बसंत पंचमी : तड़के 3:30 बजे से वॉर रूम में CM योगी, "ऑपरेशन 11" से क्राउड मैनेजमेंट

साधु-संतों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व मेले की व्यवस्था पर CM का विशेष ध्यान...
DGP, प्रमुख सचिव गृह व CM कार्यालय के अधिकारियों को देते रहे निर्देश
- बसंत पंचमी पर "ऑपरेशन इलेवन" से क्राउड मैनेजमेंट
- श्रद्धालुओं के लिए वनवे रूट 
घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, बैरिकेडिंग बढ़ाई  

- Live अपडेट्स, #सोशल_मीडिया से जन प्रतिक्रिया... 

धर्म नगरी
DN News महाकुंभ नगर

(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)

तीसरे एवं अंतिम राजसी (शाही) स्नान- बसंत पंचमी पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः 3:30बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अपडेट लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अखाड़ों का स्नान आरंभ होने से पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों से फोन पर बात की, प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए- स्नान के अवधि में किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो, सभी श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जाए।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया, कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरा करें। आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने को कहा, विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन (traffic management) पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे श्रद्धालु बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का पुण्य लाभ मिल सके।
देखें- बसंत पंचमी की भोर संगम...


----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। पहले विशेषांक के बाद दूसरे विशेषांक का प्रकाशन "मौनी अमावस्या" (29 जनवरी) के पहले "धर्म नगरी" द्वारा किया जा रहा है। विशेषांक में आप भी अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, कार्यक्रम प्रकाशित करवा सकते हैं। यदि विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को इसकी लागत (प्रेस में छपाई खर्च) देकर बटवाना भी चाहते हैं, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------

विशेष रेलगाड़ियां, 34 मेडिकल बूथ
महाकुंभ के तीसरे एवं अंतिम राजसी (शाही) स्नान पर्व- बसंत पंचमी पर रेलवे, प्रयागराज के विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशनों से 400 महाकुंभ विशेष रेलगाड़ियां चलायेगा। रेलवे ने बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिये प्रयागराज जंक्शन और 8 अन्य रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित कुल 34 मेडिकल बूथ बनाये गये है। ये बूथ प्लेटफार्म पर एवं यात्री आश्रय शेड पर उपलब्ध है, जो यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त रेलवे ने कई होल्डिंग एरिया स्थापित किया है, जिससे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो और यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जाने से पहले, प्रतीक्षा कर सके।


बसंत पंचमी पर "ऑपरेशन इलेवन" से क्राउड मैनेजमेंट
में बसंत पंचमी के तीसरे एवं अंतिम राजसी स्नान पर "ऑपरेशन इलेवन" चलाकर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश पर बनाई गई योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से "वन-वे-रूट तैयार किया गया है। पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

ऐसे करेंगे "क्राउड मैनेजमेंट"
1. वन-वे-रूट पर कड़ाई से पालन 
बसंत पंचमी के स्नान पर वन-वे रूट पर कड़ाई से पाल किया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा। साथ ही स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

2. शास्त्री सेतु पर विशेष अलर्ट  
झूंसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कंपनी पीएसी और एक राजपत्रित अधिकारी की विशेष रूप से तैनाती है। साथ ही दो मोटर साइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे। मेले के मध्य से गुजरने वाले शास्त्री ब्रिज पर तिरंगे लाइट के कारण अब सेतु दूर से (कुछेक 
अति धनवान संतों के फ्लेक्स हटाने के बाददिखता है एवं मेले के अंदर लोकेशन को पहचानने या गंतव्य तक पहुंचने में सहायक है।  

3. झूंसी प्रवेश पर "मोड़" पर भीड़ प्रबंधन
झूंसी की ओर से मेले के मुख्य प्रवेश (entry point) पर एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सीएपीएफ की तैनाती की गई है। झूंसी की ओर से टीकरमाफी मोड़ आने वाली ट्रैफिक को कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ और समुद्रकूप मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए सड़क की डिवाइडर को समतल किया गया है।

--------------------------------------------- 
"धर्म नगरी" से जुड़कर करें तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं का सहयोग    
"धर्म नगरी" के महाकुंभ विशेषांकों सहित "स्मृति विशेषांक" के प्रकाशन हेतु मेला क्षेत्र में निवास कर रहे एवं प्रयागराज के बाहर विभिन्न राज्यों में जिले स्तर पर प्रतिनिधि चाहिए, जो अपने सेक्टर / जिले से लगने वाले शिविरों व आयोजनों की जानकारी दे सकें। महाकुंभ के समय 13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक मेला क्षेत्र में शिविर में रहने वाले धर्म नगरी के "सूचना केंद्र हेल्पलाइन शिविर (लोवर संगम मार्ग, निकट लोवर संगम-ओल्ड जीटी रोड चौराहा) पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

विशेषांकों के प्रकाशन में सहयोग करने (या महाकुंभ के पश्चात पार्ट टाइम धर्म नगरी हेतु कार्य करने) वालों को नियमानुसार ससम्मान राशि एवं उनके फोटो व नाम धर्म नगरी "महाकुंभ स्मृति विशेषांक" प्रकाशित होंगें। वास्तव में इच्छुक अभी संपर्क करें- 8109107075-वाट्सएप email- prayagrajkumbh2025@gmail.com या कॉल करें- 6261868110 Twitter- @DharmNagari
--------------------------------------------- 

