#Mahakumbh_2025_ संगम में गंगा-पूजन कर महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, श्रृंगवेरपुर धाम में...

...बने निषादराज पार्क, श्रीराम-निषादराज की गले मिलते प्रतिमा व घाट का लोकार्पण
- संगम स्नान भी कर सकते हैं, बन रहा है अस्थायी घाट

प्रयागराज संगम में अर्द्ध-कुंभ से पूर्व (16-12-20182) गंगा-पूजन करते PM, CM योगी व अन्य
प्रयागराज ब्यूरो (धर्म नगरी / DNNews)
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता, कॉपी भिजवाने हेतु)

तीर्थराज प्रयाग में गंगा-पूजन करके महाकुंभ-2025 का औपचारिक शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को संगम स्नान भी कर सकते हैं। मेला प्रशासन की ओर से एक अस्थायी घाट को भी तैयार किया जा रहा है। गंगा पूजन के लिए जेटी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। गंगा की धारा को भी बालू हटाकर मोड़ा जा रहा है।

प्रधानमंत्री के लिए संगम नोज पर 50 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी जेटी तैयार की जा रही है। जेटी गंगा के प्रवाह के बीच रहे, इसके लिए वहां से बालू हटाकर जलधारा को भी मोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को जेसीबी लगाने के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारी भी यहां इस काम के लिए लगाए गए हैं।

जेटी के पास बड़े क्षेत्र का समतलीकरण भी किया गया है। मेला प्रशासन के अनुसार, सामान्य दिनों में आगमन के समय प्रधानमंत्री संगम पूजन तो सदैव करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह गंगा पूजन करके महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। उनके संगम स्नान करने की भी प्रबल संभावना है। इसके लिए जेटी के पास घाट भी बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सभा के लिए पंडाल को आकार दे दिया गया है। जेटी और पंडाल भी एक-दो दिन में तैयार हो जाएगा। अधिकारीयों के अनुसार, 10 या 11 दिसंबर को पूरा क्षेत्र एसपीजी के हवाले भी हो जाएगा।

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के विशेषांकों का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके साथ महाकुंभ मेले हेतु "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर का संचालन, प्रदर्शनी, तीर्थयात्रियों हेतु क्षेत्र में निःशुल्क चाय, दवा वितरण व पैर में थकान/पीड़ा से राहत देने मसाजर मशीन (शिविर में) आदि की सेवा प्रदान किया जाएगा। विशेष अंकों के नियमित प्रकाशन के साथ धर्मनिष्ठ व राष्ट्रवादी साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर से जुडी सेवा देने का प्रयास भी कर रहे हैं।
        ये सभी कार्य जितने महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं, हमारे पास संसाधन उतने ही सिमित हैं। 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रारंभ हो रहे मेले हेतु हमारा सर्वे-संपर्क व कॉलिंग का कार्य बीते नवंबर से हो रहा है, ताकि मेले की समस्त महत्वपूर्ण एवं आवश्यक व सूचना 13 जनवरी 2025 से पहले एकत्र हो कंप्यूटर में feed हो जाए। इन कार्यों हमें आर्थिक सहयोग के साथ अन्य किसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा स्वेच्छापूर्वक हिन्दुओं, धर्मनिष्ठ संत, सम्पन्न-सक्षम व्यक्ति, NRI हिन्दुओं से करते हैं। कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------\

प्रधानमंत्री महाकुंभ की 6,500 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। श्रृंगवेरपुर धाम में बने निषादराज पार्क, भगवान राम और निषादराज की गले मिलते प्रतिमा एवं घाट का लोकार्पण भी यहीं से करेंगे। श्रृंगवेरपुर में प्रस्तावित गंगा रिवर फ्रंट रोड समेत अन्य निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव (CS) मनोज कुमार सिंह ने (6 दिसंबर) पीएम व सीएम के कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण वाले स्थलों के साथ प्रधानमंत्री के सभा-स्थल तथा उनके हाथों होने वाली परियोजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। सुरक्षा आदि को लेकर भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में मंडलायुक्त, डीएम, मेलाधिकारी समेत अन्य अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत सेना के तीन हेलिकॉप्टर ने (6 दिसंबर को भी) संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया।

प्रयागराज के संगम क्षेत्र में बने महाकुंभ नगर, जिसे "अस्थाई जिला" घोषित किया गया है, लगभग 6000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हैं। इसका अस्तित्व एक दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक रहेगा। जबकि मेला 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बस रहा है। जिला घोषित करने का उद्देश्य महाकुम्भ मेला के समय श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस नए जिले का परिवहन कोड यूपी 69 होगा।

Maha Kumbh Nagar built on the Sangam are, has been declared a "temporary district" s pread over an area of about 6000 hectares. Its existence will be from December 1, 2024 to March 31, 2025. While the main Mela area is 4000 hectares. The aim of declaring the district is to provide better facilities to the devotees etc during the Maha Kumbh Mela. The transport code of this new district will be UP 69.

पीएम के स्वागत को सजने लगा शहर
पीएम के स्वागत के लिए शहर भी सजने लगा है। चिह्नित चौराहों पर भारतीय संस्कृति और प्रयागराज की महिमा को बताने वाली खास तरह की आकृतियां लग चुकी हैं। 13 दिसंबर को ही इनसे भी पर्दा उठेगा। पूरे शहर में लाइट लगाने का काम भी जोरों पर है। सरकारी कार्यालयों की सजावट भी शुरू हो गई है। इस काम में लगे सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री अरैल से निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम पहुंचेंगे। कपड़े बदलने की व्यवस्था भी इसी में होगी। वह अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर, संगम नोज पर ही सभा को संबोधित करेंगे। 

पीएम की सभा में दो लाख को बुलाने का लक्ष्य 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 दिसंबर को प्रयागराज में प्रस्तावित जनसभा में दो लाख लोगों को बुलाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी ने इसकी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव, नंद गोपाल नंदी व विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह को सौंपी है। संगठन को भी इसमें जी जान से जुटने का निर्देश दिया है। सर्किट हाउस में प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंदगोपाल नंदी की उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारियों संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों पर मंथन किया। साथ ही महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने पर जोर दिया। 

बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। प्रयागराज से जुड़े चारों मंत्री विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही अन्य विधायकों और पदाधिकारियों से सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के आने की संभावना जताई गई। वहीं, महानगर अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक पदाधिकारियों से तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। बैठक में जिलाध्यक्ष कविता पटेल, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।  

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द बनेगा नया जिला, लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरे
http://www.dharmnagari.com/2024/10/Mahakumbh-Nagar-a-new-temporary-district-will-be-soon-Mahakumbh-2025.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है। सनातन धर्म के हित में सभी से सहयोग की अपेक्षा है ... -प्रसार प्रबंधक

महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों हेतु अपने जिले अथवा महाकुंभ मेला के समय "संगम क्षेत्र" में रहते हुए "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें। योग्यता- राष्ट्रवाद एवं सक्रियता। सम्पर्क करें 6261868110 प्रबंध सम्पादक

"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें। अथवा आप 8109107075 पर सीधे अपनी राशि भेज सकते हैं।

प्रकाशन में आर्थिक है, इसलिए हमें राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय खोलना एवं स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है।
वेबसाइट एवं "धर्म नगरी" के विस्तार में स्वेदधापूर्वक अपना आर्थिक सहयोग करें। सहयोग राशि के आपका विज्ञापन / शुभकामना आदि "धर्म नगरी" में प्रकाशित कर प्रतियाँ आपको भेजी जाएंगी।   
------------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करना है -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...


No comments