आज लोकसभा में बरसेंगे पीएम मोदी ! कल राहुल गांधी ने बोला था हमला


लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने से पहले  
- संसद से पहले NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे PM
संसद में एक जुलाई 2024 का दृश्य 
दिल्ली ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)
(W.app- 8109107075 -सदस्यता लेने, फ्री विज्ञापन या शुभकामना एवं अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 जुलाई) लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उत्तर देंगे। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।

संसद सत्र से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:30 बजे पहली बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। तीसरी बार सत्ता में आने के बाद, यह सत्तारूढ़ दल के सांसदों को उनका पहला संबोधन होगा। 

NDA की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा चल रही है। पीएम मोदी दोनों सदनों में चर्चा का जवाब देंगे। भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों को 53 सीटें मिली।

NDA संसदीय दल की बैठक आज
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी संसद के पहले सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल के सांसदों को पहली बार आज संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसदों को मंगलवार की बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा को 2014 के बाद पहली बार हाल ही में हुए चुनावों में लोकसभा में बहुमत नहीं मिला है। सरकार चलाने के लिए पार्टी अपने सहयोगियों पर निर्भर है।

कल (1 जुलाई) को लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई, जो देर रात तक चली। सूत्रों के अनुसार, चर्चा मंगलवार शाम को पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद पीएम मोदी जवाब देंगे। नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी थी

----------------------------------------------
अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
----------------------------------------------

उल्लेखनीय है, कल (1 जुलाई) नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने नाराजगी जताई है। हंगामा सबसे पहले तब हुआ, जब गांधी ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा- "जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे हिंसा की बात करते हैं।" उन्होंने किसानों की मांगें पूरी न करने और NEET को लेकर चल रहे विवाद को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। भाजपा ने राहुल के भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और अध्यक्ष ओम बिरला से कार्रवाई की मांग की है।

राहुल गांधी के बयान पर ऐसा बवाल मचा, कि अमित शाह से लेकर किरेन रिजिजू ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत कर दी। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्श लिया. उन्होंने राहुल गांधी के कुछ बयानों को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया। 

----------------------------------------------
आवश्यकता है- एक "राष्ट्रवादी नेटवर्क" एवं बहुसंख्यकों से सीधे जुड़े 6 बिंदुओं पर गतिविधि हेतु संरक्षक (भारत एवं विदेशों में रहने वाले NRI) की। वास्तव में हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग शीघ्र सम्पर्क करें +91-6261868110 वाट्सएप। गैर-राजनीतिक नेटवर्क (संगठन नहीं)
----------------------------------------------

राहुल के बयानों पर चली कैंची
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में करीब एक घंटे 40 मिनट तक स्पीच दिया। उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसद की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। उनके स्पीच के किन-किन हिस्सों पर लोकसभा स्पीकर की कैंची चली है
➯ जब मैं पीएम मोदी की ओर देखता हूं तो वो नहीं मुस्कुराते हैं, वाला राहुल बयान भी लोकसभा की कार्यवाही से हटा,
➯ अंबानी और अडानी को लेकर राहुल गांधी के बयान को भी हटाया गया,
➯ राहुल गांधी की टिप्पणी कि कोटा में पूरी परीक्षा सेंट्रलाइज्ड है और अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए है, हटा दी गई.
➯ अल्पसंख्यकों के साथ भाजपा द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने संबंधी राहुल गांधी के भाषण को हटा दिया गया,
➯ राहुल गांधी का बयान कि अग्निवीर सेना की नहीं, बल्कि पीएमओ की योजना है, को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया,
➯ भाजपा 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाती है… राहुल गांधी के इस बयान को भी हटा दिया गया.

----------------------------------------------

संबंधित रिपोर्ट पढ़ें / सुनें-
राहुल ने हिन्दू घृणा के लिए भगवान शिव का इस्तेमाल किया, उड़ाया मजाक 
- 90 मिनट के भाषण में राहुल ने हिंदुओं को हिंसक बताया
http://www.dharmnagari.com/2024/07/Violent-Hindu-Comments-of-Rahul-Gandhi-in-Loksabha-Modi-Union-ministers-Amit-Shah-hits-back.html
नए आपराधिक कानून लागू, IPC, CRPC & IEA Act समाप्त, जाने क्या हैं नए कानूनों में प्रावधान
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-day-14-June.html 
7 वर्षों तक औरंगजेब से लड़ाई लड़ी महान वीरांगना थी-  महारानी ताराबाई भोंसले 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-18-Jan-2021.html

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
अगर आपने अब तक "धर्म नगरी" सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें
आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाशन अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं। हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक

"धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
UPI से QR कोड स्कैन कर या मो. 8109107075 पर सीधे "धर्म नगरी" सदस्यता / शुभकामना / विज्ञापन राशि भेजें- 

--------------




No comments