#MadhyaPradesh : छात्राओं के खाते में सैनिटेशन एवं हाइजीन योजना की 57.18 करोड़ रु राशि, CM डॉ. यादव ने कहा...


...प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हो रहे ठोस प्रयास
- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखा जाएगा  
- विद्यालय-महाविद्यालयीन छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री


धर्म नगरी / 
DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)

भारतीय महिलाएं प्रारंभ से शौर्य और पराक्रम का महत्वपूर्ण उदाहरण रही हैं। भारत का इतिहास महिलाओं के साहस से भरा हुआ है। बदलते दौर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस क्रम में भारत की संसद और विधानसभा में एक तिहाई स्थान पर महिलाओं के निर्वाचन के प्रावधान के प्रयास ऐतिहासिक होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले दो-तीन वर्ष में देश में महिला कल्याण और महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखा जाएगा।

छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (11 जुलाई) भोपाल के रवीन्द्र भवन में कही। उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, भारत का पिछले 500 वर्ष का इतिहास देखें तो वह महिलाओं के गौरव और शौर्य से परिपूर्ण रहा है। रानी दुर्गावती का 500वां वर्ष चल रहा है। आज की युवा पीढ़ी को उनके शौर्य के बारे में जानकारी होना चाहिए। मध्यप्रदेश की बेटी रानी दुर्गावती ने अपने शासन काल में 51 लड़ाइयां लड़ीं। रानी दुर्गावती ने अकबर की सेना को पूरी वीरता के साथ तीन बार पराजित किया। उन्होंने झांसी की रानी की वीरता का भी उल्लेख किया। देवी अहिल्या बाई के शासन व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया, कि देवी अहिल्या बाई ने अपने कार्यकाल में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों सोमनाथ, उज्जैन, बनारस में विशाल मंदिरों का निर्माण कराया। उनकी धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा को पूरे सम्मान के साथ याद किया जाता है।

रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित महाविद्यालयीन तथा विद्यालयीन बालिकाओं के सम्मान एवं संवाद समारोह तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर सिंगल क्लिक के माध्यम से सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत बालिकाओं के बैंक खाते में ₹57.18 करोड़ की राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रक्षासूत्र के रूप में मिले प्रेम व स्नेह से मन आनंदित है - CM डॉ मोहन यादव 
सुनें-

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 में "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" के संचालन, "धर्म नगरी" के विशेष अंकों के प्रकाशन, धर्मनिष्ठ व राष्ट्रवादी साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर से जुडी सेवा देने हेतु एक बड़े प्रोजेक्ट / सेवा-कार्य हेतु हमें सहयोग की आवश्यकता होगी। देश में बदलते राजनितिक-आर्थिक नीतियों एवं भविष्य के संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट के कार्य होंगे। सहयोग हेतु इच्छुक धर्मनिष्ठ संत, सम्पन्न-सक्षम व्यक्ति आदि संपर्क करें, जिससे उनसे संपर्क किया जा सकें, प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया जा सकें +91-8109107075 वाट्सएप
----------------------------------------------

19 लाख छात्राओं को मिले 57 करोड़ 18 लाख रु राशि
प्रदेश की बेटियों की प्रतिभा की चर्चा करते हुए डॉ. यादव ने कहा- हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रतिभाशाली बेटियों ने देश और दुनियां में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे देश की महान महिला विभूतियों से प्रेरणा लें। उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा- हमारी संस्कृति को दुनिया में श्रेष्ठ संस्कृति के रूप में पहचाना जाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत सैनिटेशन एवं हाइजीन योजना में 19 लाख छात्राओं को 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों और महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है। इस वर्ष योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए यह राशि अंतरित की गई है। योजना में प्रति छात्रा को एक वर्ष के लिए 300 रूपये की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है।

छात्राओं ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी
छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री को "विशाल राखी" भेंट की गई। इसके बाद छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी और डॉ. यादव ने छात्राओं को उपहार भेंट किए। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली-2024 और राष्ट्रीय सेवा योजना में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करने वाली छात्राओं, महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में अव्वल रहने वाली छात्राओं का सम्मान किया। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जिन छात्राओं ने भागीदारी की, उनका भी मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। सम्मान की श्रृंखला में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के विभिन्न संकायों में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं का भी सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने उन छात्राओं को भी सम्मानित किया, जिन्होंने खेल गतिविधियों में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।



----------------------------------------------
एक "राष्ट्रवादी नेटवर्क" एवं बहुसंख्यकों से सीधे जुड़े रोजगार सहित 6 बिंदुओं पर कार्य करने हेतु संरक्षक (भारत एवं विदेशों में रहने वाले) NRI की आवश्यकता है। वास्तव में हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग शीघ्र सम्पर्क करें +91-6261868110 वाट्सएप (नेटवर्क गैर-राजनीतिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा का है)
----------------------------------------------

