#Mahakumbh2025 : माघ पूर्णिमा स्नान पर "वॉर रूम" से दृष्टि, मेला क्षेत्र से कल्पवासियो की वापसी का मार्ग तय
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक-II में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)
सुबह लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे थे, वहीं दूसरी ओर लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार ट्रेन, सड़क और फ्लाइट्स से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई है। संगम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से स्नानार्थियों एवं तीर्थयात्रियों पर गुलाब के पंखुड़ियों की वर्षा की गई।
कल्पवासियों की आज से वापसी
संगम क्षेत्र पर लगने वाले वार्षिक माघ मेला या अर्द्धकुंभ व कुंभ, जिसे क्रमशः कुंभ एवं महाकुंभ 2019 में योगी सरकार ने घोषित किया, स्नान हेतु आध्यात्मिक महत्व है, जो इस वर्ष पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) तक है। संगम क्षेत्र में इस वर्ष पूर्ण कुंभ या महाकुम्भ पड़ने के साथ कल्पवास के विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति के प्रतीक यह स्नान (माघ पूर्णिमा) का अत्यंत महत्व है। इस वर्ष इसमें 10 लाख से अधिक कल्पवासी सम्मिलित हुए हैं। बारह वर्ष लगातार नियम-संयम से महाकुंभ में कल्पवास विशेष फलदायी माना जाता है। संगम की रेती या गंगाजी के पावन मिट्टी पर नियम-संयम से रहते हुए तप-जप करने वाले कल्पवासियों के एक माह का कल्पवास पूर्ण होता है, का जिसके बाद कल्पवासी स्नान-दान आदि कर अपने घरों को वापस लौटते हैं। कल्पवासियों के मेला क्षेत्र से वापस लौटने हेतु प्रशासन ने मार्ग निर्धारित किए हैं।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित पहले विशेषांक के री-प्रिंट के बाद दूसरा विशेषांक भी प्रकाशित हो गया। दूसरे विशेषांक पुनर्प्रकाशन या री-प्रिंट होना है। विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को बटवाने हेतु या देश में कहीं भी भिजवाने (27 फरवरी तक डिटेल हमे मिल जाने पर) हेतु संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
✔ महाकुंभ के स्मृति विशेषांक के प्रकाशन होना हैं, जिसमें "शुभकामना" देने वालो को उनके पते पर नियमित रूप से फ्री कॉपी भेजी जाएगी। ध्यान दें- आपसे स्वेच्छेपूर्वक सहयोग राशि केवल "धर्म नगरी" के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भोपाल के चालू खाते या QR कोड अथवा 8109107075 के माध्यम से ही लेते हैं। इसके अलावा हम किसी अन्य माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रूपये भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर पूंछ लें, ताकि कोई आपसे फ्रॉड न कर सके। ऐसा एक केस हुआ है, देखें Link-
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338
----------------------------------------------
प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाकुम्भ-2025 में माघी पूर्णिमा स्नान एवं सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र से कल्पवासियो के वापसी हेतु निम्न मार्ग का निर्धारण इस प्रकार है-
1. कल्पवासियों को अपने गंतव्य वापस जाने के लिए 12 फरवरी को श्रद्धालुओ के स्नान के बाद वापसी के पश्चात ही उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में शिविर तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके पूर्व आगमन करने वाले वाहनो को पार्किंग क्षेत्र में पार्क करना अनिवार्य होगा।
2. कल्पवासियों के वाहनों में अधिकतम ट्रैक्टर से लेकर छोटे वाहनों का ही प्रवेश अनुमन्य होगा।
लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर (कोखराज से NIH-2 होकर डायवर्जन) मार्ग
आने का मार्ग- मलाक हरहर से स्टील ब्रिज फाफामऊ से मजार चौराहा से सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बॉये मुड़कर अनन्त माधव मार्ग पीपा पुल-20 पारकर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपा पुल-18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से चन्द्रशेखर आजाद सेतु से होकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगे।
लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर (कोखराज से NIH-2 होकर डायवर्जन) मार्ग
आने का मार्ग- मलाक हरहर से स्टील ब्रिज फाफामऊ से मजार चौराहा से सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बॉये मुड़कर अनन्त माधव मार्ग पीपा पुल-20 पारकर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपा पुल-18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से चन्द्रशेखर आजाद सेतु से होकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगे।

कौशाम्बी मार्ग
आने का मार्ग- कानपुर हाईवे से होते हुए हाईकोर्ट ओवर ब्रिज से मजार चौराहा होते हुए सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बाये मुड़कर अनन्त माधव मार्ग पीपा पुल-20 पारकर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे |
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपापुल सं0 18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से हाईकोर्ट ओवर ब्रिज पारकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगे।
जौनपुर मार्ग
आने का मार्ग- सहस्रों से दाहिने मुड़कर थरवई से गारापुर रोड होते हुए हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग होते हुए समयामाई मार्ग से समयामाई पार्किंग से गारापुर रोड़ से अण्टा चौराहा से भैरव कुंआ से सहसों चौराहा से सहसों से होकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।
वाराणसी मार्ग
आने का मार्ग वाराणसी से आने वाले कल्पवासियों के वाहन हबुसा मोड़ से मोड़कर सहसो होते हुए थरवई गारापुर से बाँचे गारापुर मार्ग पर लाकर हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते हुए अन्दावा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।
मिर्जापुर-रीवा मार्ग
आने का मार्ग- लेप्रोसी चौराहा से न्यू यमुना ब्रिज से शाखी सेतु से कटका तिराहा से यू-टर्न लेकर ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर मुक्ति मार्ग होते हुए मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते कटका तिराहा से शास्त्री सेतु से न्यू यमुना ब्रिज से लेप्रोसी चौराहा से अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।
----------------------------------------------
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांकों" में दूसरे विशेषांक का पुनर्प्रकाशन (री-प्रिंट) महाकुंभ मेले में संतों को शिविरों में एवं मेले के प्रमुख मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों को FREE कॉपी
ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दिया जा रहा है। आगामी होली अंक एवं चैत्र नवरात्रि श्रीराम नवमी अंक भी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा।
फ्री कॉपी पाने के लिए आपको केवल अपना पूरा पता पोस्टल पिनकोड के साथ मो. 8109107075 पर sms या वाट्सएप करना है। आप ईमेल-
prayagrajkumbh2025@gmail.com पर भी पूरा पता भेज सकते हैं। महाराष्ट्र एवं मुंबई के लोग अपने परिचितों के पते 27 फरवरी तक (होली अंक हेतु) भेजें।
✔ महाकुंभ के स्मृति विशेषांक में "शुभकामना" देने वालो को उनके पते पर नियमित रूप से फ्री कॉपी भेजी जाएगी। ध्यान दें- आपसे स्वेच्छेपूर्वक सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भोपाल के चालू खाते या QR कोड अथवा 8109107075 के माध्यम से ही लेते हैं। इसके अलावा हम अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रुपये भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर बात कर लें, ताकि कोई आपसे फ्रॉड न कर सके। ऐसा तथाकथित केस हुआ भी है, देखें Link-
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ! 22 से 25 लाख लोगों के 300 Km के...
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/02/Mahakumbh2025-India-biggest-Traffic-Jam-Prayagraj-traffic-jams-causing-chaos--frustration.html
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html
"धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक (बिना लाभ-हानि के) है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है। ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
धर्म नगरी के महाकुंभ विशेषांक को बटवाने स्वेच्छापूर्वक सहयोग देने हेतु QR कोड-
Post a Comment