महाकुंभ प्रयागराज में सामान्य दिनों की यातायात व्यवस्था
धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
(वा.एप 8109107075 न्यूज़, महाकुंभ-2025 की कवरेज, सदस्यता, कॉपी बटवाने हेतु)
प्रयागराज में महाकुंभ-2025 पर सामान्य दिनों में यातायात व्यवस्था या traffice system प्रशासन के अनुसार इस प्रकार रहेगा-
जौनपुर मार्ग (आगमन)-
जौनपुर से फूलपुर सहसों चौराहा से ऐरावत संगम घाट। जौनपुर से सहसों चौराहा फाफामऊ, थरवई, ओल्ड जीटी संगम घाट सेक्टर-5 (वापसी ) ऐरावत संगम घाट, फूलपुर, जौनपुर। ओल्ड सिटी संगम घाट, चीनी मिल, पूरेसूरदासपुर, फूलपुर, जौनपुर।
वाराणसी मार्ग (आगमन)-
वाराणसी से राजातालाब, जेकेडीएल मार्ग नागेश्वर / शिव मंदिर, ऐरावत संगम घाट। (वापसी) ऐरावत संगम घाट, राजातालाब, वाराणसी।
मिर्जापुर मार्ग- (आगमन ) मिर्जापुर, रज्जू भैया यूनिवर्सिटी,
ओमेक्स सिटी पार्किंग / टेंट सिटी पार्किंग, अरैल संगम घाट।
(वापसी) अरैल, संगम घाट, देवरख पार्किंग, ओमेक्स सिटी/टेंट सिटी पार्किंग, रिंग रोड मिर्जापुर, एनएच मिर्जापुर।
ओमेक्स सिटी पार्किंग / टेंट सिटी पार्किंग, अरैल संगम घाट।
(वापसी) अरैल, संगम घाट, देवरख पार्किंग, ओमेक्स सिटी/टेंट सिटी पार्किंग, रिंग रोड मिर्जापुर, एनएच मिर्जापुर।
रीवा चित्रकूट मार्ग (आगमन)-
रीवा / चित्रकूट, मामा-भांजा तालाब, नव प्रयागम पार्किंग, गंजिया ग्राम पार्किंग, अरैल घाट। (वापसी) अरैल संगम घाट, गंजियाग्राम पार्किंग, नवप्रयागम पार्किंग, न्यू यमुना पुल, लेप्रोसी जंक्शन, चित्रकूट / रीवा।
रीवा / चित्रकूट, मामा-भांजा तालाब, नव प्रयागम पार्किंग, गंजिया ग्राम पार्किंग, अरैल घाट। (वापसी) अरैल संगम घाट, गंजियाग्राम पार्किंग, नवप्रयागम पार्किंग, न्यू यमुना पुल, लेप्रोसी जंक्शन, चित्रकूट / रीवा।
कानपुर-फतेहपुर-कौशाम्बी मार्ग (आगमन)-
फतेहपुर, कौशाम्बी, धूमनगंज, नेहरू पार्क पार्किंग, एमजी मार्ग, हषवर्धन चौराहा, संगम (वापसी) संगम घाट 17 नंबर पार्किंग, हर्षवर्धन चौराहा, सीएमपी डॉट पुल- एमजी मार्ग, नेहरू पार्क, कौशाम्बी-फतेहपुर- कानपुर।
----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। पहले विशेषांक के बाद दूसरे विशेषांक का प्रकाशन "मौनी अमावस्या" (29 जनवरी) के पहले "धर्म नगरी" द्वारा किया जा रहा है। विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम प्रकाशित करवा सकते हैं। यदि आप विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को इसकी लागत (प्रेस में छपाई खर्च) देकर बटवाना भी चाहते हैं, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
धर्म नगरी "सूचना केंद्र हेल्पलाइन सेवा" स्थान- लोवर संगम मार्ग, पश्चिम पटरी (लोवर संगम मार्ग-गंगोत्री शिवाला चौराहा, सेक्टर-19)
----------------------------------------------
लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग- (आगमन)
