर्वक और बहुत शालीनता के साथ आपका इंतजार कर रहे होंगे। वोटर्स जिनकी आयु 85 वर्ष या उससे अधिक है या जो पीडब्‍ल्‍यूडी मतदाता हैं वो अपने घर से ही मतदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं, वो चाहें तो घर से ही वोट दे सकते हैं।"

चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी
लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना आज (18 अप्रैल) जारी कर दी गई। इस चरण में 13 मई को नौ राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन-पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस बीच, लोकसभा के तीसरे चरण के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन होगा। तीसरे चरण में 10 राज्‍यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में लोकसभा की 94 सीटों के लिए सात मई को वोट डाले जायेंगे।

राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान
राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, कि स्वतंत्र और सुगम मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अंतर्राज्जीय सीमाएं सील कर दी गयी हैं। पहले चरण में 12 महिलाओं सहित कुल 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 54 लाख से अधिक है। इनमें एक करोड़ 33 लाख पुरूष, एक करोड़ 20 लाख से अधिक महिलाएं तथा 304 ट्रांसजेंडर हैं। पहले चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र तथा 719 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस चरण में सर्वाधिक 22 लाख 88 हजार मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 19 लाख 3 हजार मतदाता दौसा लोकसभा क्षेत्र में हैं।

केरल में तीन प्रमुख गठबंधन
केरल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब केवल आठ दिन रह गए हैं। तीन प्रमुख गठबंधन के नेताओं ने राज्‍य के विभिन्‍न भागों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रमुख राजनीतिक गठबंधन में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा, यूडीएफ और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कन्‍नूर और कोट्टायम में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। उधर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के नेता और केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरायी विजयन आज पोन्‍नई निर्वाचन क्षेत्र में चार स्‍थानों पर चुनाव रैलियों में भाग लेंगे। भाजपा के जगत प्रकाश नड्डा और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्ट पार्टी की नेता सुभाशिनी अली कल उम्‍मीदवारों के पक्ष में कोट्टायम निर्वाचन क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करेंगे।

----------------------------------------------
अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
----------------------------------------------
 
Preparations in full swing for the first phase Poll 
Preparations are in full swing for polling in the first phase of Lok Sabha elections to be held tomorrow, Friday (April 18, 2024). Voting in this phase will be held for 102 constituencies spread over 17 states and four Union Territories. 1,625 candidates are in the fray for the first phase of Lok Sabha polls. High octane campaigning for this phase ended last evening.

All parliamentary constituencies of Arunachal Pradesh, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Puducherry, Uttarakhand and Tamil Nadu will go to polls in the first phase.

Voting will also take place for 12 seats of Rajasthan, eight seats of Uttar Pradesh, six seats of Madhya Pradesh, five seats each in Assam and Maharashtra, four seats of Bihar, three seats of West Bengal, two seats in Manipur and one seat each in Chhattisgarh, Tripura and Jammu and Kashmir. Besides voting for the first phase of Lok Sabha elections, polling will also be held to elect new Legislative Assemblies in Arunachal Pradesh and Sikkim in a single phase tomorrow.

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव-2024 : आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है 
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 

क्या करें, जब गर्मी को लेकर दिमाग में डर बैठ जाए ! गर्मी के मौसम में ज्यादा थकान क्यों होती है ?

http://www.dharmnagari.com/2024/04/Summer-Garmi-ka-dar-jab-Dimag-me-ho-what-is-summer-fatigue.html

हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं...
मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...
http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html 

"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा में हथियार उठा लेते..." पढ़ें/ देखें- 

http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html

सीख लें ! "दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन" दिल्ली के मुसलमानों द्वारा 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-2021.html

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक "धर्म नगरी" सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

No comments