तीनों दलों भाजपा, शिवसेना, एनसीपी के 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, CM फडणवीस बोले-
...अगले दो दिनों में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
धर्म नगरी / DNNews(वा.एप 8109107075 न्यूज़, महाकुंभ-2025 की कवरेज, सदस्यता, कॉपी बटवाने हेतु)
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज (15 दिसंबर) नागपुर में हो गया, जब तीनों दलों (भाजपा, शिवसेना, एनसीपी) के कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। संख्या के आधार पर भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 11 और अजित पवार की NCP को 9 मंत्री पद मिले। शपथ लेने वाले विधायकों में 33 ने कैबिनेट मंत्री और छह ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ सीएम फडणवीस मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 42 हो गई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपानीत महायुति को भारी बहुमत मिलने के बाद 5 दिसंबर को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की एवं पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 10 दिन बाद आज राज्य की उप-राजधानी नागपुर के राजभवन में सम्पन्न मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने 39 नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई।
उल्लेखनीय है, नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम घोषित होने के 12 दिन बाद नई सरकार का गठन हुआ, वहीं 20 दिन बाद राज्य की नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया।
शपथ-ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अगले दो दिनों में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।
----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा एवं जानकारी प्रदान करने हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। इसके साथ महाकुंभ मेले हेतु "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर का संचालन, प्रदर्शनी, तीर्थयात्रियों हेतु क्षेत्र में निःशुल्क चाय, दवा वितरण व पैर में थकान/पीड़ा से राहत देने मसाजर मशीन (शिविर में) आदि की सेवा प्रदान किया जाएगा। विशेष अंकों के प्रकाशन के साथ मेले में उपेक्षित हो / कर दिए जाने वाले धर्मनिष्ठ साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर सेवा भी दिया जा रहा है। इन सभी कार्यों आर्थिक सहयोग करने या अन्य किसी प्रकार से स्वेच्छापूर्वक सहयोग करने हेतु धर्मनिष्ठ संत, सक्षम व्यक्ति, NRI कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-810 910 7075 मोबाइल/वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------
दिग्गज नेताओं का पत्ता काटा
महाराष्ट्र की भाजपानीत महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में कई दिग्गज नेताओं के नाम कटे। शिंदे के दो करीबियों की भी छुट्टी हो गई। जबकि कई नए चेहरों को सामाजिक एवं क्षेत्रीय संतुलन के साथ स्थान दिया गया।
मंत्रिमंडल विस्तार में सरकार में शामिल तीनों दलों ने अपने कुछ दिग्गज नेताओं के नाम कटे, उनमें अजीत पवार की राकांपा से छगन भुजबल, भाजपा से सुधीर मुनगंटीवार एवं शिवसेना से अब्दुल सत्तार एवं दीपक केसरकर के नाम शामिल हैं।
छगन भुजबल राकांपा के तो वरिष्ठ नेता के साथ महाराष्ट्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के भी सबसे वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। इसी प्रकार सुधीर मुनगंटीवार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वह 1995 में पहली बार बनी शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार सहित 2014 की फडणवीस सरकार एवं 2022 की शिंदे सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। जबकि अब्दुल सत्तार एवं दीपक केसरकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाते हैं। इस बार इन दोनों का भी पत्ता कट गया।
मंत्रिमंडल में चार महिला
नए मंत्रिमंडल में चार महिला सदस्यों को भी सम्मिली किया गया है। इनमें पहले भी मंत्री रह चुकीं पंकजा मुंडे, अदिति तटकरे एवं पहली बार मंत्री बनीं माधुरी मिसाल एवं मेघना बोर्डीकर सम्मिलत हैं। यह संयोग है, कि मंत्रिमंडल में भाजपा से पंकजा मुंडे एवं राकांपा कोटे से उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे मंत्री बनाए गए हैं। पंकजा मुंडे राज्य दिग्गज भाजपा नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं। मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरे शामिल किए गए। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में एक रोड शो भी किया। वह नागपुर की ही दक्षिण-पश्चिम नागपुर सीट से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं।
![]() |
नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी CM देवेंद्र फडणवीस का स्वागत करते हुए #Dharm_Nagari_ |
फडणवीस मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चेहरे चन्द्रशेखर बावनकुले शपथ लेने वाले पहले मंत्री बने। उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुलेवे नागपुर जिले के कामठी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने भी राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया।
नए मंत्रिमंडल में एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, भाजपा नेता गिरीश महाजन, शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढ़ा, पंकजा मुंडे और शिवसेना नेता उदय सामंत सम्मिलित हैं, जिन्हें फडणवीस कैबिनट में स्थान दिया गया है।
http://www.dharmnagari.com/2024/12/Mahakumbh-2025-PM-inaugurated-the-major-temple-corridors-perform-Pujan-in-Sangam.html
#Mahakumbh_2025_ अब तक के सभी कुंभ से भव्य-दिव्य होगा महाकुंभ : योगी
अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
इन्होने ली शपथ-
चन्द्रशेखर बावनकुले
राधाकृष्ण विखे-पाटिल
हसन मुश्रीफ
चंद्रकांत पाटिल
गिरीश महाजन
गुलाबराव पाटिल
गणेश नाइक
दादा भूसे
संजय राठौड़
धनंजय मुंडे
मंगल प्रभात लोढ़ा
उदय सामंत
जयकुमार रावल
पंकजा मुंडे
अतुल बचाओ
अशोक उइके
शम्भुराज देसाई
आशीष शेलार
दत्तमामा भरणे
अदिति तटकरे
शिवेंद्र भोसले
माणिकराव कोकाटे
जयकुमार गोरे
नरहरि ज़िरवाल
संजय सावकरे
संजय शिरसाट
प्रताप सरनाईक
भरत गोगावले
मकरंद पाटिल
नितेश राणे
आकाश फुंडकर
बाबासाहेब पाटिल
प्रकाश अबितकर
राज्य मंत्रियों की सूची
माधुरी मिसाल
आशीष जयसवाल
पंकज भोयर
मेघना बोर्डिकर
इंद्रनील नाइक
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
कलाओं और संस्कृति का अद्भुत संगम है, प्रयागराज की धरती नया इतिहास रचने जा रहा है : PM ☟
☟
http://www.dharmnagari.com/2024/12/CM-Yogi-hold-meetings-visit-several-places-gave-instructions.html
महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द बनेगा नया जिला, लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरे
☟
http://www.dharmnagari.com/2024/10/Mahakumbh-Nagar-a-new-temporary-district-will-be-soon-Mahakumbh-2025.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि "धर्म नगरी" का जनवरी 2012 से अव्यावसायिक रूप से प्रकाशन किया जा रहा है -प्रसार प्रबंधक
महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों में अपना सहयोग (आपके जिले से लगने वाले मेले में शिविर की न्यूज़, शुभकामना, विज्ञापन आदि) से अपने जिले या महाकुंभ मेला के समय "मेले के किसी भी सेक्टर" में रहते हुए आप भी "धर्म नगरी" से जुड़ सकते हैं। सम्पर्क करें- 6261 868 110 या 9752 404020 या अपने बारे में ईमेल करें- prayagrajkumbh2025@gmail.com
☞ "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना, किसी प्रकार के सहयोग या विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न आर्थिक खर्च भी है, इसलिए हम राष्ट्रवादी व सनातन हिंदुत्व -प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है।
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
==
इससे पहले, कई बैठकों के बाद महायुति के तीनों दलों ने मंत्रियों के नाम तय किए। शिवसेना से 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, जिनमें सात नए चेहरे शामिल होंगे। शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालयों का वितरण भी आज ही किया जाएगा।
Post a Comment