लखनऊ, प्रतापगढ़, मलाक हरहर इंटरसेक्शन 06 लेन ब्रिज, स्टेनली रोड, मजार चौराहा आईईआरटी फ्लाईओवर, नागवासुकि घाट सेक्टर-061 लखनऊ-प्रतापगढ़, फाफामऊ तिराहा, चंद्रशेखर आजाद ब्रिज फाफामऊ, नारायणी आश्रम, गंगेश्वर पार्किंग- गंगेश्वर संगम घाट लखनऊ, प्रतापगढ़, फाफामऊ तिराहा, तेलियरगंज चौराहा, नारायणी आश्रम रोड, गंगेश्वर महादेव पार्किंग।
(वापसी) नागवासुकि संगम घाट सेक्टर- 06 आईईआरटी पार्किंग, मलाक हरहर इंटरसेक्शन, मजार चौराहा, मंडलायुक्त कार्यालय, लखनऊ प्रतापगढ़। गंगेश्वर संगम घाट, गंगेश्वर पार्किंग नारायणी आश्रम, रिवर फ्रंट रोड, लखनऊ, प्रतापगढ़। गंगेश्वर महादेव पार्किंग, नारायणी आश्रम रोड, तेलियरगंज चौराहा, चंद्रशेखर आजाद ब्रिज फाफामऊ, लखनऊ प्रतापगढ़।
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
गंगा, यमुना व सरस्वती पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Ganga-Yamuna-Saraswati-Pandal-me-daily-dultural-programmes.htmlमहाकुंभ में डुबकी लगानी है, तो मेला क्षेत्र में भी रखें कम से कम 8-10 किलोमीटर पैदल चलने का साहस
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Mele-me-Sangam-snan-Traffic-plan-pilgrims-have-to-walk-8-10Km-or-more.html
-----------------------------------------------
वंदे भारत छोड़ झूंसी में रुकेंगी नॉनस्टॉप ट्रेनें
प्रयागराज महाकुंभ अवधि में मेला क्षेत्र से सबसे निकट है झूंसी रेलवे स्टेशन। इसे ध्यान में रखते हुए मेले के स्नान-पर्वों पर झूंसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस छोड़कर सभी नॉन स्टॉप रेलगाड़ियां पांच मिनट के लिए रुकेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है। रेलवे प्रशासन ने यहां लगभग 30 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव करने का निर्णय लिया है। इनमें बलिया - नई दिल्ली सुपरफास्ट, जयनगर-लोकमान्य तिलक, बलिया- आनंद विहार टर्मिनल, रक्सौन- लोकमान्य तिलक, दरभंगा- चौरीचौरा एक्सप्रेस, बनारस- अहमदाबाद, जयनगर-नई दिल्ली, वेरावल, विभूति एक्सप्रेस, पुणे- गोरखपुर सहित ट्रेनें शामिल हैं।
प्रयागराज महाकुंभ अवधि में मेला क्षेत्र से सबसे निकट है झूंसी रेलवे स्टेशन। इसे ध्यान में रखते हुए मेले के स्नान-पर्वों पर झूंसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस छोड़कर सभी नॉन स्टॉप रेलगाड़ियां पांच मिनट के लिए रुकेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है। रेलवे प्रशासन ने यहां लगभग 30 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव करने का निर्णय लिया है। इनमें बलिया - नई दिल्ली सुपरफास्ट, जयनगर-लोकमान्य तिलक, बलिया- आनंद विहार टर्मिनल, रक्सौन- लोकमान्य तिलक, दरभंगा- चौरीचौरा एक्सप्रेस, बनारस- अहमदाबाद, जयनगर-नई दिल्ली, वेरावल, विभूति एक्सप्रेस, पुणे- गोरखपुर सहित ट्रेनें शामिल हैं।
मुख्य स्नान पर्वों पर 13, सामान्य दिनों में 17 रूट पर चलेंगी शटल बसें
मुख्य पर्वों पर 550 शटल बसों के संचालन की योजना
जोन-1- हबसा मोड़ से अंदावा
