#Mahakumbh_2025_ शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक मूल स्वरूप से भटक गई थीं मां गंगा, अब...

...तकनीक और विशेषज्ञों की सहायता से लौटा मां गंगा का वास्तविक स्वरूप
संगम पर होगी गंगा की एक धारा, पहले भी एक ही धारा में बहती थीं मां गंगा
गंगाजी की तीन धारा को एक धारा में प्रवाहित कर "भगीरथ" बना सिंचाई विभाग
स्नान के लिए मिलेगा 22 हेक्टेयर अतिरिक्त जगह, समतलीकरण शुरू

धर्म नगरी / DNNews
(वा.एप 8109107075 न्यूज़, महाकुंभ-2025 की कवरेज, सदस्यता, कॉपी बटवाने हेतु)
-राजेश पाठक (अवैतनिक संपादक) 

तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक विभिन्न कारणों से मां गंगा अपने मूल स्वरूप से भटक गई थीं। छह महीने पहले शाखी ब्रिज से संगम तक लगभग दो किमी क्षेत्र में गंगाजी की तीन धारा समस्या खड़ी कर रही थी। इससे गंगा मैया की तीन धारा हो गई थी। जबकि संगम के निकट दो धाराएं हो गई थी। परन्तु 
 सिंचाई विभाग के "भगीरथ" प्रयास से महाकुंभ-2025 में संगम पर गंगा की एक धारा होगी। इसे लिए विभाग ने तकनीक व विशेषज्ञों का प्रयास सफल हो रहा है। गंगाजी की धारा को एक धारा करने हेतु ड्रेजिंग का कार्य अंतिम चरण में है। 

शास्त्री ब्रिज के नीचे ड्रेजिंग का काम लगभग पूरा हो गया है और समतलीकरण भी चल रहा है। हालांकि, महाकुंभ-2025 आरंभ होने से 25 दिन पहले आज (18 दिसंबर) को संगम के पास गंगा की दो तेज धाराएं है, जिससे ड्रेजिंग (नदी या सागर में खुदाई का कार्य ) में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। गंगाजी की प्रबल धारा के कारण ड्रेजिंग मशीनें बार-बार अस्थिर हो रही थीं। डिस्चार्ज पाइप मुड़ जाते और मशीनों को नियंत्रित करना कठिन हो जाता।

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा एवं जानकारी प्रदान करने हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। इसके साथ महाकुंभ मेले हेतु "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर का संचालन, प्रदर्शनी, तीर्थयात्रियों हेतु क्षेत्र में निःशुल्क चाय, दवा वितरण व पैर में थकान/पीड़ा से राहत देने मसाजर मशीन (शिविर में) आदि की सेवा प्रदान किया जाएगा।

टेबलॉइड साइज (धर्म नगरी के नियमित अंकों का आकार) एवं मैगजीन के आकार में विशेष अंकों के प्रकाशन के साथ मेले में उपेक्षित हो / कर दिए जाने वाले "धर्मनिष्ठ" साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर सेवा भी दिया जा रहा है। इन सभी कार्यों आर्थिक सहयोग करने या अन्य किसी प्रकार से स्वेच्छापूर्वक सहयोग करने हेतु धर्मनिष्ठ संत, सक्षम व्यक्ति, NRI कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-810 910 7075 मोबाइल/वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------

गंगाजी में अधिक समय तक पानी टिके रहने एवं तीन धाराएं होने के कारण संगम पर स्थान कम हो गया। इससे स्नान को लेकर चुनौती बनी हुई है। इस चुनौती के समाधान के लिए नदी की एक धारा बनाकर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने की योजना बनाई गई। इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी की सहायता लिया गया है। 

गंगाजी पहले भी एक ही धारा में बहती थीं। संगम नोज से शास्त्री ब्रिज के बीच गंगा की एक धारा होने पर संगम पर स्नान के लिए 22 हेक्टेयर अतिरिक्त जगह मिलेगी, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक साथ एक जगह पर स्नान कर सकेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, इस जगह को समतल करने के लिए पांच लाख मीट्रिक टन बालू की आवश्यकता होगी। 

