#Mahakumbh_2025_ पहली बार ट्रेन के दोनों ओर लगेंगे इंजन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- भारतीय रेल ने 2 साल में...

5,000 करोड़ रु से अधिक निवेश किए

- महाकुंभ-2025 में चलाई जाएंगी 3,000 स्पेशल सहित 13,000 से अधिक रेल गाड़ियां
- प्रयागराज क्षेत्र में 21 रोड-ओवर ब्रिज व रोड-अंडर ब्रिजों का निर्माण
- केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों का किया अवलोकन


प्रयागराज ब्यूरो (धर्म नगरी / DNNews)

(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, महाकुंभ-2025 की कवरेज, सदस्यता, कॉपी बटवाने हेतु)

प्रयागराज क्षेत्र में महाकुंभ-2025 के लिए की रेलवे मंत्रालय द्वारा की जा रही तैयारियों को आज (8 दिसंबर, 2024) केंद्रीय रेल, सूचना व प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देखा एवं निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले प्रयागराज में झूंसी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं महाकुंभ -2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। उसके बाद झूंसी स्टेशन के निकट गंगा नदी पर प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बने नए ब्रिज संख्या-111 का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुनर्विकास योजना के अंतर्गत फाफामऊ स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने प्रयाग जंक्शन का भी निरीक्षण किया और महाकुंभ 2025 की तैयारियों को परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए किए जा रहे सभी रेल कार्यों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी ली।

सुनें- झूंसी रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- महाकुंभ-2025 के दौरान लगभग 13 हजार ट्रेनों से दो करोड़ यात्रियों को संगमनगरी लाने की तैयारी है।

उन्होंने मेला अवधि में इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा संबंधी,आपातकालीन,चिकित्सा तथा आकस्मिक सेवा संबंधी, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण संबंधी, यात्री सुरक्षा एवं संरक्षित तथा समयानुसार गाड़ी परिचालन संबंधी सभी व्यवस्थाओं का गहनतापूर्वक अवलोकन किया। इसके साथ रेलमंत्री ने मेला के समय रेलवे द्वारा निर्धारित की जाने वाली अन्य विशेष तथा वैकल्पिक व्यवस्था को भी समझा। 

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा एवं जानकारी प्रदान करने हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। इसके साथ महाकुंभ मेले हेतु "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर का संचालन, प्रदर्शनी, तीर्थयात्रियों हेतु क्षेत्र में निःशुल्क चाय, दवा वितरण व पैर में थकान/पीड़ा से राहत देने मसाजर मशीन (शिविर में) आदि की सेवा प्रदान किया जाएगा। विशेष अंकों के प्रकाशन के साथ मेले में उपेक्षित हो/कर दिए जाने वाले धर्मनिष्ठ साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर सेवा भी दिया जा रहा है।
ये सभी कार्य जितने महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं, हमारे पास संसाधन उतने ही सीमित हैं। मेले हेतु सर्वे-संपर्क व कॉलिंग का कार्य बीते नवंबर से हो रहा है, ताकि मेले की समस्त महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी मेले से पहले एकत्र कर कंप्यूटर में feed हो जाए। इन सभी कार्यों आर्थिक सहयोग करने या अन्य किसी प्रकार से स्वेच्छापूर्वक सहयोग करने हेतु धर्मनिष्ठ संत, सक्षम व्यक्ति, NRI कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-810 910 7075 मोबाइल/वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------

यात्री एवं भीड़ प्रबंधन की नीतियों एवं मेला के सुगम और सुचारू रूप से संचालन करने की दिशा में किए जाने वाले अन्य प्रयासों की क्रमबद्ध जानकारी भी उपस्थित अधिकारियों से ली। फाफामऊ जं से प्रयाग जं.  तथा प्रयाग जं.  से प्रयागराज जं. तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को समझा। इस अवसर पर दोनों स्टेशनों पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों से भेंट भी किया। उल्लेखनीय है, प्रयागराज जंक्शन को पुनर्विकास योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। 

रेल मंत्री ने प्रयागराज जंक्शन पर यात्री आश्रय का निरीक्षण कर आश्रय के बाहर टिकट काउंटर, कलर कोडिंग और उपलब्ध साइनेज को देखा। यात्री आश्रयों में कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है। इसी कलर कोडिंग के अनुसार यात्री दिशावर यात्रा के लिए सुनिश्चित प्लेटफार्मों पर जाएंगे एवं अपने गंतव्य की ओर यात्रा करेंगे ।

रेल मंत्री ने... 
यात्री आश्रय में खानपान, प्रकाश, पेयजल, चिकत्सा बूथ, जन सुविधाएँ, सुरक्षा व्यवस्था, 
 महाकुंभ-2025 के समय स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास योजना, 
 यात्रियों को दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश से लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था, 
 यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, 
 सही गाड़ी की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, 
 यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुँचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना  
 गाड़ी में पर्याप्त यात्री हो जाने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए प्लेटफार्म से कंट्रोल टावर को सूचना भेजना और अन्य विभागों से समन्वय की कार्यप्रणाली पर भी जानकारी ली।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रिस्पांस टीम और फायर फाइटिंग टीम के कर्मचारियों से उनकी कार्यप्रणाली को परखा। इन तीनों टीम की व्यवस्था स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया है। 

आपात स्थिति के लिए सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या-3 के निकट एवं सिटी साइड में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निकट रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। इस टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 20 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24x7 तैयार रहेंगे।