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुखवीर सिंह ने स्वागत भाषण में कहा, कि मुख्यमंत्री का कॉलेज और स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में निरंतर प्रयास किए जाने पर जोर रहा है। प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर के औसत से ज्यादा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में "प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज" प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। सीएम राइज स्कूलों से भी शिक्षा में गुणात्मक सुधार देखने को मिल रहा है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल ने आभार व्यक्त किया। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत वरबडे और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्राएं उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री आवास पर महिला महापौर, अध्यक्ष व पार्षद सम्मेलन
श्यामला हिल्स (भोपाल) स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री सोमवार (12 जुलाई) दोपहर 12 बजे
देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र की महिला महापौर / अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इससे पहले सुभाष नगर स्थित मिनी स्टेडियम में प्रातः 9बजे "हर घर तिरंगा अभियान" अंतर्गत राज्य स्तरीय तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामल होंगे। इसके पश्चात भैंसदेही (बैतूल) दोपहर 3 बजे रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव सम्मिलित होने के पश्चात पुनः राजधानी के श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में सायं 7 बजे पद्मभूषण युगतुलसी पं. श्री रामकिंकर उपाध्याय राष्ट्रीय पुरस्कार अलंकरण समारोह सम्मिलित होंगे।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें- 
अपने "राष्ट्रपिता" की स्टैचू पर चढ़कर पेशाब करते हुए ! क्या पाकिस्तान भूलेगा...! 
- दुनिया के क्रूरतम नरसंहार और अत्याचारों में एक 1971 में हुआ
- बुजुगों, महिलाओं को बेटियों और बहुओं के साथ बलात्कार होते देखने को मजबूर किया
- बच्चों को हवा में उछाला और बंदूक में लगे चाकू से छेद दिया
http://www.dharmnagari.com/2024/08/Pakistan-can-not-forget-its-war-defeat-and-insult.html

...मस्जिद में लहराया लाल झंडा, अब क्या होगा ? इजराइल के धरोहर मंत्री बोले- 
"दुनिया में गंदगी साफ करने का यही तरीका है"
http://www.dharmnagari.com/2024/08/What-next-after-Red-flag-on-mosques-Ismail-Haniyeh-murder-in-Iran-Israel-is-accused-by-Hamas.html

#ParisOlympics2024 : ओलंपियन मनु व उनके कोच राणा : दुनिया नतीजे देखती है, नियत नही !
प्रेरणा हैं पीटी ऊषा जिन्होंने...
http://www.dharmnagari.com/2024/08/Olympion-shooter-Manu-and-her-coach-Jaspal-Rana-Duniya-nateeje-dekhti-hai-neeyat-nahi.html

ऐसे ही धर्मांतरण होता रहा, तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी हो जायेगी "अल्पसंख्यक" हाईकोर्ट 
http://www.dharmnagari.com/2024/07/If-conversion-continues-like-this-then-majority-population-of-India-will-become-a-minority-HC.html

हिन्दू न रोएं बेरोजगारी का रोना...! 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-day-14-June.html

संविधान धर्मांतरण की अनुमति नहीं देता : हाईकोर्ट
http://www.dharmnagari.com/2024/07/Constitution-do-not-conversion-High-Court-Allahabad.html
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal

अगर आप "धर्म नगरी" की सदस्यता
अब तक नहीं ले पाए, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं। हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक

"धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
ऊपर UPI से QR कोड स्कैन कर या मो. 8109107075 पर सीधे "धर्म नगरी" सदस्यता / शुभकामना / विज्ञापन राशि भेजें। 
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
...जब किराया न दे पाने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री को मकान मालिक ने घर से निकला
http://www.dharmnagari.com/2024/06/Ex-Prime-Minister-ko-jab-Ghar-se-bahar-nikala-saman-pheka-When-ex-PM-was-throw-out-of-the-house.html

धर्मांतरण गिरोहो से पंजाब में परेशान हिन्दू जैन बौद्ध सिक्ख, फिर भी 
अकाल तख्त और खालिस्तानी क्यों हैं चुप ?  
http://www.dharmnagari.com/2024/06/Social-Media-Dharmantaran-se-Pareshan-Punjab-Akal-Takht-k
भारत में घुसपैठी मुस्लिम बांग्लादेशियों अब मनरेगा का पैस भी लेने लगे, और...
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Illegal-bangladeshi-infiltrators-now-taking-Manrega-money.html

----

No comments