संविधान धर्मांतरण की अनुमति नहीं देता : हाईकोर्ट
संविधान धर्म प्रचार की अनुमति देता है, पर मतांतरण कराने की नहीं
प्रयागराज ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि भारतीय संविधान किसी को धर्म को मानने व प्रचार करने की अनुमति देता है। यह धर्म परिवर्तन कराने की अनुमति नहीं देता। मतांतरण कराना एक गंभीर अपराध है। जिस पर सख्ती की जानी चाहिए। इसी के साथ कोर्ट ने अनुसूचित जाति के लोगों को हिंदू से ईसाई बनाने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
हाई कोर्ट ने कहा, नागरिकों को अपना धर्म मानने, उसका पालन करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता है। किसी को भी मत परिवर्तित कराने की अनुमति नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने आंध्र प्रदेश के श्रीनिवास राव नायक की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है।
महाराजगंज के थाना निचलौल में श्रीनिवास राव नायक व अन्य के खिलाफ गरीब हिंदुओं को बहला-फुसला कर ईसाई बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। आरोप है कि याची ने लोगों को प्रलोभन दिया कि ईसाई मत अपनाने से उनके सभी दु5ख-दर्द दूर हो जाएंगे और उनके जीवन में खुशियां आयेंगी व वे प्रगति करेंगे।
मालूम हो कि सह-अभियुक्त विश्वनाथ ने अपने घर पर 15 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें भारी संख्या में ग्रामीणों को बुलाया गया था। इसके बाद काफी लोगो ने मत परिवर्तन कर लियज्ञं याची का कहना था कि उसका कथित मतांतरण से कोई सम्बंध नहीं है। वह आंध्र प्रदेश का निवासी है। उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है
अपर शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि याची आंध्र प्रदेश का निवासी है और महाराजगंज में मतांतरण कार्यक्रम में आया था। वह धर्मांतरण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा था, जो कानून का उल्लंघन है। कोर्ट ने कहा शिकायतकर्ता को मत परिवर्तन करने के लिए राजी किया गया था, जमानत देने से इन्कार करने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि शिकायतकर्ता ने आंध्र प्रदेश निवासी आवेदक को गैरकानूनी मत परिवर्तन के मामले में झूठा फंसाया। दोनों के बीच कोई दुश्मनी भी नहीं थी। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने, फ्री विज्ञापन या शुभकामना एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
हाई कोर्ट ने कहा, नागरिकों को अपना धर्म मानने, उसका पालन करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता है। किसी को भी मत परिवर्तित कराने की अनुमति नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने आंध्र प्रदेश के श्रीनिवास राव नायक की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है।
----------------------------------------------
अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। बेरोजगार या नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
----------------------------------------------
मालूम हो कि सह-अभियुक्त विश्वनाथ ने अपने घर पर 15 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें भारी संख्या में ग्रामीणों को बुलाया गया था। इसके बाद काफी लोगो ने मत परिवर्तन कर लियज्ञं याची का कहना था कि उसका कथित मतांतरण से कोई सम्बंध नहीं है। वह आंध्र प्रदेश का निवासी है। उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है
संबंधित समाचार-
हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे ही धर्मांतरण होता रहा तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी हो जायेगी "अल्पसंख्यक"
☟
http://www.dharmnagari.com/2024/07/If-conversion-continues-like-this-then-majority-population-of-India-will-become-a-minority-HC.html
----
हिन्दुओं क्रिस्चियन बनाने का...
भारत में धार्मिक पाखंड कैंसर की तरह फैल चुका है और अब यह गरीब व अनपढ़ लोगों को पागलपन की ओर धकेल रहा हैं।
कुछ दृश्य देखें-
-
कांग्रेस राज में एक हिंदू पिता का दर्द देखिए:-
"मेरी बेटी के साथ लव जिहाद हुआ।"
"मैं अपनी बेटी को मुस्लिम लड़के के चंगुल से बचा नहीं पाया।"
"मोहम्मद अस्पद ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया।"
मामला कर्नाटक के मंगलौर का है।
-
------
------
----------------------------------------------
ऐसे भी पढ़ें / सुनें-
आज 9 जुलाई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2024/07/Todays-9-July-2024-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
राहुल ने हिन्दू घृणा के लिए भगवान शिव का इस्तेमाल किया, उड़ाया मजाक
☟
http://www.dharmnagari.com/2024/07/Violent-Hindu-Comments-of-Rahul-Gandhi-in-Loksabha-Modi-Union-ministers-Amit-Shah-hits-back.html
नए आपराधिक कानून लागू, IPC, CRPC & IEA Act समाप्त, जाने क्या हैं नए कानूनों में प्रावधान
☟
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल-
Post a Comment