तेलंगाना के 100 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अवधि एक घंटे बढ़ाया



(धर्म नगरी / DN News)  
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या 
शुभकामना छपवाकर अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। इस चरण में 10 राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सात मई को वोट डाले जायेंगे। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने में जी-जान से लगे हैं। 

बीआरएस प्रमुख केप्रचार पर रोक 
निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक बयान के कारण बीआरएस प्रमुख के.चन्‍द्रशेखर राव पर 48 घंटे के लिए किसी भी तरह के प्रचार पर रोक लगा दी है। केसीआर के नाम से प्रसिद्ध श्री राव को कांग्रेस पर विवादित टिप्‍पणी करने के कारण प्रतिबंधित किया गया है। निर्वाचन आयोग ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्‍हें अगले दो दिनों तक किसी भी जनसभा, सार्वजनिक बैठक, बयानबाजी, साक्षात्‍कार में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पिछले महीने सिरसिल्‍ला में श्री राव के विवादित बयान की निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।
 
तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान अवधि बढ़ाई 
निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि एक घंटे के लिए बढ़ाया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के अनुरोध पर मतदान का समय बढाने का निर्णय लिया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सभी 106 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
संदेशखाली जैसी घटनाएं यूपी में होतीं, तो ऐसा सबक सिखाते कि 7 पीढ़ियां याद रखतीं : योगी
http://www.dharmnagari.com/2024/05/Yogi-in-WB-said-If-Sadeshkhali-incident-took-place-in-UP-Govt-would-teached-a-lesson-that-7-generations-will-remember.html

डांस करने से दो दर्जन लाइफस्टाइल बीमारियां नहीं फटकती, भारत के प्रमुख नृत्य कलाएं

http://www.dharmnagari.com/2024/04/Dance-Day-Dancing-cure-two-dozen-lifestyle-diseases.html

क्या करें, जब गर्मी को लेकर दिमाग में डर बैठ जाए ! गर्मी के मौसम में ज्यादा थकान क्यों होती है ?

http://www.dharmnagari.com/2024/04/Summer-Garmi-ka-dar-jab-Dimag-me-ho-what-is-summer-fatigue.html

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक "धर्म नगरी" सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

No comments