एक मशीन का पिन क्षतिग्रस्त हो, तो दूसरे किनारे लग गया। फिर भी काम जारी रहा। टीम ने इन चुनौतियों का सामना करने के लिए बड़े एंकरों और पॉटून पुल का सहारा लिया। मोटे रस्सों का उपयोग कर ड्रेजरों को नदी के किनारों से स्थिर रखा गया।
कड़े परिश्रम से मिली सफलता 
दिव्य और भव्य महाकुम्भ को आयोजित कराने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से जो सफलता पाई है, वह वास्तव में 'भगीरथ प्रयास' का स्मरण कराती है। अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए घोर तपस्या करके भगीरथ मां गंगा को धरती पर लेकर आए थे। वहीं, वर्तमान में विभिन्न कारणों से अपने प्राकृतिक स्वरूप से तीन धाराओं में बँटी मां गंगा को एक धारा में प्रवाहित करके सिंचाई विभाग ने 'भगीरथ' की भूमिका निभायी है। 

शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक मां गंगा तीन धाराओं में विभाजित होने से न केवल पवित्रता प्रभावित हो रही थी, बल्कि महाकुम्भ के आयोजन में भी कठिनाइयां आ रही थीं। ऐसे में दोबारा एक धारा में प्रवाहित कर मां गंगा को वास्तविक स्वरूप प्रदान किया गया है। संगम नोज पर तीन धाराओं में बह रहीं मां गंगा को एक धारा में प्रवाहित करने की रणनीति तैयार एवं उसमे सफलता मिलने के पश्चात गंगाजी के तट पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों को एक साथ स्नान की सुविधा मिलेगी। अर्थात, तीन अलग-अलग जगह स्नान की जगह एक ही स्थान पर स्नान की सुविधा मिलेगी। 

मेले की सुचारू व्यवस्था के लिए गंगा नदी के प्रवाह को एकरूप करना बहुत आवश्यक था। गंगाजी के तीन धाराओं में बटने से मेला क्षेत्र सीमित और अव्यवस्थित होता जा रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस चुनौती से निपटने के लिए गंगा के प्रवाहों का अध्ययन करने के बाद आईआईटी के विशेषज्ञों ने गंगा का तीन प्रवाह एक करने योजना बनाकर सिंचाई विभाग को दी। विशेषज्ञों की योजना पर शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक गंगा की बीच वाली धारा की ड्रेजिंग कर गहराई बढ़ाई गई। दाहिनी और बाएं तरफ निकली धारा को गंगा से निकली बालू से पाट दिया गया। महीने भर के प्रयास के बाद सफलता मिली। गंगा का तीन के स्थान पर एक प्रवाह हो गया।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
कलाओं और संस्कृति का अद्भुत संगम है, प्रयागराज की धरती नया इतिहास रचने जा रहा है : PM
http://www.dharmnagari.com/2024/12/Mahakumbh-2025-PM-inaugurated-the-major-temple-corridors-perform-Pujan-in-Sangam.html

#Mahakumbh_2025_ अब तक के सभी कुंभ से भव्य-दिव्य होगा महाकुंभ : योगी 
http://www.dharmnagari.com/2024/12/CM-Yogi-hold-meetings-visit-several-places-gave-instructions.html

महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द बनेगा नया जिला, लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरे
http://www.dharmnagari.com/2024/10/Mahakumbh-Nagar-a-new-temporary-district-will-be-soon-Mahakumbh-2025.html
---------------------------------------------- 

सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर संगम क्षेत्र के मां गंगा प्रवाह के विस्तार के लिए तीन विशाल ड्रेजिंग मशीनों को लगाया गया है। प्रारंभ में मां गंगा का तेज प्रवाह और ऊंचा जल स्तर इस कार्य में सबसे बड़ी बाधा हो रही थी। ड्रेजिंग मशीनों को तेज धारा में स्थिर रखना और नदी की दोनों धाराओं को बीच की धारा में मिलाना कठिन हो रहा था। इस पर शास्त्री ब्रिज के पास तीनों ड्रेजरों को अलग-अलग बिंदुओं पर लगाया गया। इसके साथ ही मेला क्षेत्र को विस्तार देने के लिए बालू की आवश्यकता थी। काम के दौरान भी गंगाजी की प्रबल धारा से भारी-भरकम ड्रेजिंग मशीनें बार-बार अस्थिर हो रही थीं। डिस्चार्ज पाइप मुड़ जाते और मशीनों को नियंत्रित करना कठिन हो जाता। 