4. हर प्रमुख क्षेत्र पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
नए यमुना पुल पर सुरक्षा के विशेष व्यवस्था करने के साथ यमुना पर नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी नियुक्त की गई है। इसके अलावा दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे। ब्रिज की साइड रेलिंग को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

5. फाफामऊ पुल एवं पांटून पुलों पर व्यवस्था 
फाफामऊ पुल तथा पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम किया गया है। दो मोटरसाइकिल दस्तों से पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण करेंगे। ट्रैफिक नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की प्रवेश (entry) और बाहर निकलने (exit) के लिए पीएसी को तैनात किया गया है।

6. रेलवे स्टेशन, बस मूवमेंट के विशेष व्यवस्था 
झूंसी रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। यहां एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी को लगाया गया है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है।

7. झूंसी एरिया में बस संचालन की विशेष योजना  
अस्थायी बस स्टेशन सरस्वती द्वार से गोरखपुर और वाराणसी के लिए बस संचालन के इंतजाम किए गए हैं। रात में पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसें झूंसी में पार्क की जाएंगी। अन्दावा से सरस्वती द्वार और सहसों के लिए शटल बसें संचालित होंगी। जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न होने पाए।

8. प्रयाग जंक्शन पर विशेष सुरक्षा
तीन पुलिस उपाधीक्षकों (Dy SP) के नेतृत्व में पुलिस और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है। आईईआरटी फ्लाईओवर की तरफ से प्रयाग जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए युधिष्ठिर चौराहे पर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज की व्यवस्था की गई है।

9. जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण
मेडिकल कॉलेज चौराहे और बालसन चौराहे पर डायवर्जन के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है-
- बालसन से बख्शी बांध होते हुए नागवासुकी क्षेत्र की ओर डायवर्जन रहेगा। - स्टैनली रोड चौराहे से श्रद्धालुओं को लाजपत राय रोड से मंडलायुक्त कार्यालय तिराहे से भारत स्काउट होते हुए मजार चौराहे से दाहिने मोड़कर आईईआरटी पार्किंग के बगल से मेला क्षेत्र ले जाया जाएगा।

10. अतिरिक्त सुरक्षा व यातायात व्यवस्था  
अन्दावा और सहसो चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। यहां नौ मोटर साइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

11. अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध
तृतीय व अंतिम राजसी स्नान पर्व के लिए दो कंपनी आरएएफ और तीन कंपनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है।
संवेदनशील स्थानों पर राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी रहेगी। 
- 56 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है। 
- प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए 15 मोटर साइकिल दस्ते नियुक्त किए गए हैं। - प्रमुख चौराहों और डायवर्जन प्वाइंट्स के बैरियर पर सीएपीएफ और पीएसी की व्यवस्था की गई है।

----------------------------------------------
 इसे भी पढ़ें / देखें-
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html

महाकुंभ प्रयागराज में सामान्य दिनों की यातायात व्यवस्था
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Traffic-arrangement-on-common-days.html

गंगा, यमुना व सरस्वती पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Ganga-Yamuna-Saraswati-Pandal-me-daily-dultural-programmes.html

महाकुंभ में डुबकी लगानी है, तो मेला क्षेत्र में भी रखें कम से कम 8-10 किलोमीटर पैदल चलने का साहस
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Mele-me-Sangam-snan-Traffic-plan-pilgrims-have-to-walk-8-10Km-or-more.html

"धर्म नगरी" में शुभकामना-विज्ञापन या आर्थिक सहयोग देकर आप भी अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" को  अपनों को देशभर में भिजवा सकते है। आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" का जनवरी 2012 से अव्यावसायिक रूप से प्रकाशन किया जा रहा है। 
महाकुंभ-2025 में प्रकाशित विशेषांकों को शिविर में सीधे शिविर के महाराजजी / शिविर प्रमुख या प्रबंधक को फ्री दिया जा रहा है। विशेषांकों में आप भी चाहे तो अपना सहयोग, शिविर की न्यूज़, शुभकामना , विज्ञापन आदि) दे सकते हैं, जिससे सहयोग के बराबर ही अतिरिक्त प्रतियां छापकर बाटी जाएंगी। सम्पर्क- 6261 868 110 या 9752 404020 या ईमेल करें-  prayagrajkumbh2025@gmail.com   

☞ "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है।
----------------------------------------------

Live अपडेट्स, #सोशल_मीडिया से जन प्रतिक्रिया...

तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी संगम (बसंत पंचमी पर्व) का एक मनमोहक दृश्य, जब अनगिनत भक्त बसंत पंचमी पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे थे, फूलों की पंखुड़ियाँ दैवीय आशीर्वाद की तरह बरस रही थीं। आध्यात्मिकता, परंपरा और भक्ति का विस्मयकारी मिश्रण, नदी तटों को आस्था के रंग में रंग रहा है (A breathtaking sight at Triveni Sangam as countless devotees immerse in the sacred confluence on BasantPanchami, with flower petals showering down like divine blessings.
An awe-inspiring fusion of spirituality, tradition, and devotion, painting the riverbanks in hues of faith.)
-
गंगा मैया व यमुना जी का मिलन
तीर्थराज प्रयाग संगम में
-
त्रिवेणी संगम का रहस्यमय जल
Mystical water of Triveni Sangam
-
इतिहास में संभवतः पहले कभी इतने कम समय में 5% से ज्यादा मानव जाति एक जगह पर नहीं आई।
Perhaps never before in history greater than 5% of Mankind has come together at one place during such a short span of time.-Kashmiri Hindu 
-
-
-
-
-

-




No comments