सीसीटीवी-कक्ष युक्त मेला टॉवर 
रेल मंत्री ने 18 स्क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी-कक्ष युक्त मेला टॉवर को देखा। इस टॉवर से भीड़ नियंत्रण, गाड़ियों का आगमन-प्रस्थान, सिविल प्रशासन के साथ समन्वय, आपात स्थिति से निपटना, यात्रियों की सहायत इत्यादि जैसे कार्य किए जाते हैं। मेला टॉवर के सीसीटीवी कक्ष में प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों और सिविल एरिया के सीधे प्रसारण को देखकर नियंत्रण और निर्देश की प्रणाली स्थापित की गयी है। उन्होंने यागराज जंक्शन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य को गुणवत्ता और समय के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित प्रेसवार्ता में श्री वैष्णव ने कहा, महाकुंभ-2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के संभावना को देखते हुये बीते ढाई वर्षों से बड़े स्तर पर तैयारियाँ चल रही हैं। इससे संबंधित कार्यों में दो वर्षों में प्रयागराज क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करते हुए बड़े स्तर पर विकास किए गए। प्रयागराज क्षेत्र में सुगम रेल परिचालन के लिए 21 रोड ओवर ब्रिजों और रोड अंडर ब्रिजों का निर्माण किया गया है।
सुनें-

रेल मंत्री ने प्रेसवार्ता ये भी कहा-
महाकुंभ-2025 में 3,000 स्पेशल सहित 13,000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी, 
जबकि गत अर्द्ध  कुम्भ-2019 मेले में 7000 गाड़ियों का संचालन किया गया

 छोटी दूरी के लिए बड़ी संख्या में मेमू ट्रेन की व्यवस्था किया जा रहा है। महाकुंभ -2025 के रेगुलर गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाया जाएगा, जिससे समय की बचत हो

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
#Mahakumbh_2025_ अब तक के सभी कुंभ से भव्य-दिव्य होगा महाकुंभ : योगी 
http://www.dharmnagari.com/2024/12/CM-Yogi-hold-meetings-visit-several-places-gave-instructions.html

महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द बनेगा नया जिला, लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरे
http://www.dharmnagari.com/2024/10/Mahakumbh-Nagar-a-new-temporary-district-will-be-soon-Mahakumbh-2025.html
---------------------------------------------- 
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि "धर्म नगरी" का जनवरी 2012 से अव्यावसायिक रूप से प्रकाशन किया जा रहा है -प्रसार प्रबंधक

        महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों में अपना सहयोग (आपके जिले से लगने वाले मेले में शिविर की न्यूज़, शुभकामना, विज्ञापन आदि) से अपने जिले या महाकुंभ मेला के समय "मेले के किसी भी सेक्टर" में रहते हुए आप भी "धर्म नगरी" से जुड़ सकते हैं। सम्पर्क करें- 6261 868 110 या 9752 404020 या अपने बारे में ईमेल करें-  prayagrajkumbh2025@gmail.com   

 "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना, किसी प्रकार के सहयोग या विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न आर्थिक खर्च भी है, इसलिए हम राष्ट्रवादी व सनातन हिंदुत्व -प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है।
वेबसाइट एवं "धर्म नगरी" के विस्तार में स्वेदधापूर्वक अपना आर्थिक सहयोग करें। सहयोग राशि के आपका विज्ञापन / शुभकामना आदि "धर्म नगरी" में प्रकाशित कर प्रतियाँ आपको भेजी जाएंगी।   
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   
अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
------------------------------------------------

 बनारस से प्रयागराज के मध्य दोहरीकरण किया गया है। इसी खंड में गंगा नदी पर 100 वर्ष बाद नया ब्रिज बन गया है। फाफामऊ-जंघई के मध्य दोहरीकरण होने से ट्रेन परिचालन क्षमता में वृद्धि हुयी है

  महाकुंभ-2025 में सुविधाओं के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 43 स्थायी होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है 

 प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर सभी फुट-ओवर ब्रिजों पर एक-दिशीय यातायात की व्यवस्था की गई है। प्रेसवार्ता में उन्होंने मीडिया कर्मियों को महाकुंभ के समय दिशावार कलर कोडिंग व्यवस्था और टिकटिंग व्यवस्था के बारे में भी बताया।

प्रेसवार्ता रेल मंत्री ने डीएफसी के कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। फिर उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे (NCR) मुख्यालय में रेल अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा, यदि आवश्यकता हो तो होल्डिंग एरिया की क्षमता और बढ़ाई जाए एवं मेला अवधि में अधिकतम ट्रेनो का परिचालन किया जाए। इसके साथ अयोध्या, चित्रकूट एवं विंध्याचल के लिए भी ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलाने की बात की। उन्होंने चित्रकूट एवं विंध्याचल में भी होल्डिंग एरिया विकसित करने के निर्देश दिए।
स्वच्छ एवं प्लास्टिक फ्री कुंभ की दिशा में प्रयास करने की बात भी रेल मंत्री ने कही। उन्होंने मेडिकल के संबंध आवश्यकता होने पर बाहर से अतिरिक स्टाफ हायर करने और यात्रियों को श्रेष्ठतम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
कानपुर एरिया को बुंदेलखंड, लखनऊ एवं आगरा की दिशा में जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए वहां भी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास की आवश्यकता जताई। अंत में उन्होंने जिला प्रशासन एवं रेल विभाग को समन्वय से काम करने के निर्देश देते हुए महाकुंभ को सुचारु और सुरक्षित बनाने के सभी प्रयास करने की बात कही। इस दौरान अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सतीश कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं संबंधित मंडल रेल प्रबंधकों के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments