दिल्ली की भाग्य "रेखा" तय, आज 6 मंत्री सहित लेंगी शपथ
- Rekha Gupta to take oath as Chief Minister of Delhi at Ramlila Maidan, New Delhi Thursday afternoon.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद को लेकर जब आज (19 फरवरी) को विधायक दल की बैठक में जब रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा हुई, तो सबसे पहले और सर्वाधिक हैरान वह स्वयं हो गईं। वास्तव में, रेखा गुप्ता स्वयं भी पहले से नहीं जानती थीं, कि दिल्ली की कमान उनके हाथ में आने वाली है और उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक में कवरेज कराने व कॉपी बटवाने हेतु)
ये बात मीडिया से बातचीत में रेखा गुप्ता ने बात कही. उन्होंने कहा, कि जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। विधायक दल की बैठक में जब प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, तब जाकर उनको पता चला कि वह दिल्ली की सीएम बनने जा रही हैं। उससे पहले उनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं था। किसी शीर्ष नेतृत्व ने उनसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की थी।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांकों" में तीसरा विशेषांक महाकुंभ मेले में संतों को शिविरों में एवं मेले के प्रमुख मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों को FREE कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दिया जा रहा है।आगामी होली एवं चैत्र नवरात्रि श्रीराम नवमी अंक भी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। फ्री कॉपी पाने हेतु आप केवल अपना पूरा पता (पोस्टल पिन कोड सहित) 8109107075 पर sms या वाट्सएप करें या prayagrajkumbh2025@gmail.com पर भेजें।
----------------------------------------------
"मैं सीएम बनने वाली हूं, नहीं जानती थी"
दिल्ली में विधायक दल की बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों ने एक के बाद एक सीनियर नेताओं को बुलाया। रेखा गुप्ता ने बताया, कि प्रवेश वर्मा को सबसे पहले बुलाया गया। उनके बाद विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय समेत कई और नेताओं को बुलाया गया। सभी लोग मंच पर पहुंचे और प्रवेश वर्मा ने सीएम पद के लिए मेरे नाम का प्रस्ताव रख दिया। अपना नाम सुनकर स्वयं मैं खुद हैरान थी।
विरोधी नहीं पा रहे भाजपा संघ की कार्यप्रणाली
भाजपा और संघ के विरोधी सालों साल से लगातार मिल कर इन दोनों संगठनों पर प्रहार कर रहे हैं, लेकिन भाजपा और संघ दोनों की शक्ति लगातार बढ़ रही है। सच तो यह है, विरोधी भाजपा और संघ को, इसकी कार्यप्रणाली को समझ ही नहीं पा रहे हैं। The opponents of BJP and RSS have been attacking these two organisations together for years, but the power of both BJP and RSS is continuously increasing. The truth is that the opponents are not able to understand BJP and RSS and their working system.
रेखा गुप्ता 1992 में ABVP से जुड़ीं, 1996-97 में दिल्ली विश्विद्यालय की अध्यक्ष बनीं। उसी समय 1998 में सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री बनीं। Rekha Gupta joined ABVP in 1992 and became President of Delhi University in 1996-97. During the same period, in 1998, Sushma Swaraj became the first Chief Minister of Delhi.
![]() |
रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज के साथ : दिल्ली में भाजपा की आखिरी मुख्यमंत्री थीं। अब 27 साल बाद रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी। |
रेखा गुप्ता 1992 में ABVP से जुड़ीं, 1996-97 में दिल्ली विश्विद्यालय की अध्यक्ष बनीं। उसी समय 1998 में सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री बनीं। Rekha Gupta joined ABVP in 1992 and became President of Delhi University in 1996-97. During the same period, in 1998, Sushma Swaraj became the first Chief Minister of Delhi.
तब छात्र नेता के रूप में रेखा गुप्ता ने सुषमा स्वराज को बधाई भी दी होगी, लेकिन तब न रेखा गुप्ता ने, न किसी और ने सोचा होगा कि एक दिन वो सुषमा स्वराज की तरह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। परन्तु संघ से जुड़ा कोई भी स्वयंसेवक, भाजपा से जुड़ा कोई भी कार्यकर्ता किसी भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है। Then as a student leader, Rekha Gupta must have congratulated Sushma ji. But then neither Rekha Gupta nor anyone else would have thought that one day she would become the Chief Minister of Delhi like Sushma Swaraj. But any volunteer associated with the Sangh, any worker associated with the BJP can reach any top position.
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
रुक नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर भगदड़
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/02/New-Delhi-Railway-Station-Mahakumbh-stampede-18-dead.html
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ! 22 से 25 लाख लोगों के 300 Km के...
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/02/Mahakumbh2025-India-biggest-Traffic-Jam-Prayagraj-traffic-jams-causing-chaos--frustration.html
धर्म नगरी के महाकुंभ विशेषांक को बटवाने एवं "स्मृति विशेषांक" को अपने नाम से अपनों को भिजवाने हेतु सहयोग देने हेतु QR कोड-
उपरोक्त SBI के "धर्म नगरी" के खाते या QR के माध्यम से ही हम आपसे स्वेच्छापूर्वक सहयोग लेते हैं, जिससे आपके दिए या बताये पते पर "विशेषांक: भेजते हैं - कार्यालय प्रबंधक "धर्म नगरी" भोपाल
✔ महाकुंभ के स्मृति विशेषांक में "शुभकामना" देने वालो को उनके पते पर नियमित रूप से फ्री कॉपी भेजी जाएगी। ध्यान दें- आपसे स्वेच्छेपूर्वक सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भोपाल के चालू खाते या QR कोड अथवा 8109107075 के माध्यम से ही लेते हैं। इसके अलावा हम अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रुपये भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर बात कर लें, ताकि कोई आपसे फ्रॉड न कर सके। ऐसा तथाकथित केस हुआ भी है, देखें Link-
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338
----------------------------------------------
Post a Comment