महाकुंभ मेले में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग, दूर तक दिखा काला धुवाँ
आग पर नियन्त्रण के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ भी घटन स्थल पहुचें। वहीं, आग की घटना पर पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात की।
The fire brigade acted swiftly and stopped the fire from spreading, while important places in the fair area, such as Railway Bridge and Shastri Bridge, are as normal as before. See the photo, the situation is normal at Geeta Press where the fire broke out. This incident shows the effectiveness of the government's preparedness and emergency management. The efforts being made for security and management in the fair area under the instructions of CM Yogi are commendable.
कुछ सपाई,कांग्रेसी, वामी,और आपिये मिलकर पानी सनातन विरोधी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुछ इस तरह के पोस्टर लेकर खड़े थे जिसमे यह लिखा था-
Hail the Naga Babas....
गीता प्रेस जहाँ पर आग लगी, वहां भी फोटो में देखिए स्थिति समान्य है। यह घटना सरकार की तैयारी और आपातकालीन प्रबंधन की प्रभावशीलता को दर्शाती है। सीएम योगी के निर्देशों के अंतर्गत मेला क्षेत्र में सुरक्षा और प्रबंधन के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं।
-
-
The fire that broke out in the Maha Kumbh Mela area in Prayagraj was brought under control immediately due to the promptness of the government and administration. Due to the efficient leadership of CM Yogi Adityanath and the promptness of the Mela administration, the relief work started on time, due to which there was no loss of life.The fire brigade acted swiftly and stopped the fire from spreading, while important places in the fair area, such as Railway Bridge and Shastri Bridge, are as normal as before. See the photo, the situation is normal at Geeta Press where the fire broke out. This incident shows the effectiveness of the government's preparedness and emergency management. The efforts being made for security and management in the fair area under the instructions of CM Yogi are commendable.
-
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा एवं जानकारी प्रदान करने हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। इसके साथ महाकुंभ मेले हेतु "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर का संचालन, प्रदर्शनी, तीर्थयात्रियों हेतु क्षेत्र में निःशुल्क चाय, दवा वितरण व पैर में थकान/पीड़ा से राहत देने मसाजर मशीन [शिविर में] आदि की सेवा प्रदान कर रहा है। इन कार्यों में आप भी सहभागी बन सकते हैं। किसी प्रकार से सहयोग करने हेतु कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-810 910 7075 मोबाइल / वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
स्थान- लोवर संगम मार्ग, पश्चिम पटरी (लोवर संगम मार्ग-गंगोत्री शिवाला चौराहा, सेक्टर-19)
----------------------------------------------
नागा बाबा ने हिन्दुओं को बदनाम करने वालों की. ..
मकर संक्रांति के अमृत स्नान के समय एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला।कुछ सपाई,कांग्रेसी, वामी,और आपिये मिलकर पानी सनातन विरोधी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुछ इस तरह के पोस्टर लेकर खड़े थे जिसमे यह लिखा था-
यह महाकुंभ एक पाखंड है।
समय और पैसों की बर्बादी है।
इसी विषय पर वे लोग माईक से अलाउंस भी कर रहे थे और सनातन विरोधी कुतर्क से भरी किताबें भी बांट रहे थे। तभी अचानक वहां से कुछ नागा योद्धा संन्यासी गुजर रहे थे। उन्हें धर्म का अपमान और सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं हुआ और उन्होंने कर दिया वह इलाज, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। सोशल मीडिया में लोगों का ये भी कहना है, कि इन्हें भी अग्निवीरों के साथ 26 फरवरी के साथ देश के अशांत क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए भेज दिया जाए और एक माह बाद देश को शांत गणराज्य घोषित कर दिया जाए। फिर चाहे तो 15 मिनट पुलिस हटाकर उस उबासी की इच्छा भी पूर्ण कर दी जाए।
समय और पैसों की बर्बादी है।
इसी विषय पर वे लोग माईक से अलाउंस भी कर रहे थे और सनातन विरोधी कुतर्क से भरी किताबें भी बांट रहे थे। तभी अचानक वहां से कुछ नागा योद्धा संन्यासी गुजर रहे थे। उन्हें धर्म का अपमान और सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं हुआ और उन्होंने कर दिया वह इलाज, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। सोशल मीडिया में लोगों का ये भी कहना है, कि इन्हें भी अग्निवीरों के साथ 26 फरवरी के साथ देश के अशांत क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए भेज दिया जाए और एक माह बाद देश को शांत गणराज्य घोषित कर दिया जाए। फिर चाहे तो 15 मिनट पुलिस हटाकर उस उबासी की इच्छा भी पूर्ण कर दी जाए।
Hail the Naga Babas....
An interesting sight was seen during the Amrit bath of Makar Sankranti.
Some SP, Congress, Leftists and AAP members together, demonstrating their petty anti-Pani Sanatan mentality, were standing in the Maha Kumbh Mela area with posters on which it was written that this Maha Kumbh is a sham.
It is a waste of time and money.
They were also making announcements on this very subject through the microphone and distributing books filled with anti-Sanatan arguments.
Then suddenly some Naga warrior monks were passing from there.
He could not tolerate the insult of religion and Sanatan culture and he gave the treatment for which he is known. Seeing the video clip, people in Social Media are saying- they should be sent along with Agniveers on 26th February to establish peace in the disturbed areas of the country and after a month the country should be declared a peaceful republic. Then if desired, that desire to yawn can also be fulfilled by removing the police for 15 minutes.
-
सास कुंभ के मेले में खो गई है और बहू रो रही है,
आजकल भी ऐसी बहुएं हैं..?
-
-
Post a Comment