उत्तर प्रदेश में आरंभिक रुझानों में बड़ा उलटफेर, PM मोदी के कई मंत्री पीछे, उत्तर...

 
...प्रदेश में चारों तरफ हाई अलर्ट
- वाराणसी से मोदी निर्णायक बढ़त की ओर, 16वें राउंड में निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय से 1,00,578 मतों से आगे  

लोकसभा चुनाव-2024 (संसदीय निर्वाचन क्षेत्रवार) : रुझान और परिणाम जून-2024 
4 जून दोपहर 2:10 बजे-  
Loksabha Election (Parliamentary Constituencies) :
Trends & Results June-2024 (4 June, 2:10PM)
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने व फ्री विज्ञापन या शुभकामना और अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
राजेशपाठक 

लोकसभा चुनाव-2024 आरंभिक मतगणना (4 जून) में दोपहर लगभग 12 उत्तर प्रदेश से मोदी कैबिनेट के अनेक मंत्री पीछे चल रहे। हलांकि, देश के सर्वाधिक 80 लोकसभा सीट वाले सबसे बड़े राज्य- उत्तर प्रदेश में दोपहर 12:10 बजे तक 2.77 करोड़ वोटों की गिनती हुई, जिसके पश्चात सीटों के रुझान-
BJP 37+ 
SP+ 42 
BSP 0 
अन्य 01 सीट पर आगे चल रहे थे। उत्तर प्रदेश में कुल 8.77 करोड़ वोट पड़े अर्थात अभी 6 करोड़ वोटों की गिनती होनी है। 

उत्तर प्रदेश में चारों तरफ हाई अलर्ट
चुनाव मतगणना शुरू होने के साथ खुफिया रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश में चारों तरफ हाई अलर्ट पर है। रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव परिणाम के बाद बड़े स्तर पर हिंसा की तैयारी है। चुनाव आयोग ने भी मानी हिंसा की बात मानते हुए कहा- "हमने चप्पे चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की है।"

मोदी कैबिनेट के पीछे चल रहे मंत्री  
उत्तर प्रदेश के आरंभिक रुझानों में कई सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री पीछे चल रहे हैं।मतगणना केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 18 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं। वहीं, मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान 11 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
हालांकि, लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। वहीं, विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। दोपहर तक उत्तर प्रदेश में तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर यहां से इस बार कितनी सीटें मिलेंगी।

----------------------------------------------
अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
----------------------------------------------

राजनितिक पार्टियों को मिले मत प्रतिशत, जारी मतगणना (4 जून 2024, दोपहर 2:10 बजे की स्थिति) के मध्य, भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार-

33 सीटों पर सपा आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बज तक उत्तर प्रदेश में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है। वहीं भाजपा 28 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं रालोद एक सीट पर आगे चल रही है।
 
चंदौली सीट से सपा आगे चल रही है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से 3435 वोट से पीछे हैं। 
मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल भी 1128 वोटों से पीछे चल रही हैं। 
लखीमपुर खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी 4,500 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। 
मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर सपा प्रत्याशी आर के चौधरी से पीछे चल रहे हैं। कौशल किशोर मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं।

उत्तर प्रदेश में मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की चुनाव में स्थिति 

पद नामलोकसभा क्षेत्रआगे/पीछे
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी वाराणसीआगे
रक्षा राजनाथ सिंहलखनऊआगे
महिला-बाल विकासस्मृति ईरानीअमेठीपीछे
राज्य मंत्रीसाध्वी निरंजन ज्योतिफतेहपुरआगे
राज्य मंत्रीअजय मिश्र टेनीखीरीपीछे
राज्य मंत्रीसंजीव बालियानमुजफ्फरनगरपीछे
राज्य मंत्रीअनुप्रिया पटेल मिर्जापुरपीछे
राज्य मंत्रीपंकज चौधरीमहराजगंजआगे
राज्य मंत्रीएस. पी. सिंह बघेलआगराआगे
राज्य मंत्रीभानु प्रताप सिंह वर्माजालौनपीछे

वाराणसी से मोदी निर्णायक बढ़त की ओर
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं। मतगणना के 16वें राउंड में नरेंद्र मोदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय से 1,00,578 मतों से आगे चल रहे हैं।
अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय राय से 1,00,578 मतों से आगे
नरेन्द्र मोदी को 3,65,999 और अजय राय को 2,65,421 मत मिले हैं। मतगणना कम से कम 30 राउंड तक चलेगी। वाराणसी लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।

2014 के चुनाव में किसे मिले थे कितने वोट ?
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तब भाजपा के प्रत्याशी को कुल 5,81,022 मत और दूसरे स्थान पर रहे आआप के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिला था। चुनाव में कांग्रेस के अजय राय को 75,614, बसपा के सीए विजय प्रकाश को 60,579 तथा सपा के कैलाश चौरसिया को 45,291 मत मिला था।

2019 के लोकसभा चुनाव में स्थिति  
लोकसभा चुनाव-
2019 में प्रधानमंत्री मोदी को काशी के मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत दिया। उन्हें कुल 6,74,664 मत मिला था। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही। शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले थे। शालिनी यादव अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। 2019 में अजय राय लगातार तीसरी बार तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1,52,548 वोट मिले थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार 4,79,505 मतों के अंतर से बड़ी विजय प्राप्त की थी। तब भी वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने 56.37 प्रतिशत मत हासिल किया था। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक से भाजपा की बढ़ी लोकप्रियता का इसमें बड़ा योगदान था।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
क्या करें, जब गर्मी को लेकर दिमाग में डर बैठ जाए ! गर्मी के मौसम में ज्यादा थकान क्यों होती है ?

http://www.dharmnagari.com/2024/04/Summer-Garmi-ka-dar-jab-Dimag-me-ho-what-is-summer-fatigue.html

भगवान शिव के रहस्य, शिव के अस्त्र-शस्त्र, गण, शिष्य, द्वारपाल, पार्षद, पुत्र, शिष्य, चिन्ह, अवतार... 
https://www.blogger.com/blog/post/edit/3401395333000211356/1602767094998728843

देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई "शम्भु स्तुतिः"...सुने व पढ़ें 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Shambhu-Stuti-recited-by-Sriram-to-please-Shiv-ji-Bhagwan-Ram-ne-Shankarji-ko-Prasanna-karane-Stuti-Gai.html

जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु सीधे "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें। वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

No comments