संदेशखाली जैसी घटनाएं यूपी में होतीं, तो ऐसा सबक सिखाते कि 7 पीढ़ियां याद रखतीं : योगी

"191 सीटों पर हुए मतदान से मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का संकेत"
पश्चिम बंगाल में जनसभा में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ। 
(धर्म नगरी / 
DN News)  
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या 
शुभकामना छपवाकर अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) में एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- संदेशखाली में हुए अपराध और रामनवमी उत्सव के दौरान हुई झड़पों के जिम्मेदार लोगों को भाजपा कानून के दायरे में लाएगी।

उन्होंने कहा- अगर ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में होतीं, तो मैं अपराधियों को ऐसा सबक सिखाता कि उनकी अगली सात पीढ़ियां ऐसा कुछ करने के बारे में सोचने की हिम्मत भी नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा, बंगाल में रामनवमी पर दंगे होते हैं। शोभा-यात्रा के दौरान तोड़फोड़ की जाती है। यही हाल कभी उत्तर प्रदेश में भी था, लेकिन सात वर्षों के अंदर एक भी कर्फ्यू-दंगा नहीं हुआ। पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम से रामनवमी मनाई जाती है। उन्होंने कहा, मैं बिना किसी भेदभाव के विकास की गारंटी देने आया हूं।

पश्चिम बंगाल में प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन 'भारत सेवाश्रम संघ' के बीरभूम स्थित शाखा स्थित पावन मंदिर में दर्शन-पूजन कर लोक-मंगल हेतु योगी आदित्यनाथ ने प्रार्थना की...
देखें-

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने (30 अप्रैल) कहा, अब तक 191 सीटों पर हुए चुनाव से नरेंद्र मोदी सरकार को एक और कार्यकाल मिलने का संकेत मिल रहा है। इससे पता चलता है कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश मोदी को राज्य की सभी 80 सीटें बतौर 'उपहार' देगा। लोकसभा की 543 सीटों के लिए देशभर में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। दो चरणों का मतदान 19 और 26 अप्रैल को हो चुका है, जबकि सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। 

विपक्षी गठबंधन देश का विभाजन करना चाहता है 
आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन फिर से देश का विभाजन कराना चाहते हैं। घुसपैठियों को सरेआम शरण दे कर अराजकता पैदा करने की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह साजिश कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के घोषणापत्र में भी देखने को मिलती है। यीपी सीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा की सरकार अनेक सुविधाएं भेजती है, लेकिन वह जनता जनार्दन को नहीं मिलता है। उस सहायता को तृणमूल कांग्रेस हड़प लेती है और अपने गुंडों में बांटने का काम करती है।

जीवन की भीख मांग रहे 
बड़े-बड़े माफिया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जो बड़े-बड़े माफिया कभी सत्ता को अपने गिरफ्त में रखते थे, आज वही गले में तख्ती लटका कर अपने जीवन की भीख मांग रहे हैं। वह कहते हैं कि हमारी जान बख्श दो, हम ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट भर लेंगे, लेकिन दंगा नहीं करेंगे।

धर्म के आधार पर आरक्षण की विरोधी है भाजपा
पश्चिम बंगाल की जनसभा से पहले सुबह गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर परिसर में योगी आदित्यनाथ ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और सपा को जमकर घेरा। सीएम ने कहा कि पिछड़े और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में सेंधमारी कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण देने की कांग्रेस, सपा और इंडिया गठबंधन की मंशा देश की जनता सफल नहीं होने देगी। भाजपा, एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण की पक्षधर है, लेकिन धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के आरक्षण की विरोधी है। ऐसा इसलिए कि धर्म-मजहब के आधार पर भारत के विभाजन का दंश आम जनता झेल चुकी है। 

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और इंडिया गठबंधन से जुड़े जो दल हैं, उनके इतिहास के बारे में हर व्यक्ति जानता है। कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का गला घोंटने का रहा है।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
इंदौर में हुआ "खेला", सूरत कांड की पुनरावृत्ति
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Congress-loksabha-candidate-Akshay-Kanti-Bam-withdraws-nomination-join-BJP-in-Indore.html

डांस करने से दो दर्जन लाइफस्टाइल बीमारियां नहीं फटकती, भारत के प्रमुख नृत्य कलाएं

http://www.dharmnagari.com/2024/04/Dance-Day-Dancing-cure-two-dozen-lifestyle-diseases.html

क्या करें, जब गर्मी को लेकर दिमाग में डर बैठ जाए ! गर्मी के मौसम में ज्यादा थकान क्यों होती है ?

http://www.dharmnagari.com/2024/04/Summer-Garmi-ka-dar-jab-Dimag-me-ho-what-is-summer-fatigue.html

हिन्दू नववर्ष : विक्रम संवत-2081 10 में सात विभाग क्रूर ग्रहों को मिलने से यह...
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Vikram-Samvat-2081-Krodhi-Mars-king-Shani-minister-Varsh-Uthal-Puthal-wala-hoga.html

"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा में हथियार उठा लेते..." पढ़ें/ देखें- 

http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
सीख लें ! "दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन" दिल्ली के मुसलमानों द्वारा 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-2021.html

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक "धर्म नगरी" सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

No comments