जोन-2- फूलपुर से अंदावा
जोन-3-ए- लेप्रोसी से सरस्वती हाई टेक सिटी (मिर्जापुर मार्ग )
जोन-3-बी- सरस्वती हाईटेक सिटी पूर्वी से सरस्वती हाई टेक सिटी पश्चिमी टेंट सिटी मिर्जापुर मार्ग)
जोन-4-ए- धनुहा ग्राम से लेप्रोसी (चित्रकूट मार्ग)
मुख्य पर्वों पर 550 शटल बसों के संचालन की योजना
जोन-1- हबसा मोड़ से अंदावा
जोन-2- फूलपुर से अंदावा
जोन-3-ए- लेप्रोसी से सरस्वती हाई टेक सिटी (मिर्जापुर मार्ग )
जोन-3-बी- सरस्वती हाईटेक सिटी पूर्वी से सरस्वती हाई टेक सिटी पश्चिमी टेंट सिटी मिर्जापुर मार्ग)
जोन-4-ए- धनुहा ग्राम से लेप्रोसी (चित्रकूट मार्ग)
जोन-4-बी लेप्रोसी से बनुहा आम
जोन-4-सी- गौहनिया से लेप्रोसी (रीवा / चित्रकूट मार्ग)
जोन-4-डी- चाकघाट से लेप्रोसी
-
जोन-5-ए- बेला कछार से भारत स्काउट (प्रयागराज)
जोन-5-बी- शिवगढ़ से भारत स्काउट (अयोध्या मार्ग)
जोन-5- सी- नवाबगंज हाइवे से भारत स्काउट (लखनऊ मार्ग)
जोन-4-सी- गौहनिया से लेप्रोसी (रीवा / चित्रकूट मार्ग)
जोन-4-डी- चाकघाट से लेप्रोसी
-
जोन-5-ए- बेला कछार से भारत स्काउट (प्रयागराज)
जोन-5-बी- शिवगढ़ से भारत स्काउट (अयोध्या मार्ग)
जोन-5- सी- नवाबगंज हाइवे से भारत स्काउट (लखनऊ मार्ग)
जोन-6-ए- पूरामुफ्ती से हिंदू हॉस्टल (कानपुर मार्ग)
जोन-6-बी नेहरू पार्क से हिंदू हॉस्टल (प्रयागराज शहर)
जोन-6-बी नेहरू पार्क से हिंदू हॉस्टल (प्रयागराज शहर)
सामान्य दिनों 200 शटल बसें चलाने की योजना
जोन-1 एयरपोर्ट से सिविल लाइंस बस स्टेशन
जोन-2-ए पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज (कानपुर मार्ग से लखनऊ मार्ग)
जोन-2- बी पूरामुफ्ती से सोरांव (कानपुर मार्ग से प्रतापगढ़ मार्ग)
जोन-2-सी पूरामुफ्ती से हबसा मोड़ (कानपुर मार्ग से वाराणसी मार्ग)
जोन-2-डी पूरामुफ्ती से फूलपुर (कानपुर मार्ग से जौनपुर मार्ग)
जोन-2- ई पूरामुफ्ती से रेमंड (कानपुर मार्ग से मिर्जापुर मार्ग)
जोन-2-ए पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज (कानपुर मार्ग से लखनऊ मार्ग)
जोन-2- बी पूरामुफ्ती से सोरांव (कानपुर मार्ग से प्रतापगढ़ मार्ग)
जोन-2-सी पूरामुफ्ती से हबसा मोड़ (कानपुर मार्ग से वाराणसी मार्ग)
जोन-2-डी पूरामुफ्ती से फूलपुर (कानपुर मार्ग से जौनपुर मार्ग)
जोन-2- ई पूरामुफ्ती से रेमंड (कानपुर मार्ग से मिर्जापुर मार्ग)
जोन-3-ए शांतिपुरम से कोहड़ारघाट (लखनऊ मार्ग से मिर्जापुर मार्ग)
जोन-3-बी शांतिपुरम से शंकरगढ़ (लखनऊ मार्ग से चित्रकूट मार्ग )
जोन-3-सी- शांतिपुरम से हवसा मोड़ (लखनऊ मार्ग से वाराणसी मार्ग )
जोन-4 सरस्वती हाईटेक सिटी पूर्वी से सरस्वती डाईटक सिटी पश्चिमी गेट टेंट सिटी (मिर्जापुर मार्ग)
जोन-5 बेला कछार से दुर्वासा (लखनऊ मार्ग से वाराणसी मार्ग)
जोन-6 प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन
जोन-7 सिविल लाइंस बस स्टेशन से दुर्वासा (वाराणसी मार्ग)
जोन-8 लेप्रोसी बस स्टेशन से चाकघाट (रीवा मार्ग) लेप्रोसी डांडी चाका-मामा भांजा घूरपुर गौहनिया-कांटी- जारी नारी बारी-चाकघाट
