आज 9 जुलाई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


आतंकी हमले में घायल जवानों को किया एयरलिफ्ट
- भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे PM मोदी
- दस दिनों में दो लाख 7,016 तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा में किए दर्शन
- इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से...
- आज 9 जुलाई के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं 
- अंत में, कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट 

नोवो-ओगारियोवो में
आज शाम मेरे आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल भी हमारी बातचीत की प्रतीक्षा है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूत करने में बहुत सहायक होगा। Gratitude to President Putin for hosting me at Novo-Ogaryovo this evening. Looking forward to our talks tomorrow as well, which will surely go a long way in further cementing the bonds of friendship between India and Russia. -@narendramodi PM India on "x" 11:10 PM · Jul 8, 2024

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)
-राजेश पाठक

आज 9 जुलाई, मंगलवार (दोपहर 12 बजे तक की हेडलाइन्स)-
- PM नरेंद्र मोदी मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत और रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे। रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान केंन्द्रित होगा।
- हाईटेक वेपन, अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड अटैक के साथ 
कठुआ जिले (जम्मू-कश्मीरमें हुए आतंकी हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी समेत सेना के पांच जवान वीर गति को प्राप्‍त हुए। हमले में एक रुद्रप्रयाग, दो टिहरी गढ़वाल और दो पौड़ी के जवान बलिदान होने वालों में- सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी, नायक विनोद सिंह हैं।
धारा-370 हटने से पहले कश्मीर में आतंकवाद कितना मजबूत और संगठित हुआ, यह वीडियो इसका प्रमाण है! आतंकी इस तरह के गुप्त बंकर बनाकर रह रहे हैं, जिन्हें खोजना बहुत मुश्किल है! देखें-
- मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मध्य, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया।
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शाम चेन्नई में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी।
- विंबलडन टेनिस में, अलेक्जेंडर ज्वेरेव टूर्नामेंट से बाहर; नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

--------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (9 जुलाई)-  

नीट यूजी परीक्षा में गडबडियों को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज के सभी समाचार पत्रों के मुख्‍य पृष्‍ठ पर है। राजस्‍थान पत्रिका ने शीर्ष न्‍यायालय की टिप्‍पणी को दिया है- पेपर लीक तो हुआ है, इसके दायरे से तय होगा दोबारा परीक्षा हो या नहीं। केन्‍द्र एनटीए और सीबीआई से दस जुलाई तक मांगे हलफनामें। अन्य समाचार पत्रों ने लिखा है- सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल को दिया है- क्‍या नीट क्‍लीन है...? फीस नहीं लौटाने वाले कॉलेजों की मान्‍यता अब होगी निरस्‍त। विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने छात्रों और अभिभावकों की शिकायतों पर सख्‍त नीति बनाई, रूक जाएगा अनुदान। 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की रूस की आधिकारिक यात्रा भी समाचार पत्रों की सुर्खी है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- मॉस्‍को में हुआ पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत। अदालत की बजाए अब थाने में बैठकर गवाही दे सकेंगे। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- नए कानून लागू होने के बाद दिल्‍ली पुलिस ने लिया निर्णय। सभी थानों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के दफ्तरों में वीडियो कॉनफ्रेसिंग कक्ष बनेंगे। अब दिल्‍ली मेट्रो में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-AI का जलवा देखने को मिलेगा। नवभारत टाइम्‍स ने दिल्‍ली मेट्रो के एमडी के हवाले से लिखा है- यात्रियों की संख्‍या देखकर कोच कम या ज्यादा करेगा एआई।

आज पांच हजार 433 तीर्थयात्रियों का जत्था... 
पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए पांच हजार 433 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए आज सुबह रवाना हुआ। जत्थे में 4,203 पुरुष, एक हज़ार 1,117 महिलाएं, 18 बच्चे, 83 साधु और 12 साध्वियां शामिल हैं। 29 जून को कश्मीर घाटी में बालतल-सोनमर्ग और नुनवान-पहलगाम के दो मार्गों से यात्रा शुरु होने के बाद से पिछले दस दिनों के दौरान दो लाख 7,016 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में भगवान शिव के दर्शन किये। 

