उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट समाप्त, 6 डिग्री तक लुढ़का पारा, कल भारी बारिश की भारी संभावना

तापमान में होगी लगातार गिरावट

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या शुभकामना और अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (27 जून) भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। तापमान में लगातार गिरावट होगी। वहीं, कल शुक्रवार को तेज वर्षा की संभावना हैं। उत्तर प्रदेश "हीटवेव" के कहर से बाहर आ गया है। हीटवेव का अलर्ट अब समाप्त कर दिया गया है।

पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश होते ही तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, अब पूरे उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 29 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश  हुई, इसे देखें तो सर्वाधिक बारिश बरेली में अंकित (दर्ज) की गई है, जहां 72.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं शाहजहांपुर में 22 मिलीमीटर, आगरा में 26 मिलीमीटर, मेरठ में 4 मिलीमीटर, कानपुर देहात और कानपुर शहर में 12 से 33 मिलीमीटर तक की बारिश रिकॉर्ड की गई है. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, आज (27 जून) भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. कल तेज बारिश होने की संभावना है। अब तापमान में लगातार गिरावट होगी।

इन जिलों में आज वर्षा की संभावना
लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में आज वर्षा की संभावना हैं।
----------------------------------------------
अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
----------------------------------------------
आज इन जिलों में बादल रहेंगे
वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और बुलंदशहर में आज गुरुवार को बादल रहेंगे। यहां का अधिकतम तापमान आज भी 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इन जिलों में आज बादल रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है।

इन जिलों में तेज वर्षा की संभावना
उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। यहां का न्यूनतम तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इन जिलों में बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक "धर्म नगरी" सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाशन अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
UPI से QR कोड स्कैन कर या मो. 8109107075 पर सीधे "धर्म नगरी" सदस्यता / शुभकामना / विज्ञापन राशि भेजें- 

ऐसे भी पढ़ें / सुनें-
अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, 29 जून को प्रस्थान करेगा पहला जत्था
http://www.dharmnagari.com/2024/06/Amarnath-Yatra-2024-preparation-complete-1st-Jattha-will-leave-on-29-June.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम)
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-day-14-June.html 
7 वर्षों तक औरंगजेब से लड़ाई लड़ी महान वीरांगना थी-  महारानी ताराबाई भोंसले 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-18-Jan-2021.html
--------------


No comments