#MadhyaPradesh लोकसभा चुनाव : आज 33 अभ्यर्थियों ने भरा नॉमिनेशन पेपर, राज्य में चढ़ने लगा है पारा


अब तक 54 अभ्यर्थियों ने भरे 73 नाम-निर्देशन पत्र
चुनाव में ऐसा भी हुआ : एक-एक वोट से पराजित हुए, 2004 कर्नाटक और 2008 राजस्थान में  

धर्म नगरी / DN News  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता व अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम-निर्देशन पत्र (नॉमिनेशन पेपर) भरने करने की प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण के लिये नामांकन भरने के चौथे दिन 33 अभ्यर्थियों ने 46 नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी CEO अनुपम राजन के अनुसार, 28 मार्च से अब तक 54 अभ्यर्थियों द्वारा 73 नाम- निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

CEO राजन ने बताया, कि 3 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा) में 3 अभ्यर्थियों द्वारा 5 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह में 7 अभ्यर्थियों द्वारा 8 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-8 खजुराहो में 7 अभ्यर्थियों द्वारा 11 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 3 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 रीवा में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 नर्मदापुरम में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अजजा) में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नाम- निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।

प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नॉमिनेशन पेपर के शपथ-पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम-निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

मौसम विभाग ने कई जिलों में चेताया
मध्य प्रदेश में अब पारा चढ़ने लगा है, जिससे लोग गर्मी एवं उमस से परेशान होने लगे हैं। बीते 24 घंटो में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। अधिकतम संभागों के जिलों के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। शिवपुरी, ग्वालियर और खंडवा क्षेत्र में गर्मी से लोग परेशान। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पारा चढ़ा।

मौसम विभाग के अनुसार खंडवा, मंडला, गुना, शिवपुरी, नर्मदापुरम, भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, श्योपुरकलां में गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

चुनाव में ऐसा भी हुआ 
भारत के चुनावी इतिहास में ऐसे उदाहरण भी हैं, जहां राजनेताओं का भाग्‍य केवल एक वोट के कारण अधर में लटक गया। ऐसा ही एक उदाहरण है, 2004 का कर्नाटक विधानसभा चुनाव। इस चुनाव में सन्तिमरहल्‍ली विधानसभा क्षेत्र से जनता दल सेक्‍यूलर के उम्‍मीदवार वी.आर. कृष्‍णमूर्ती को कांग्रेस के आर. त्रिभु नारायण से मात्र एक वोट के अंतर से हार का मुँह देखना पड़ा। 

इसी तरह 2008 के राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में उस समय के कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सी.पी. जोशी को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कल्‍याण सिंह चौहान ने सिर्फ एक वोट के अंतर से पटकनी दे दी। ऐसे उदाहरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आकार देने में प्रत्‍येक वोट की महत्‍वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हैं। 
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
 
इसे भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव-2024 : आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है 
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 

हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 के राजा मंगल, मंत्री शनि होने, 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html

चैत्र मास : हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ, चैत्र में रखें ये सावधानियाँ, कर सकते हैं ये उपाय, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी से...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Chaitra-month-2024-Festivals--Rang-panchami-Navratri-Ram-Navmi-Ekadashi-tyohar-list.html

आर्थिक तंगी से मुक्ति हेतु शुक्रवार को करें उपाय
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Remove-your-Financial-problems-remedies-on-Friday-Maa-Lakshmi.html

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ
अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...


No comments