बसंत पंचमी से पहले रविवार को बंद रहे पुल, रात को खुले

18 पांटून पुलों पर शुरू हुआ आवागमन


धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर

(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)

गंगा नदी पर बंद पांटून पुलों रविवार (2 फरवरी) रात को आवागमन के लिए खोला है। इसमें गंगाजी पर बने 30 में 18 पुल श्रद्धालुओं आने-जाने के लिए खोला गया है। अरैल से झूंसी जाने के लिए पांटून पुल संख्या 28 खुला, तो संगम से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या दो, चार व आठ पर आवागमन आरंभ हुआ। इन पांटून पुलों के खुलने से संगम दारागंज झूंसी और शहर के अन्य हिस्सों तक पहुंचने लगे, जिससे रविवार को लाखों तीर्थयात्री-श्रद्धालु वंचित थे। छह दिन हुई भगदड़ को कहा में रखते हुए कुछ पुलों को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है।

जाने व आने के लिए...
- दारागंज व नागवासुकि मंदिर के आसपास से झूंसी की ओर जाने के लिए पुल संख्या 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 खुले हैं
- झूंसी से संगम, दारागंज व शहर की ओर जाने के लिए पुल संख्या 16, 18, 21 व 24 खोले गए
- झूंसी से अरैल जाने पुल-27 व 29 पर आवागमन हो रहा है। कुछ पुलों को आपात के लिए सुरक्षित रखा गया है।



करोड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी

मेला प्रशासन एवं राज्य सरकार के दावे के अनुसार, महाकुंभ में 20 दिनों में लगभग 34 करोड़ 90 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। वहीं, तीसरे एवं अंतिम राजसी स्नान पर्व- वसंत पंचमी पर लगभग पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान मेला प्रशासन ने लगाया है। मेला प्रशासन के अनुसार, वसंत पंचमी के ठीक पहले रविवार को लगभग एक करोड़ 29 लाख श्रद्धालुओं ने पावन संगम में डुबकी लगाई।  


----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। पहले विशेषांक के बाद दूसरे विशेषांक का प्रकाशन "मौनी अमावस्या" (29 जनवरी) के पहले "धर्म नगरी" द्वारा किया जा रहा है। विशेषांक में आप भी अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, कार्यक्रम प्रकाशित करवा सकते हैं। यदि विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को इसकी लागत (प्रेस में छपाई खर्च) देकर बटवाना भी चाहते हैं, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------
 
सबसे प्रमुख राजसी (शाही) स्नान मौनी अमावस्या जैसी चूक 
वसंत पंचमी पर न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन (crowd management) के लिए योजना बनाई है। मौनी अमावस्थाय तिथि लगने से पूर्व (28-29 जनवरी को संगम) हुई भगदड़ ने महाकुंभ मेले की छवि पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ी। इसलिए मेला प्रशासन, विशेषकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों पुनः समीक्षा करते हुए सड़क से लेकर संगम तट तक भौगोलिक स्थिति को बारीकी से  समझा और बसंत पंचमी राजसी स्नान पर्व हेतु पूरी योजना बनाई। इस में आपातकालीन योजना बनाई। 

योजना में सर्वाधिक ध्यान श्रद्धालुओं की भीड़ को मेला क्षेत्र में अधिक देर तक रुकने नहीं देना एवं स्नान घाट को भी लगातार खाली कराया जाना रहेगा। इस हेतु बैरिकेडिंग करने, साइनेज लगाने, पुलिस बल को बढ़ाने आदि के उपाय किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाया जा सके। महाकुंभ पुलिस और कमिश्नरेट प्रयागराज सहित रेंज एवं जोन के पुलिस के बीच भी लगातार समन्वय स्थापित किया गया है।  

----------------------------------------------
 इसे भी पढ़ें / देखें-
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html

महाकुंभ में भगदड़, डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं की मौत की सूचना, जो नीचे गिरा उठ नहीं सका
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-stampede-Mauni-Amavasya-at-Prayagraj-Sangam.html

तीनों राजसी स्नान पर्वों पर प्रयागराज शहर में नौ दिन बंदी
https://www.dharmnagari.com/2024/12/Mahakumbh-2025-Prayagraj-city-teeno-Shahi-Snan-par-9-din-band-rahega.html

महाकुंभ प्रयागराज में सामान्य दिनों की यातायात व्यवस्था
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Traffic-arrangement-on-common-days.html

गंगा, यमुना व सरस्वती पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Ganga-Yamuna-Saraswati-Pandal-me-daily-dultural-programmes.html

महाकुंभ में डुबकी लगानी है, तो मेला क्षेत्र में भी रखें कम से कम 8-10 किलोमीटर पैदल चलने का साहस
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Mele-me-Sangam-snan-Traffic-plan-pilgrims-have-to-walk-8-10Km-or-more.html
--------------------------------------------- 

महाकुंभ शिविर में "धर्म नगरी" से जुड़कर करें तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं का सहयोग    
"धर्म नगरी" के महाकुंभ विशेषांकों सहित "स्मृति विशेषांक" के प्रकाशन हेतु उत्तर एवं मध्य भारत के प्रत्येक जिले से अति शीघ्र प्रतिनिधियों (कार्य- अपने जिले के 20-25 लोगो से संपर्क करना) की आवश्यकता है।

महाकुंभ के समय 13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक मेला क्षेत्र में शिविर में रहने वाले आश्रम-मठ-मंदिर से जुड़े लोग आदि, जो "धर्म नगरी" की प्रतियां शिविर में महाराजजी को दे सकें एवं शिविर में आयोजनों की जानकारी ले सकें। सहयोगी / प्रतिनिधि को अपने ही सेक्टर, मार्ग या मार्ग की किसी एक पटरी पर लगे शिविरों में संपर्क करना होगा।
यदि आवश्यक हुआ, तो नियमानुसार मानदेय भी ससम्मान दिया जाएगा। ऐसे सहयोगियों का "धर्म नगरी महाकुंभ स्मृति विशेषांक" उनके फोटो व नाम भी प्रकाशित होंगें। वास्तव में इच्छुक लोग अभी संपर्क करें और अपना वर्तमान नाम-पता एवं महाकुंभ में लग रहे शिविर का पता वाट्सएप करें- 8109107075 email- prayagrajkumbh2025@gmail.com या कॉल करें- 6261868110 Twitter- @DharmNagari
"धर्म नगरी" का बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि "धर्म नगरी" का जनवरी 2012 से अव्यावसायिक रूप से प्रकाशन किया जा रहा है। 

        महाकुंभ-2025 में प्रकाशित हो रहे विशेषांकों को प्रत्येक शिविर में फ्री दिया जाएगा। इसमें अपना सहयोग (आपके जिले से लगने वाले मेले में शिविर की न्यूज़, शुभकामना, विज्ञापन आदि) से अपने जिले या महाकुंभ मेला के समय "मेले के किसी भी सेक्टर" में रहते हुए आप भी "धर्म नगरी" से जुड़ सकते हैं। सम्पर्क करें- 6261 868 110 या 9752 404020 या अपने बारे में ईमेल करें-  prayagrajkumbh2025@gmail.com   

 "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना, किसी प्रकार के सहयोग या विज्ञापन से संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में दें अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है।
वेबसाइट एवं "धर्म नगरी" के विस्तार में स्वेदधापूर्वक अपना आर्थिक सहयोग करें। सहयोग राशि के आपका विज्ञापन / शुभकामना आदि "धर्म नगरी" में प्रकाशित कर प्रतियाँ आपको भेजी जाएंगी।   

No comments