#Mahakumbh_2025_ : गंगा, यमुना व सरस्वती पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति और विरासत का उत्सव
धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
(वा.एप 8109107075 न्यूज़, महाकुंभ-2025 की कवरेज, सदस्यता, कॉपी बटवाने हेतु)

तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं और आगंतुकों को आस्था तथा संस्कृति का अद्भुत अनुभव हो रहा है। यह अनुभव देश प्रसिद्ध कलाकारों की भव्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए प्रतिदिन त्रिवेणी पंडाल, यमुना पंडाल और सरस्वती पंडाल में दर्शक कर रहे हैं।  

प्रयागराज में कुल 24 मंचों पर लोक संगीत, शास्त्रीय नृत्य और काव्य पाठ किया जा रहा है। यह महाकुम्भ धार्मिक आयोजन ही नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उत्सव भी है।

मुख्य स्थल और विशेष आकर्षण
सेक्टर-1 के परेड ग्राउंड स्थित गंगा पंडाल है  
यहां विशेष आकर्षण एवं कलाकारों की प्रस्तुति इस प्रकार है-
16 जनवरी- शंकर महादेवन, रविशंकर
17 जनवरी- महेश काले, विश्व मोहन भट्ट
18 जनवरी- पार्वती बाउल, विनायक तोरवी
19 जनवरी- सौनक चट्टोपाध्याय, उल्हास कशालकर
20 जनवरी- रामचंद्र, कुमार विश्वास
21 जनवरी- कुमार विश्वास, रोनू मजूमदार
21 जनवरी- आदित्य सारस्वत, रामकृष्ण तालुकदार
22 जनवरी- प्रतिभा सिंह बघेल, कुमार विश्वास
24 जनवरी- अनुपेशा दत्ता गुप्ता, पुरु दधीच
25 जनवरी- रवि त्रिपाठी, शोवाना नारायण
26 जनवरी- साधना सरगम, दीपिका रेड्डी  
27 जनवरी- शान, मालिनी अवस्थी 
31 जनवरी- हेमा मालिनी, रजनी एवं गायत्री
07 फरवरी- डोना गांगुली, योगेश गंधर्व
08 फरवरी- कविता कृष्णमूर्ति,  डॉ. एल.सुब्रमण्यम 
09 फरवरी- सुरेश वाडकर, सोनल मानसिंह 
10 फरवरी- हरिहरन, शुभादा वाडकर
14 फरवरी- नवदीप वडाली, बनाश्री राव
15 फरवरी- देवमित्रा सेनगुप्ता, रंजना गौहर
17 फरवरी- नितिन मुकेश, अनिठा गुहा
21 फरवरी- कविता सेठ, उमा महेश्वरी
23 फरवरी- कैलाश खेर, शर्मीला विश्वास
24 फरवरी- मोहित चौहान,  सुचेता भिड़े चापेकर

----------------------------------------------

प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा एवं जानकारी प्रदान करने हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। इसके साथ महाकुंभ मेले हेतु "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर का संचालन, प्रदर्शनीतीर्थयात्रियों हेतु क्षेत्र में निःशुल्क चाय, दवा वितरण व पैर में थकान/पीड़ा से राहत देने मसाजर मशीन [शिविर में] आदि की सेवा प्रदान कर रहा है। इन कार्यों में आप भी सहभागी बन सकते हैं। किसी प्रकार से सहयोग करने हेतु कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-810 910 7075 मोबाइल / वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
स्थान- लोवर संगम मार्ग, पश्चिम पटरी (लोवर संगम मार्ग-गंगोत्री शिवाला चौराहा, सेक्टर-19)
----------------------------------------------

त्रिवेणी पंडाल, यमुना पंडाल, सरस्वती पंडाल  

कला कुंभ प्रदर्शनी
सेक्टर-7 में (दो लाख वर्ग फीट में) कला कुंभ प्रदर्शनी की स्थापना की गई है। यहाँ प्रवेश द्वार पर कलाकृतियों के माध्यम से समुद्र मंथन को दर्शाया गया है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सांस्कृतिक विरासत कलाओं, कुंभ और महाकुंभ से संबंधित पांडुलिपियां, धार्मिक साहित्य और अभिलेखों का संग्रह देख सकते हैं।
एआर / वीआर शो
कुम्भ के इतिहास, पुरानी कथाओं और महत्व के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक कलाकृतियों- प्राचीन मूर्तियों का थ्री डी स्कैनिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है।
कला और अभिलेख
कुम्भ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर पर गहरी जानकारी देने वाली प्रदर्शनियां लगाई गई हैं।
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
महाकुंभ में डुबकी लगानी है, तो मेला क्षेत्र में भी रखें कम से कम 8-10 किलोमीटर पैदल चलने का साहस
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Mele-me-Sangam-snan-Traffic-plan-pilgrims-have-to-walk-8-10Km-or-more.html
----------------------------------------------
-
महाकुंभ शिविर में रहते हुए तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं का सहयोग करें   
महाकुंभ मुख्य मेला अवधि (13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक) क्षेत्र में शिविर में रहने वाले ऐसे (आश्रम-मठ-मंदिर से जुड़े लोग, संस्कृत के विद्यार्थियों आदि की आवश्यकता है, जो धर्म नगरी के महाकुंभ विशेषांकों को अपने सेक्टर में "धर्म स्थित शिविर में महाराजजी को दे सकें एवं शिविर में आयोजनों की जानकारी ले सकें। नियमानुसार मानदेय ससम्मान पारिश्रमिक भी देय। ऐसे सहयोगियों का "धर्म नगरी महाकुंभ स्मृति विशेषांक" उनके फोटो व नाम भी प्रकाशित किया जाएगा। वास्तव में इच्छुक लोग तत्काल संपर्क करें। साथ ही अपना वर्तमान नाम-पता एवं महाकुंभ में लग रहे शिविर का पता वाट्सएप करें- 8109107075 email- prayagrajkumbh2025@gmail.com या कॉल करें- 6261868110 Twitter- @DharmNagari  

"धर्म नगरी" में शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम से मौलिक व स्तरीय लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों को शिविर में निःशुल्क या किसी के "सौजन्य से..." दिया जा रहा है। आप भी शिविर की न्यूज़, शुभकामना, आदि "मेले के अपने सेक्टर" में रहते हुए दे सकते हैं, "धर्म नगरी" से मेले तक एवं उसके बाद अपने जिले से जुड़ सकते हैं। सम्पर्क करें- 6261 868 110 या वाट्सएप- 810 910 7075 या कार्यालय - 9752 404020 या ईमेल करें- prayagrajkumbh2025@gmail.com   

☞ "धर्म नगरी" को शुभकामना अथवा अपने नाम से प्रतियां बटवाने हेतु सहयोग या विज्ञापन केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932 भोपाल या ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। विशेषांकों के प्रकाशन में विभिन्न खर्च में सहयोग हेतु "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है।
वेबसाइट एवं "धर्म नगरी" के विस्तार में अपना आर्थिक सहयोग करें। सहयोग राशि के आपका विज्ञापन / शुभकामना आदि "धर्म नगरी" में प्रकाशित कर प्रतियाँ आपको भेजी जाएंगी।   
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

No comments