खरमास समाप्त होने से मांगलिक कार्य आरंभ, अप्रैल में केवल 6 दिन विवाह लगन

मई जून में नहीं है एक भी लगन 
धर्म नगरी / 
DN News  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता व अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

आज शनिवार (13 अप्रैल) खरमास समाप्त होने के साथ मांगलिक कार्यों पर लगा विराम (होलिका दहन के बाद से) समाप्त हो गया। इस महीने अप्रैल में 13 से 26 अप्रैल के बीच केवल छह दिन ही विवाह होंगे। मई-जून में एक भी लगन नहीं है

इसके बाद 10 जुलाई से शहनाई बजना शुरु होगी। इसको ध्यान में रखते हुए कारोबारी की तैयारियों के साथ अब लोग खरीदारी में जुटे हैं। ऐसे में बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है।

अप्रैल, जुलाई में इन मुहूर्त में विवाह 
होंगे। ज्योतिर्विदों के अनुसार, अप्रैल में 18, 20, 21, 22, 23 व 26 को विवाह के लिए मुहूर्त हैं। इसमें भी 18, 20, 23 की तिथि बहुत शुभ है। अर्थात इन तीन दिनों सर्वाधिक तेज लगन रहेगी। 

वहीं जुलाई में शादियों के लिए नौ दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। मैरिज लॉन व हाउस के संचालक के अनुसार, अप्रैल में शुभ मुहूर्त कम होने की वजह से होटलों, कैटरिंग, डीजे, रथ वालों की बुकिंग दो माह पहले से ही हो गई थी। इसलिए इन छह दिनों में एक भी दिन खाली नहीं है। साथ ही विवाह के साथ सगाई एवं तिलक के लिए भी लोगों ने बुक करा रखा है। टेंट डेकोरेटर्स एंड कैटरर्स संचालकों का भी कहना है, कि छह दिन लगन होने के कारण लोगों ने पहले से ही होटल, परिवहन, मैरिज लॉन समेत खानपान आदि के लिए बुकिंग करा रखी है।

ज्योतिर्विदों के अनुसार, 
29 अप्रैल को शुक्र व छह मई को गुरु अस्त होगा। इस कारण अप्रैल में विवाह के लिए छह दिन शुभ मुहूर्त के पश्चात जून में लगन नहीं है। 

आठ जुलाई तक यह स्थिति रहेगी। इसके बाद 10 जुलाई से विवाह आरंभ होंगे। सूर्य के गुरु की राशि यानी मीन में प्रवेश करने से मांगलिक काम नहीं होते हैं। इसमें गुरु का शुक्र पर प्रभाव नहीं पड़ता है।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप 
 
इसे भी पढ़ें-
हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 के राजा मंगल, मंत्री शनि होने, 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html

आर्थिक तंगी से मुक्ति हेतु शुक्रवार को करें उपाय
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Remove-your-Financial-problems-remedies-on-Friday-Maa-Lakshmi.html
लोकसभा चुनाव-2024 : आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या है 
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-election-dates-to-be-announced-by-ECI-read-Model-Code-of-Conduct-in-detail.html

16वीं लोकसभा-2019 और 17वीं लोकसभा-2024 के मुख्य बिन्दु  
http://www.dharmnagari.com/2024/03/Loksabha-2024-Modi-ka-mission-400-Paar-Vipaksh-par-war-highliths-of-2024--2019-Loksabha-election.html 

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। आप "धर्म नगरी" का QR कोड स्कैन करके डिजिटल रूप से भी राशि भेज सकते हैं. आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपकी शुभकामना या संदेश या विज्ञापन से साथ देशभर में जहाँ और जिसे चाहेंगे, भेजा जाएगा। ऐसी पारदर्शिता एवं अव्यवसायिकता संभवतः किसी दूसरे प्रकाशन में नहीं है...

अप्रैल 2024 में शुभ विवाह तिथियाँ-
18 अप्रैल (गुरुवार) 00:44 पूर्वाह्न से 19 अप्रैल प्रातः 05:50 बजे तक माघ एकादशी

19 अप्रैल (शुक्रवार) प्रातः 5:51 से प्रातः 6:46 तक माघ एकादशी

20 अप्रैल (शनिवार) 2:04 अपराह्न से 21 अप्रैल 2:46 पूर्वाह्न तक उत्तरा फाल्गुनी द्वादशी, त्रयोदशी

21 अप्रैल 2024 रविवार प्रातः 03:46 बजे से 22 अप्रैल प्रातः 05:46 बजे तक हस्त चतुर्दशी

22 अप्रैल 2024, सोमवार प्रातः 05:48 बजे से रात्रि 08:01 बजे तक हस्त चतुर्दशी

मई 2024 में विवाह के दिन-
मई 2024 में विवाह या शादी शुभ मुहूर्त के लिए कोई सर्वोत्तम तारीखें नहीं हैं।

जुलाई 2024 में विवाह के शुभ दिन-
जून 2024 में विवाह या शादी शुभ मुहूर्त के लिए कोई सर्वोत्तम तारीखें नहीं हैं।

जुलाई 2024 में विवाह के शुभ दिन- 
9 जुलाई (मंगलवार) दोपहर 2:28 बजे से शाम 6:54 बजे तक माघ चतुर्थी

11 जुलाई (गुरुवार) दोपहर 1:05 बजे से 12 जुलाई प्रातः 4:09 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी षष्ठी

12 जुलाई (शुक्रवार) प्रातः 5:14 बजे से 13 जुलाई प्रातः 5:31 बजे तक हस्त नक्षत्र, सप्तमी तिथि

13 जुलाई (शनिवार) प्रातः 05:43 बजे से अपराह्न 03:05 बजे तक हस्त, सप्तमी

14 जुलाई (रविवार) रात्रि 10:05 बजे से 15 जुलाई प्रातः 5:41 बजे तक स्वाति, नवमी

15 जुलाई (सोमवार) प्रातः 5:44 बजे से 16 जुलाई प्रातः 00:31 बजे तक स्वाति, नवमी व दशमी

अगस्त 2024 में विवाह तिथियां-
अगस्त 2024 में कोई शुभ विवाह या शादी शुभ मुहूर्त नहीं है।

सितंबर 2024 में विवाह तिथियां-
सितंबर 2024 में कोई शुभ विवाह तिथि/शुभ विवाह मुहूर्त नहीं है।

अक्टूबर 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त-

अक्टूबर 2024 में विवाह या शुभ विवाह मुहूर्त के लिए कोई सर्वोत्तम तिथियां नहीं हैं।


नवंबर 2024 में विवाह के शुभ योग-
12 नवंबर (मंगलवार) प्रातः 4:04 बजे से सायं 7:08 बजे तक उत्तर भाद्रपद, द्वादशी

13 नवंबर (बुधवार) 3:26 अपराह्न से 9:47 पूर्वाह्न तक रेवती, त्रयोदशी

16 नवंबर (शनिवार) रात्रि 11:48 बजे से 17 नवंबर प्रातः 6:44 बजे तक रोहिणी, द्वितीय

17 नवंबर (रविवार) प्रातः 6:45 से 18 नवंबर प्रातः 6:46 बजे तक रोहिणी, मृगशिरा द्वितीया व  तृतीया

18 नवंबर (सोमवार) प्रातः 6:46 से प्रातः 7:55 तक मृगशिरा, तृतीया

22 नवंबर (शुक्रवार) रात्रि 11:44 बजे से 23 नवंबर प्रातः 6:51 बजे तक माघ, अष्टमी

23 नवंबर (शनिवार) प्रातः 6:50 से प्रातः 11:41 तक माघ, अष्टमी

25 नवंबर (सोमवार) पूर्वाह्न 1:02 से 26 नवंबर प्रातः 6:52 बजे तक हस्त, एकादशी

26 नवंबर (मंगलवार) प्रातः 6:53 बजे से 27 नवंबर प्रातः 4:33 बजे तक हस्त, एकादशी

28 नवंबर (गुरुवार) प्रातः 7:37 बजे से 29 नवंबर प्रातः 6:54 बजे तक स्वाति, त्रयोदशी

29 नवंबर (शुक्रवार) प्रातः 6:58 से प्रातः 8:39 तक स्वाति, त्रयोदशी

दिसंबर 2024 में विवाह हेतु शुभ मुहूर्त-
4 दिसंबर (बुधवार) अपराह्न 5:16 से 5 दिसंबर पूर्वाह्न 1:02 तक उत्तराषाढ़ा, चतुर्थी

5 दिसंबर (गुरुवार) दोपहर 12:50 बजे से शाम 5:24 बजे तक उत्तराषाढ़ा, पंचमी

9 दिसंबर (सोमवार) 2:57 अपराह्न से 10 दिसंबर पूर्वाह्न 1:06 तक उत्तर भाद्रपद, नवमी

10 दिसंबर (मंगलवार) रात्रि 10:02 से 11 दिसंबर प्रातः 6:11 बजे तक रेवती, दशमी, एकादशी

14 दिसंबर (शनिवार) प्रातः 7:09 बजे से सायं 4:56 बजे तक मृगशिरा, पूर्णिमा

15 दिसंबर (रविवार) प्रातः 3:43 से प्रातः 7:06 तक मृगशिरा, पूर्णिमा

इन शुभ तिथियों पर विवाह बंधन में बंधें और एक सुखी और सफल वैवाहिक जीवन की नींव रखें!

ध्यान दें, वर्ष 2024 की सभी शुभ विवाह तिथियां हिंदू पंचांग पर आधारित हैं। यद्यपि, तिथि और मुहूर्त का समय जातकों की भौगोलिक स्थिति और कुंडली के आधार पर भिन्न हो सकता है। अतः आप अनुभवी ज्योतिर्विद या ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें या "धर्म नगरी" के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शुक्ल से संपर्क करें। आपको और आपके जीवन साथी की जन्मतिथि, समय एवं जन्मस्थान के आधार पर कुंडली मिलान का सुझाव है।  

No comments