जोन-3-बी शांतिपुरम से शंकरगढ़ (लखनऊ मार्ग से चित्रकूट मार्ग )
जोन-3-सी- शांतिपुरम से हवसा मोड़ (लखनऊ मार्ग से वाराणसी मार्ग )
जोन-4 सरस्वती हाईटेक सिटी पूर्वी से सरस्वती डाईटक सिटी पश्चिमी गेट टेंट सिटी (मिर्जापुर मार्ग)
जोन-5 बेला कछार से दुर्वासा (लखनऊ मार्ग से वाराणसी मार्ग)
जोन-6 प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन
जोन-7 सिविल लाइंस बस स्टेशन से दुर्वासा (वाराणसी मार्ग)
जोन-8 लेप्रोसी बस स्टेशन से चाकघाट (रीवा मार्ग) लेप्रोसी डांडी चाका-मामा भांजा घूरपुर गौहनिया-कांटी- जारी नारी बारी-चाकघाट
जोन-9 सहसों से बेला कछार बस स्टेशन (जौनपुर मार्ग से लखनऊ मार्ग) सहसों- गारापुर-बरवई-40 नंबर गुमटी फाफामऊ शेल्टर बस स्टॉप- बेला कछार
जोन-10 सहसों रिंग रोड- नसीरापुर - शिव मंदिर (जौनपुर मार्ग)
जोन-11 इंडिया से शिव मंदिर (वाराणसी मार्ग)
जोन-10 सहसों रिंग रोड- नसीरापुर - शिव मंदिर (जौनपुर मार्ग)
जोन-11 इंडिया से शिव मंदिर (वाराणसी मार्ग)
जनपद में जोन में ई रिक्शे चलेंगे, ये हैं उनके मार्ग
प्रयागराज महाकुंभ में यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए ई-रिक्शा संचालन को लेकर जिले एवं मेला क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्लान बनाया गया है। जनपद में छह जोन बनाए गए हैं। संबंधित जोन के लिए निर्धारित किए गए रंग के ई-रिक्शा ही संचालित होंगे।
क्षेत्र ई रिक्शा का रंग रूट
■ झूंसी नीला यहां झूंसी, दारागंज के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे, जो जिराफ चौराहा शास्त्री पुल तक आएंगे।
■ नैनी पीला नैनी क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा नैनी में चलेंगे। यह नैनी पुल (नया व पुराना यमुना पुल) लेप्रोसी चौराहा तक आएंगे।
फाफामऊ हरा फाफामऊ, तेलियरगंज एवं राजापुर के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा यहां चलेंगे और यह चंद्रशेखर आजाद सेतु एवं तिकोनिया चौराहा तक आ सकेंगे।
■ झूंसी नीला यहां झूंसी, दारागंज के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे, जो जिराफ चौराहा शास्त्री पुल तक आएंगे।
■ नैनी पीला नैनी क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा नैनी में चलेंगे। यह नैनी पुल (नया व पुराना यमुना पुल) लेप्रोसी चौराहा तक आएंगे।
फाफामऊ हरा फाफामऊ, तेलियरगंज एवं राजापुर के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा यहां चलेंगे और यह चंद्रशेखर आजाद सेतु एवं तिकोनिया चौराहा तक आ सकेंगे।
■ धूमनगंज लाल बमरौली, मुंडेरा, झलवा, राजरूपपुर, धूमनगंज के पते पर पंजीकृत ई- रिक्शा चलेंगे और इनका चौफटका नेहरु पार्क से अन्दर (शहर की ओर) आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
■ शहर सफेद कटरा, अशोकनगर, बैरहना, जार्जटाउन, सिविल लाइंस, कालिन्दीपुरम, करेली के पते पर पंजीकृत ई- रिक्शा शहर क्षेत्र में संचालित किए जाएंगे।
■ मेला नारंगी मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित होगी। मेला क्षेत्र के ई-रिक्शा बाहर जा सकेंगे परंतु अन्य क्षेत्र के ई-रिक्शा मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
इसका भी ध्यान रखें-
➯ ई-रिक्शा जिस क्षेत्र के मूल पता पर पंजीकृत हैं, वह उसी क्षेत्र में संचालित होंगे।
➯ ई-रिक्शा जिस क्षेत्र के मूल पता पर पंजीकृत हैं, वह उसी क्षेत्र में संचालित होंगे।
➯ शहर क्षेत्र में पंजीकृत ई-रिक्शा ही शास्त्री पुल, नैनी पुल, नया पुराना यमुना पुल, चन्द्रशेखर आजाद (फाफामऊ पुल) के बाहर स्थित स्टैंड तक जा सकेंगे।
मेला क्षेत्र में ऐसे चलेंगे ई-रिक्शा
मेला क्षेत्र में एकल मार्ग से ई-रिक्शा संचालन होगा। पार्किंग से प्रारंभ कर लूप मार्ग के आधार पर ई-रिक्शा पुनः पार्किंग में वापसी करेंगे। इसके छह लूप तय किए गए हैं, जो इन पार्किंगों से शुरू होंगे।
1. काली एक्सटेंशन पार्किंग (प्लॉट नंबर 17)
मेला क्षेत्र में एकल मार्ग से ई-रिक्शा संचालन होगा। पार्किंग से प्रारंभ कर लूप मार्ग के आधार पर ई-रिक्शा पुनः पार्किंग में वापसी करेंगे। इसके छह लूप तय किए गए हैं, जो इन पार्किंगों से शुरू होंगे।
1. काली एक्सटेंशन पार्किंग (प्लॉट नंबर 17)
2. बेली कछार पार्किंग
3. समयामाई पार्किंग
4. देवरख उपरहार पार्किंग
5. सरस्वती हाईटेक पार्किंग4. देवरख उपरहार पार्किंग
6. नवप्रयागम पार्किंग पश्चिमी
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान सीधे QR या 810910 7075 पर ही भेजें। साथ में तुरंत स्क्रीन शॉट भी, जिससे आपसे संपर्क किया जा सकें। समय पर आपके सहयोग मिलने पर "धर्म नगरी" की प्रति महाकुंभ त्रिवेणी संगम क्षेत्र में बटवाएगी। आप महाकुम्भ में आयोजित अपने शिविर की निःशुल्क (FREE) पते, न्यूज़ आदि छपवा सकते हैं। सचित्र विशेष कवरेज हेतु आपको प्रतियों की लागत देनी होगी, जितनी आप चाहते हैं। न्यूज़, शुभकामना आदि "मेले के अपने सेक्टर" में रहते हुए सीधे "धर्म नगरी" के नाम online एवं फोटो मैटर आदि वाट्सएप या ईमेल द्वारा भिजवा सकते हैं। कॉपी आपको आपके शिविर में मिल जाएगी। जिनसे महाकुंभ में सहयोग मिलेगा, उन महाकुंभ के बाद भी सम्पर्क किया जाएगा, क्योंकि जनवरी 2012 से "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से निरंतर प्रकाशित है- 6261 868 110 या वाट्सएप- 810 910 7075 या कार्यालय - 9752 404020 या ईमेल करें- prayagrajkumbh2025@gmail.com
☞ "धर्म नगरी" को शुभकामना अथवा अपने नाम से प्रतियां बटवाने हेतु सहयोग या विज्ञापन केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932 भोपाल या ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर धर्म नगरी के नाम या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। विशेषांकों के प्रकाशन में विभिन्न खर्च में सहयोग हेतु "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है।
Post a Comment