विवाह नहीं हो रहा हो, तो पढ़ें यह स्रोत, करें ये सरल उपाय

विवाह नहीं हो रहा पूर्ण श्रद्धा-विश्वास के साथ करें उपाय 
धर्म नगरी / 
DN News  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता व अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत करना शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यता है, इस व्रत को यदि विधि-विधान से करने पर विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है। यदि आप सर्वगुण संपन्न  हैं, फिर भी विवाह में बाधा आ रही  है, तो अप्रैल माह में प्रदोष व्रत 6 अप्रैल 2024 को उपाय अवश्य करें। 

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रदोष होती है, परन्तु चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (6 अप्रैल) के साथ इस दिन शनिवार होने के कारण इसे "शनि प्रदोष" व्रत कहा जाएगा।ज्योतिर्विदों के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि शनिवार (6 अप्रैल) प्रातः 10.19 बजे आरंभ होगी और 7 अप्रैल को प्रातः 6.53 बजे तिथि समाप्त होगी। यदि इस दिन (6 अप्रैल) को साधन शिवशक्ति की पूजा करते हैं तो विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
----------------------------------------------

प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की प्रदोष काल में पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। अतः शनिवार (6 अप्रैल) को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस दिन प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त सायं 6:42 बजे से रात्रि 8:58 बजे तक रहेगा।

इस स्रोत का पाठ करें- 
।।जानकीकृतं पार्वती स्तोत्र।।

जानकी उवाच :
शक्तिस्वरूपे सर्वेषां सर्वाधारे गुणाश्रये।
सदा शंकरयुक्ते च पतिं देहि नमोsस्तु ते।।

सृष्टिस्थित्यन्त रूपेण सृष्टिस्थित्यन्त रूपिणी।
सृष्टिस्थियन्त बीजानां बीजरूपे नमोsस्तु ते।।

हे गौरि पतिमर्मज्ञे पतिव्रतपरायणे।
पतिव्रते पतिरते पतिं देहि नमोsस्तु ते।।

सर्वमंगल मंगल्ये सर्वमंगल संयुते।
सर्वमंगल बीजे च नमस्ते सर्वमंगले।।

सर्वप्रिये सर्वबीजे सर्व अशुभ विनाशिनी।
सर्वेशे सर्वजनके नमस्ते शंकरप्रिये।।

परमात्मस्वरूपे च नित्यरूपे सनातनि।
साकारे च निराकारे सर्वरूपे नमोsस्तु ते।।

क्षुत् तृष्णेच्छा दया श्रद्धा निद्रा तन्द्रा स्मृति: क्षमा।
एतास्तव कला: सर्वा: नारायणि नमोsस्तु ते।।

लज्जा मेधा तुष्टि पुष्टि शान्ति संपत्ति वृद्धय:।
एतास्त्व कला: सर्वा: सर्वरूपे नमोsस्तु ते।।

दृष्टादृष्ट स्वरूपे च तयोर्बीज फलप्रदे ।
सर्वानिर्वचनीये च महामाये नमोsस्तु ते।।

शिवे शंकर सौभाग्ययुक्ते सौभाग्यदायिनि।
हरिं कान्तं च सौभाग्यं देहि देवी नमोsस्तु ते।।

फलश्रुति
स्तोत्रणानेन या: स्तुत्वा समाप्ति दिवसे शिवाम्।
नमन्ति परया भक्त्या ता लभन्ति हरिं पतिम्।।

इह कान्तसुखं भुक्त्वा पतिं प्राप्य परात्परम्।
दिव्यं स्यन्दनमारुह्य यान्त्यन्ते कृष्णसंनिधिम्।।

(श्री ब्रह्मवैवर्त पुराणे जानकीकृतं पार्वतीस्तोत्रं सम्पूर्णम्।।)
(विशेष- लाल रंग से छपे  मंत्र, चालीसा, स्रोत्र, पाठ आदि का विशेष प्रभाव / महत्व होता है। ) 

----------------------------------------------------
प्रदोष व्रत : महिमा, व्रत की विधि, उद्यापन
प्रदोष व्रत में क्यों करते हैं शिव पूजन  
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Pradosh-Vrat-Vidhi-Udyapan.html
----------------------------------------------------

शनि प्रदोष व्रत के सरल उपाय
शिवलिंग पर जलाभिषेक करें 
शनि प्रदोष के दिन शिवलिंग पर जल, काला तिल और शमी का पत्ता अर्पित करें। इसके पश्चात शिव चालीसा का पाठ करें। मान्यता है, ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं, अनुकूलता मिलती  है।

सरसों का तेल दान करें
शनि प्रदोष के दिन 1 कटोरी सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर शनि मंदिर में सरसों का तेल दान करें। गरीबों और जरुरतमंदों को अपनी क्षमतानुसार धन का दान करें। मान्यता है, ऐसा करने से जीवन की बाधाएं दूर होती है।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं
शनि प्रदोष के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें। इस दिन उड़द की दाल, काले जूते, वस्त्र समेत शनिदेव से संबंधित चीजों को दान करना लाभकारी माना गया है।

काले घोड़े की नाल
वास्तु के अनुसार, घर में सुख-समृद्धि और प्रसन्नता के लिए शनि प्रदोष के दिन मुख्य द्वार (main gate) पर घोड़े की नाल लगाएं। मान्यता है, ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को जीवन के हर क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलती है।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
 
इसे भी पढ़ें-
हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 के राजा मंगल, मंत्री शनि होने, 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html

चैत्र मास : हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ, चैत्र में रखें ये सावधानियाँ, कर सकते हैं ये उपाय, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी से...
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Chaitra-month-2024-Festivals--Rang-panchami-Navratri-Ram-Navmi-Ekadashi-tyohar-list.html

आर्थिक तंगी से मुक्ति हेतु शुक्रवार को करें उपाय
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Remove-your-Financial-problems-remedies-on-Friday-Maa-Lakshmi.html
लोकसभा चुनाव-2024 : आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है 
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...

 

No comments