कल 24 हजार 879 तीर्थयात्रियों ने हिमालय की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंगम के दर्शन किये। तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है क्‍योंकि प्रतिदिन हजारों यात्री दोनों मार्गों के साथ-साथ विशेष हेलिकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से पवित्र गुफा पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने इस वर्ष श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्‍यक व्‍यवस्थाएं की हैं।
----------------------------------------------

आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 13वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार वेतन या मानदेय भी दिया जाएगा।   
----------------------------------------------

9 जुलाई भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1875- The Bombay Stock Exchange, the first in India, was constructed under the shade of a large banyan tree.
1819- सिलाई मशीन के आविष्‍कारक एलायस हाउ का जन्‍म हुआ था।
1915- Germany surrenders South West Africa to Union of South Africa.
1916- 1st cargo submarine to cross Atlantic arrives in US from Germany.
1939- A meeting of 6,000 Indians, held at the Indian Sports Ground in Johannesburg South Africa, launch the Passive Resistance Campaign against apartheid and racial policy in South Africa.
1951- India's first Five Year Plan prepared and published. There was the first amendment to the Constitution and the first general elections were held.
1969- India accepted 'Royal Bengal Tiger' as its National Animal, as recommended by the Indian Wild life Board. This Tiger is also known as the majestic tiger - panthere tigris (Linnaeus).
1991- South Africa re-admitted to Olympics.
1994- Russian spacecraft Soyuz TM-18 lands after successful trip to Mir space station.
2002- आर्गेनाइजेशन ऑफ़ अफ्रीकन यूनिटी का नाम बदलकर अफ्रीकन यूनियन किया गया।
2004- एशियाई विकास बैंक ने आतंकवाद से लड़ने हेतु अपने 42 सदस्य देशों के लिए एक कोष बनाया।
2007- भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक हिमांशु जैन को ग्लास साइंस के क्षेत्र में ध्यातत्व कार्य हेतु ओट्टो स्कॉट रिसर्च पुरस्कार प्रदान किया गया।

आज विशेष 
अभिनेता संजीव कुमार (हरिभाई जरीवाला)
हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता संजीव कुमार की आज (9 जुलाई) जयंती है। इनका नाम हरिभाई जरीवाला था, लेकिन फिल्मी दुनिया में ये अपने दूसरे नाम 'संजीव कुमार' के नाम से प्रसिद्ध हैं। फिल्मी दुनिया में संजीव कुमार ने नायक, सह-नायक, खलनायक और चरित्र कलाकार की भूमिकाओं को निभाया।
वर्ष 1970 में ही प्रदर्शित फ़िल्म 'दस्तक' में उनके अद्भुत अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के 'राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। वर्ष 1972 में प्रदर्शित फ़िल्म 'कोशिश' में उनके अभिनय का नया आयाम दर्शकों को देखने को मिला। फ़िल्म 'कोशिश' में संजीव कुमार ने गूंगे की भूमिका निभायी। बगैर संवाद बोले केवल आंखों और चेहरे के भाव से दर्शकों को सब कुछ बता देना, संजीव कुमार की अभिनय प्रतिभा का ऐसा उदाहरण था, जिसे शायद ही कोई अभिनेता दोहरा पाए। 'खिलौना', 'दस्तक' और 'कोशिश' जैसी फिल्मों की सफलता से संजीव कुमार प्रसिद्धि के शीर्ष पर जा बैठे। इनके द्वारा अभिनीत प्रसिद्ध फ़िल्मों में 'शोले', 'अंगूर', 'त्रिशूल', 'पारस', 'अनामिका', 'मनचली', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'सीता और गीता', 'आंधी', 'मौसम', 'विधाता', 'नया दिन नयी रात' आदि हैं। उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार व दो बार फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार से सममिनित जा चुका है।

नए आपराधिक कानून लागू, IPC, CRPC & IEA Act समाप्त, जाने क्या हैं नए कानूनों में प्रावधान
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-day-14-June.html 

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद हमे भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से...
The Indian Business community in Russiaabout PM @narendramodi 's visit to Russia. -@NewsLive
-
PM नरेंद्र मोदी आज रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन से पहले भारतीय समुदाय द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।  -PMO India देखें- @DharmNagari 
-
कठुआ में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन….
बानी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी….. @SudarshanNewsTV
-
कठुआ आतंकी हमले पर बड़ी अपडेट, 5 घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट -@ZeeNews