टीम ने इन चुनौतियों का सामना करने के लिए बड़े एंकरों और पॉटून ब्रिज का सहारा लिया। मोटे रस्सों का उपयोग कर ड्रेजरों को नदी के किनारों से स्थिर रखा गया। ड्रेजिंग कार्य तीन शिफ्टों में युद्धस्तर पर किया गया। जब तेज प्रवाह के कारण एक ड्रेजर का स्पड (समर्थन पिन) क्षतिग्रस्त हो गया और दूसरा किनारे की ओर धकेल दिया गया, तब भी टीम ने धैर्य नहीं खोया। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और टीम के दृढ़ संकल्प से कार्य लगातार प्रगति करता रहा। 

फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सलाह पर चौथे ड्रेजर को तैनात किया गया, जिससे कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार हुआ। अंततः अथक परिश्रम और समर्पण से गंगा की तीन धाराओं को एक प्रवाह में समाहित कर दिया गया। संगम क्षेत्र का सर्कुलेशन एरिया अब पहले से कहीं अधिक विस्तृत और सुव्यवस्थित है। वर्तमान में मां गंगा के एक धारा में प्रवाहित होने से मेला क्षेत्र को करीब 22 हेक्टेयर अतिरिक्त जगह मिली है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक साथ एक जगह पर स्नान कर सकेंगे। इस जगह को समतल करने के लिए पांच लाख मीट्रिक टन बालू की व्यवस्था की गयी।

गंगा की तीन धारा को एक करना आसान नहीं था। बीच की धारा की गहराई बढ़ाने और पास के दोनों प्रवाहों को पाटने के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ गया। एक महीना बाद पुनः काम पर लौटे तो गंगा की जो धारा गहरी की गई थी, उसमें फिर बालू भर गया। दोबारा ड्रेजिंग की गई। -दिग्विजय नारायण शुक्ल - एक्सईएन सिंचाई विभाग

---------------------------------------------- 
महाकुंभ शिविर में रहते हुए "धर्म नगरी" से जुड़े   
"धर्म नगरी" के महाकुंभ- विशेषांकों के प्रकाशन हेतु उत्तर एवं मध्य भारत के प्रत्येक जिले से अति शीघ्र प्रतिनिधियों (कार्य- अपने जिले के 20-25 लोगो से संपर्क करना) की आवश्यकता है। 
महाकुंभ के समय (13 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक) मेला क्षेत्र में शिविर में रहने वाले (आश्रम-मठ-मंदिर से जुड़े लोग, संस्कृत के विद्यार्थियों आदि) को सभी सेक्टर में नियुक्त करना है, जिससे वो अपने सेक्टर, मार्ग या मार्ग की किसी एक पटरी पर लगे सभी शिविरों से  संपर्क कर सकें। उचित मानदेय भी ससम्मान दिया जाएगा एवं "धर्म नगरी महाकुंभ स्मृति विशेषांक" उनके फोटो व नाम भी प्रकाशित होंगें। वास्तव में इच्छुक लोग अभी संपर्क करें और अपना वर्तमान नाम-पता एवं महाकुंभ में लग रहे शिविर का पता वाट्सएप करें- 8109107075 email- prayagrajkumbh2025@gmail.com या कॉल करें- 6261868110 Twitter- @DharmNagari  
"धर्म नगरी" का बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि "धर्म नगरी" का जनवरी 2012 से अव्यावसायिक रूप से प्रकाशन किया जा रहा है। 

        महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों में अपना सहयोग (आपके जिले से लगने वाले मेले में शिविर की न्यूज़, शुभकामना, विज्ञापन आदि) से अपने जिले या महाकुंभ मेला के समय "मेले के किसी भी सेक्टर" में रहते हुए आप भी "धर्म नगरी" से जुड़ सकते हैं। सम्पर्क करें- 6261 868 110 या 9752 404020 या अपने बारे में ईमेल करें-  prayagrajkumbh2025@gmail.com   

 "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना, किसी प्रकार के सहयोग या विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न आर्थिक खर्च भी है, इसलिए हम राष्ट्रवादी व सनातन हिंदुत्व -प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है।
वेबसाइट एवं "धर्म नगरी" के विस्तार में स्वेदधापूर्वक अपना आर्थिक सहयोग करें। सहयोग राशि के आपका विज्ञापन / शुभकामना आदि "धर्म नगरी" में प्रकाशित कर प्रतियाँ आपको भेजी जाएंगी।   
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   
अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...    

No comments