महाकुंभ मेला क्षेत्र नहीं हुआ "नो व्हीकल जोन", चार फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर रोक

...भीड़ बढ़ी तो पासधारकों पर भी लगेगा प्रतिबंध
- महाकुंभ पहुंचे CS व DGP ने किया निरीक्षण  
- दो फरवरी से पास धारक वाहन भी शहर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश !

धर्म नगरी / 
DN News महाकुंभ नगर

(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु) 

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अब नए सिरे से योजनाएं लागू की जाएंगी। संगम पर सुरक्षा के अतिरिक्त व्यवस्था करते हुए पांच और स्थानों की बैरिकेडिंग की जाएगी। ऐसे क्षेत्र जहां भीड़ का दबाव बढ़ता है, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, डायवर्जन पर विशेष जोर रहेगा एवं यह सुनिश्चित किया जाएगा, कि भीड़ का दबाव बढ़ने न पाए। कई और मार्गों को व-नवे किया जा रहा है। 

इस बीच दुर्घटना के बाद सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव (CS) मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारीयों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली, बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। DGP ने अलग से भी पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा प्लान में परिवर्तन करते हुए नई योजना तैयार की, जिसमें महाकुंभ में प्रवेश मार्गों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव रोकने के प्रबंध किए गए हैं। सभी रास्तों पर पर्याप्त साइनेज लगाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, शासन से भेजे गए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल और आइएएस भानु चंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारियों ने भी मेला क्षेत्र में काम संभाल लिया है। इनके अलावा तैनात पांच विशेष सचिवमाघी पूर्णिमा (12 फरवरी) तक महाकुंभ नगर में रहेंगे।

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। पहले विशेषांक के बाद दूसरे विशेषांक को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम प्रकाशित करवा सकते हैं। यदि आप विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को इसकी लागत (प्रेस में छपाई खर्च) देकर बटवाना भी चाहते हैं, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------

कोई पास अमान्य नहीं
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया, कि वसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर इस बार स्पेशल स्ट्रैटेजिक डिप्लायमेंट प्लान लागू किया जाएगा, ताकि जो जहां पर आए, वहीं स्नान करें। डायवर्जन प्लान को लागू किया जाए। उन्होंने कहा, कोई भी पास अमान्य नहीं किया गया है। मुख्य स्नान पर्वों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन भी नहीं घोषित किया गया है। आवश्यक वस्तुओं के वाहन चलते रहेंगे।

मनोबल नीचा न करें
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि मनोबल नीचा न करें, मेले में व्यवस्था बनाए रखने को लेकर और अच्छे ढंग से करने की भावना से काम करें। आगामी अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी को जीरो एरर बनाया जाए। इसके लिए यदि विशेषज्ञों की सहायता लेनी हो, तो ली जाए। जिन स्थलों पर सर्वाधिक भीड़ है, वहां अधिक से अधिक अधिकारी फोर्स के साथ उपस्थित रहें।

शुक्रवार (31 जनवरी) से वसंत पंचमी स्नान (तीन फरवरी) के अगले दिन (4 फरवरी) तक मेला क्षेत्र को "नो व्हीकल जोन" घोषित कर दिया है। इसके अंतर्गत प्रशासनिक व चिकित्सा संबंधी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों पर मेला क्षेत्र में प्रतिबंध रहेगा। 

डीआईजी मेला वैभव कृष्ण के अनुसार, भीड़ बढ़ने पर पासधारक वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए इस नई व्यवस्था के अंतर्गत 31 जनवरी से 4 फरवरी को मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। जबकि, शासन ने मौनी अमावस्या के महास्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक वाहनों के मेला क्षेत्र में आने पर प्रतिबंध पहले से ही लागू कर रखा है। मेले अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर यह प्रतिबंध एक दिन पहले एक दिन बाद तक लागू है। इस दृष्टि से वसंत पंचमी पर यह प्रतिबंध दो से चार फरवरी तक लगना था। मगर, बीते स्नान पर्वो के अनुभवों को देखते हुए एक फरवरी को भी प्रतिबंध में ले लिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP आवाजाही प्रतिबंधित
बसंत पंचमी (राजसी स्नान) व अन्य स्नान पर्वो एवं इसके निकट की तिथियों पर प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा। योगी सरकार की ओर से मेले की शुरुआत से पहले ही इसकी घोषणा की गई थी। अब इस निर्णय को कड़ाई से लागू किए जाने की पहल की गई है। योगी सरकार ने वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नानों पर प्रस्तावित भीड़ के बीच श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की विनती करते हुए सावधानी बरतने का आह्वान किया है।