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (8 जुलाई2024 रात 12 तक)-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मास्को पहुंचे।
- सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में केंद्र और राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया।
- महाराष्ट्र और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित।

PM मोदी रूस व ऑस्‍ट्रिया की तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रूस और ऑस्‍ट्रिया की तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में आज शाम मास्को पहुंच गये। मास्को हवाई अड्डे पर उन्हें "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया गया। प्रधानमंत्री का स्वागत रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव ने किया।
22 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में PM मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा सहयोग, शिक्षा, संस्कृति तथा लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। दोनों नेता परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचार करेंगे। वे ब्रिक्‍स, शंघाई सहयोग संगठन, जी-20, पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्‍ट्र जैसे मंचों में द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति का भी आकलन करेंगे। आज (9 जुलाई) 
PM मोदी रूस में भारतीय समुदाय से मिलेंगे। यात्रा के दूसरे चरण में PM  मोदी आज  ऑस्ट्रिया जायेंगे।

---
चुनिंदा समाचार, लेख व कॉलम की Link तुरंत पाने हेतु कृपया फॉलो करें
https://x.com/DharmNagari
---

महाराष्‍ट्र व उत्तराखण्‍ड में मूसलाधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित 
मुंबई और उसके उपनगरों में 
लगातार तेज वर्षा जारी है।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह किया है। स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- सभी आपात स्थिति के लिए एजेंसियां अलर्ट पर हैं। ये बारिश कम समय में गिरी है और इसलिए रेलवे के ट्रैक पे भी पानी आया है। रेलवे ने 200 पम्‍प लगाया है, 480 पम्‍प कार्पोरेशन के हैं। ये सभी पूरी तेजी से काम कर रहे हैं। सब रोड पर अभी ट्रैफिक शुरू हुई है और जो-जो वाटर लॉगिन वाले स्‍पॉट हैं, BMC के बड़े अधिकारी जो वरिष्‍ठ हैं वो वहां खड़े हैं और इसलिए पूरी सिस्‍टम जो है डिजास्‍टर, रेलवे, NDRF और BMC फेस करने के लिए पूरी तरह अलर्ट है।

NEET-UG पेपर लीक मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करें : SC 
सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET-UG पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार और राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NGT) से न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। न्यायालय ने केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो CBI से मामले में अब तक की अपनी जांच पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है। न्‍यायालय ने एनटीए, केंद्र सरकार और 
CBI को बुधवार 10 जुलाई शाम 5 बजे तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। 
        मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ NEET-UG परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें इस परीक्षा में हुई कथित अनियमितताएं तथा कदाचार का आरोप और इस परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करने का निर्देश देने की मांग भी थी। CJI ने कहा- दोबारा परीक्षा का आदेश देने से पहले पेपर लीक कहां से हुआ, यह पता होना जरूरी है। शीर्ष न्यायालय ने कहा- परीक्षा रद्द करना अंतिम उपाय है। मामले में अब अगली सुनवाई गुरुवार (11 जुलाई) को होगी।
 
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------

News Head lines Tuesday 9 July 2024 
Headlines (till 12 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi to co-chair 22nd Annual Summit between India and Russia with President Vladimir Putin in Moscow; Focus on cooperation in defence, trade, energy and other sectors.
- Five Army soldiers, including JCO, killed in a terrorist attack in Kathua District of Jammu and Kashmir.
- IMD forecasts heavy rainfall over parts of Central, Northeast and East India for next four days.
- In Cricket, Indian Women's team to take on South Africa in the third and final T20 match in Chennai this evening.
- In Wimbledon Tennis, Alexander Zverev crashes out of the tournament; Novak Djokovic advances to quarter-finals.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspapers today lead with pictures of Russian President Putin welcoming Prime Minister Narendra Modi. Indian Express headline reads, "Modi Moscow message: Deepen ties, no solution on battlefield".
The other story that takes the lime light today is that of NEET-UG 2024. "Leak in NEET clear, no room for denial, says Supreme Court". "Centre considers moving medical exam from paper to online mode", informs the Hindustan Times.
"Health Minister reviews preparedness of government hospitals to tackle dengue, malaria." writes the Tribune. With heavy rains continuing to batter Mumbai, The Pioneer has a picture of passengers waiting for trains at a water logged railway station.
And finally, ToI has an inspiring story of a new cafe in Delhi High Court. The caption reads, "Hope brews here! 10 neurodiverse individuals run this cafe at the High Court.


----------------------------------------------
अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं 
"धर्म नगरी" में आप भी अपनी फोटो व शुभकामना सहित (अथवा धर्महित व राष्ट्रहित में विचार / लेख आदि प्रकाशित करवा कर) अपने नाम या  संस्था, आश्रम, पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें, प्रतियाँ भिजवा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति निःसंकोच 
सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com महाकुंभ-2025 प्रयागराज "हेल्प-लाइन" एवं सूचना केंद्र नंबर- 8109107075 (विगत कुंभ व माघ मेला की भाँति) है।
----------------------------------------------

Headlines till 12 PM (Monday, 8 July) at a glance-  
- PM arrives in Moscow to participate in the 22nd India-Russia Annual Summit.
- Supreme Court asks Centre and NTA to file a report on NEET-UG paper leak case.
- Jharkhand Chief Minister Hemant Soren expands his cabinet following the trust vote victory in the Assembly.
- Normal life disrupted in Maharashtra and Uttarakhand due to heavy rain.
- In Wimbledon, Elena Rybakina advances to the women's singles quarter-final; In Men's Singles Round of 16, Novak Djokovic to face Holger Rune tonight.
----------------------------------------------
 
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
राहुल ने हिन्दू घृणा के लिए भगवान शिव का इस्तेमाल किया, उड़ाया मजाक 
http://www.dharmnagari.com/2024/07/Violent-Hindu-Comments-of-Rahul-Gandhi-in-Loksabha-Modi-Union-ministers-Amit-Shah-hits-back.html

नए आपराधिक कानून लागू, IPC, CRPC & IEA Act समाप्त, जाने क्या हैं नए कानूनों में प्रावधान
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-day-14-June.html 

...ताकि भारत में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बने और भीख मांगने पर मजबूर कर दिया जाए !
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-27-April-2024.html

संतान बाधा के कारण व करें उपाय…
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Santan-Badha-aur-Upay-Reasons-and-remedies-for-Child-obstruction.html
----------------------------------------------
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या 8109107075 नंबर पर सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने सदस्यता लिया है, परन्तु सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना नहीं प्रकाशित करवाया है, तो उसे भी प्रकाशित करवाएं। हमारा प्रकाशन विगत 13 वर्ष से लगता "बिना-लाभ हानि" (अव्यावसायिक) के आधार पर हो रहा हैसनातन एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक    
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------
अंत में...
कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...

"जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक बांग्लादेशी रोहिंग्याओं से भरा हुआ है। राजधानी दिल्ली में होने के बावजूद इस जगह की सुध लेने वाला कोई नहीं है. अब रोहिंग्याओं से परेशान होकर कई हिंदू अपना घर छोड़ चुके हैं और वहां की महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है." -@ajaychauhan41
प्रतिक्रिया / 
Reply / Reaction 
CAA के पहले ही बांग्लादेशी मुस्लिमो को विपक्ष ने भारत में बसा लिया है हिंदुओ को भारत से भागने के लिए। सरकार इसमें कुछ नही कर सकती। अब हिंदुओ भुगतो या इनके जैसे हो जाओ। 
@PMOIndia @AmitShahOffice @myogioffice @AmitShah @myogiadityanath -@bhavesh_2412
-
@HMOIndia बहुत बहुत धन्यावाद, in भाई की लिखी बातों से ह्रदय प्रसन्न हो गया। बांग्लादेशी रोहिंग्या से भरा पड़ा हैं, वाह। हमारे भविष्य के मोक्षदाताओं को सुविधा देनें का उपकार किया। प्रत्येक हिन्दूओं को निवेदन, अधिक संख्या में बच्चियाँ पैदा करें इनके लिए। -
-
Delhi me Police kiski hai?
Inko basaane ke peechhe Modi aur Shah ka hath hai.
Wo khud hi inko ghar banaa ke dete hai.
Dnt blame anyone else for it.
BJP ne hi basaya hai inko. -@Alllligatorrrr
-
एक सख्त कानून की बहुत जरूरत है कि हिंदू अपनी संपत्ति को हिंदू को ही बेच सके 
@BJP4India @RSSorg -@subodhjain1
-
तो हिंदू भी जिहाद पर उतर आओ संघर्ष करो और उन्हें बता दो कि हम अब आतंक सहन नहीं करेंगे । -@dds41275
-
मतलब बंगाल से अब दिल्ली पर कब्जा 🤣 ऐसे ही जल्द पूरे भारत पर हो जाएगा और प्रधानमंत्री सोते रहेंगे और बस राजनीतिक बातें तो चलती रहेगी समाधान कभी नहीं होगा मुख्य समस्या का । इस देश के लोगों को गुलामी की आदत पड़ गई है -@Imsaum
===
पश्चिम बंगाल से एक और वीडियो और सवाल कांग्रेस, राहुल गाँधी सहित INDI के लिए   
क्या महिलाओं के लिए जहन्नुम बन गया है बंगाल ?
TMC के गुंडे महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं।
ये गुंडा TMC विधायक का करीबी जयंत सिंह है।
लोगों को धमकी देना, मारपीट करना, वसूली करना इसका काम है।
देखें किस तरह एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है #Viral 
एक और प्रश्न है- भाजपा जमीनी स्तर पर क्या कर रही है ? या ऐसी घटना भविष्य में रोकने हेतु अब करेगी ? 
क्या देश की "प्रथम नागरिक" जो स्वयं महिला  हैं, उन्होंने इसे देखा ! 
===
पंजाब, वीडियो मौर मंडी भटिंडा का बताया जा रहा है जहा रविवार को दिन दहाड़े भरे बाजार 40 वर्षीय जसपाल सिंह अथियानी को गंडासों से काट डाला गया, जसपाल सिंह की मृत्यु हो गई 
पंजाब किस ओर जा रहा है सोचिए -@nshuklain  
प्रतिक्रिया / Reply / Reaction 
अब तो ये रोज होता हैं कही न कही।
देखने की आदत डाल लो, आगे और इससे भी वीभत्स देखना पड़ेगा देश की जनता को, क्योंकि साहिब को शाँति का नोबेल पुरस्कार जो लेना हैं। -@andhbhaktmodika
-
एक तो नटवरलाल की सरकार और दुसरा 56 इंच वाले श्रीमान का जो इनके प्रति प्रेम हैं वो प्रेम परवान चढ़ रहा है बंगाल हो या पंजाब सब जगह यही हाल है केंद्र सरकार के पास पावर है ऐक्शन लेने का साहस होना चाहिये लेकिन जब बहुमत था तब कुछ नही कर पाये अब 240 पर क्या कर लेंगे -@HemantS61603035
-
केजरीवाल की सरकार द्वारा खलिस्तानियों के समर्थन की तरफ़।
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के द्वारा पोषित आम आदमियों का क़त्लेआम होता देखने वाले पंजाब की तरफ़। @_laxm1narayan
-
Aapiyo
Ka raj hai
Pannu ka byan yad hai
kajri wal ne kitne karodo liye
Kattar imandar hai
Bjp jaise nahi vote liye
Desh lutva diya
Ghuspatiyo ko palne me -@Kuldeep89924975
-
Kolkata Mayor Firhad Hakim is telling Hindus to convert to Islam, TMC MLA Hamidul Rahaman had said this is Islamic state, but We (Hindus) are saying that this is our fight to save Hindu Dharma.  -@SoldierSaffron7
- Suvendu Adhikari 🔥🔥
-
क्या "अजीत अंजुम" से भी बड़ा कोई 'दोयम दर्जे' का हो सकता हैं ??
प्रतिक्रिया / Reply / Reaction 
ब्यूरोक्रेसी सहित सभी क्षेत्रो में बहुत तेजी से मुसलमान बढ़ते  जा रहे है, क्योंकि इस्लाम के  पर सभी एकजुट है और एक-दूसरे की जरूरत या मुसीबत पर तुरंत पैसे सहित हर तरह की मदद करते हैं। हिन्दुओं में ऐसा नहीं होता। प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी मुसलमान बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है, राष्ट्रवादी पत्रकारी मीडिया छोड़ते जा हैं या असहाय होते जा रहे  है,क्योंकि अन्य पार्टियों को छोड़िये, बीजेपी सरकारों से मुसीबत या जरूरत में कोई सहयोग नहीं मिलता। 1-2% बीजेपी नेता या सक्रिय कार्यकर्ता जो इसे बहुत अच्छी तरह समझते, जानते  है, वो अनुशासनात्मक कार्यवाही disciplinary action मूक दर्शक बने रहते हैं। संघ में तो मुँह पर टेप लगाए रखने या मुँह  जमाए रखने का नियम फॉलो करना पड़ता है।  
-
ब्यूरोक्रेसी सहित सभी क्षेत्रो में बहुत तेजी से मुसलमान बढ़ते जा रहे है, क्योंकि इस्लाम के पर सभी एकजुट है और एक-दूसरे 
की जरूरत या मुसीबत पर तुरंत पैसे सहित हर तरह की मदद करते हैं। हिन्दुओं में ऐसा नहीं होता। प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 
में भी मुसलमान बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है, हिन्दू पत्रकार, विशेषरूप से राष्ट्रवादी पत्रकार मीडिया छोड़ते जा हैं या असहाय 
होते जा रहे  है,क्योंकि अन्य पार्टियों को छोड़िये, बीजेपी सरकारों से मुसीबत या जरूरत 
में कोई सहयोग नहीं मिलता। 
1-2% बीजेपी नेता या सक्रिय कार्यकर्ता जो इसे बहुत अच्छी तरह समझते, जानते है, वो अनुशासनात्मक 
कार्यवाही या disciplinary action के कारण मूक दर्शक बने रहते हैं। संघ में तो मुँह पर "टेप लगाए रखने" या "मुँह 
में जमाए रखने" के नियम को फॉलो करना पड़ता है। -@VhpAyodhya
-
वायरस सिर्फ भारत में ही नहीं...
पूरे विश्व में फैल रहा है... 
#ऋषि_सुनक के हारते ही...
मुस्लिम कट्टरपंथी अतिउत्साहित हैं।
यहां भारत में भी वो संख्याबल इसलिए बढ़ा रहे हैं, कि जल्द से जल्द सत्ता उनके अनुरूप हो जाए।
जिस खतरे को आप अभी बहुत दूर समझ रहे हैं
वो बहुत निकट आ चुका है।
===