डी-1, डी+1 प्लान 
कमिश्नरेट के डीआईजी व नोडल अफसर (महाकुंभ) डॉ. अजय पाल शर्मा के अनुसार, वसंत पंचमी पर 'डी-1, डी+1' प्लान लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत तीन फरवरी से एक दिन पहले व बाद में (यानी दो से चार फरवरी तक) शहर में कोई वाहन नहीं घुस पाएगा। पासधारक वाहनों पर भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। श्रद्धालुओं की बसों, मिनी बसों या कारों को निकट पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करा लिया जाएगा। वहां से वह शटल बसों या अन्य छोटे वाहनों से मेला क्षेत्र के आसपास पार्किंग स्थल तक आ सकेंगे। उन्हें पैदल जाकर निकटतम घाट पर स्नान करके इसी तरह लौटना होगा।

भगदड़ की न्यायिक आयोग द्वारा की जांच शुरू
संगम क्षेत्र में मौनी अमावस्या पर हुए दुर्घटना में सरकारी डाटा के अनुसार 30 लोगों की मौत के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने गुरुवार (30 जनवरी) को काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने दुर्घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन के बाद लखनऊ के जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय भवन में कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में पहली बैठक आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता और पूर्व आईएएस डीके सिंह के साथ हुई। अध्यक्ष ने बताया, यह जांच प्राथमिकता के आधार पर होनी है, जांच के लिए हमारे पास एक महीने का समय है। शुक्रवार को प्रयागराज जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाएगा। वहां अधिकारियों, पीड़ितों व प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की जाएगी। आयोग हादसे की वजहों और परिस्थितियों की जांच करेगा। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुझाव भी देगा। 

----------------------------------------------
 इसे भी पढ़ें / देखें-
महाकुंभ में भगदड़, डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं की मौत की सूचना, जो नीचे गिरा उठ नहीं सका
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-stampede-Mauni-Amavasya-at-Prayagraj-Sangam.html

गंगा, यमुना व सरस्वती पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Ganga-Yamuna-Saraswati-Pandal-me-daily-dultural-programmes.html

महाकुंभ शिविर में "धर्म नगरी" से जुड़कर करें तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं का सहयोग    
महाकुंभ के समय (13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक) शिविर में रहने वाले आश्रम-मठ-मंदिर से जुड़े लोग आदि की आवश्यकता है, जो "धर्म नगरी" की प्रतियां शिविर में महाराजजी को दे सकें, आयोजनों की जानकारी ले सकें, ऐसे सहयोगी / प्रतिनिधि को अपने ही सेक्टर, मार्ग या मार्ग की किसी एक पटरी पर लगे शिविरों में संपर्क करना होगा। नियमानुसार मानदेय भी ससम्मान दिया जाएगा एवं धर्म नगरी "महाकुंभ स्मृति विशेषांक" उनके फोटो व नाम भी प्रकाशित होंगें। वास्तव में इच्छुक लोग अभी संपर्क करें और अपना वर्तमान नाम-पता एवं महाकुंभ में लग रहे शिविर का पता वाट्सएप करें- 8109107075 email- prayagrajkumbh2025@gmail.com या कॉल करें- 6261868110 Twitter- @DharmNagari
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन आदि से इसके नियमित अंक आप महाकुंभ-2025 के बाद देशभर में भिजवा सकते हैं। आपके सहयोग से ही आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति जहाँ चाहते हैं, भिजवाते या बटवाते हैं। महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों को शिविर में फ्री / किसी के "सौजन्य से..." / विज्ञापन या शुभकामना के रूप में प्राप्त सहयोग से दिया जा रहा है। आप भी "धर्म नगरी" से जुड़ सकते हैं। सम्पर्क करें- 6261 868 110 या 9752 404020 या अपने बारे में ईमेल करें- prayagrajkumbh2025@gmail.com

"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना, किसी प्रकार के सहयोग या विज्ञापन से संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है।

No comments