भगवा चोले के अंदर नसीर अहमद 😲
प्रतिक्रिया / Reply / Reaction 
बताओ यार इनको अपने अल्लाह पर भी विश्वास नहीं है कि अल्लाह के नाम पर कोई इन्हे भीख दे देगा 
भीख मांगने के लिए भी इनको जय श्री राम का नाम लेना पड़ रहा है चलो अच्छी बात है 
भगवान श्री राम का नाम लेने से इनका पेट तो भर रहा है -@Krishan88701400
-
इन्ही जैसे मुल्ले हमारा भगवा वेश धारण करके कुकर्म करते है और leftist को मौका मिलता है हमारे धर्म को हमारे संतों को बदनाम करने का इन जैसों को तो घुसने नहीं देना चाहिए -@ItsKabeer77
-
मित्रों कब तक मूर्ख बनते रहोगे इन वामपंथियों से बचिए क्योंकि अभी कोई चमन चुटिया इस पर भी ज्ञान देने लगेंगे *...
अंदाजा इस बात से लगाइए इन भो ... वालों को अपने वालो से कुछ भी नहीं लेना हैं... 
काफ़ि... का ही नुकसान करे। -@dmcdeepak11
-
===
फर्जी बाबाओ के साथ-साथ मीडिया में इन फर्जी पादरियों के नौटंकियो पर भी बात होनी चाहिए 
यह हर रोज मजमा लगाकर इस तरह की नौटंकी करते हैं लेकिन किसी भी मीडिया वाले इन पर बहस नहीं करते -@jpsin1
इस वीडियो से संबंधित कॉलम 
धर्मांतरण गिरोहो से पंजाब में परेशान हिन्दू जैन बौद्ध सिक्ख, फिर भी अकाल तख्त और खालिस्तानी क्यों हैं चुप ?  
http://www.dharmnagari.com/2024/06/Social-Media-Dharmantaran-se-Pareshan-Punjab-Akal-Takht-ki-Chup-kyo.html

-
 

No comments