#Mahakumbh2025 : दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ! 22 से 25 लाख लोगों के 300 Km के...
...ट्रैफिक जाम में फंसे होने की संभावना, लंबे जाम से थम गए पहिए
- देश के विभिन्न भागों से अब भी लगातार प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु
- प्रयागराज में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने आसपास के जिलों एवं दूसरे राज्यों की ओर वाहनों को डायवर्ट किया
![]() |
भारद्वाज आश्रम चौराहे, प्रयागराज में शनिवार को जाम की स्थिति। ये मार्ग (हाईवे) मेला क्षेत्र को, अलोपीबाग-शास्त्री ब्रिज होकर मेले के झूंसी साइट (और सीधे वाराणसी) की ओर जाता है। @DharmNagari |
धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक-II में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)
प्रयागराज के रास्तों पर भीषण जाम लगने से श्रद्धालुओं को औसतम 12 से 15 किलोमीटर या अधिक पैदल चलना पड़ रहा है। राजमार्गों पर वाहन लगातार रेंग रहे हैं। प्रयागराज से कटनी (मध्य प्रदेश) तक लगभग 300 किलोमीटर लंबे जाम में श्रद्धालु बहुत परेशान हैं। यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने प्रयागराज के आसपास के जिलों सहित दूसरे राज्यों में वाहनों को डायवर्ट किया गया है।
----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। पहले विशेषांक के री-प्रिंट के बाद दूसरा विशेषांक भी प्रकाशित हो गया। अब दूसरे विशेषांक पुनर्प्रकान (री-प्रिंट) होना है। विशेषांक में आप भी अपने शिविर की जानकारी, कार्यक्रम प्रकाशित करवा सकते हैं। विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को बटवाने हेतु संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
✔ महाकुंभ के स्मृति विशेषांक के प्रकाशन हेतु तयारी हो रही है। स्मृति विशेषांक में "शुभकामना देने वालो" को निरंतर उनके पते पर कॉपियाँ भेजी जाएंगी।
----------------------------------------------
4 किमी. चलने में 4 घंटे से अधिक लग रहे
अभी (10 फरवरी देर रात्रि) प्रयागराज में एक करोड़ से कम लोग होंगे, जबकि सबसे बड़े एवं मुख्य स्नान पर्व- मौनी अमावस्या पर भी इतना जाम नहीं लगा, जब तीन करोड़ से अधिक लोग एक दिन में प्रयागराज जिले एवं महाकुम्भ नगर में थे। इसका कारण मौनी मावस्या लगने से पूर्व (28-29 जनवरी) संगम में हुई भगदड़ है, जिसके कारण पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर नई रणनीति बनाई। इस नई रणनीति है, दूसरे शहर और राज्यों में रोक रही हैं।
कटनी (मध्य प्रदेश) में प्रयागराज जाने वाले लोन 25 किमी. ट्रेफिक में इसलिए फसें थें, क्योंकि पुलिस ने यहां वाहनों को पहले ही रोक रखा था। इसी तरह कटनी से 100 किमी. पहले जबलपुर में पुलिस ने गाड़ियों को रोक कर रखा। कानपुर और लखनऊ से जो हाईवे प्रयागराज को जाता है, उस पर भी गाड़ियों को रोक दिया गया। इन सब रास्तों पर लंबे-लंबे ट्रैफिक जाम लग गए। अब पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि प्रयागराज में जो गाड़ियों पहले पहुंच चुकी हैं, वो सारी प्रयागराज से वापस बाहर निकल जाएं। उसके बाद धीरे-धीरे नई गाड़ियों को प्रयागराज में प्रवेश दिया जाएगा। सर्वाधिक ट्रैफिक जाम कटनी, जबलपुर, रीवा, सतना में लगा हुआ है।
हाईवे के किनारे अलग-अलग स्थान पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा कराया जा रहा है, लेकिन वहां से शटल बस सहित दूसरे साधन नहीं मिल रहे। इससे कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। बांदा-चित्रकूट, मिर्जापुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर के रास्ते प्रयागराज आने वाले वाहन सुबह तक जाम का झाम झेलते रहे, लेकिन दोपहर (10 फरवरी) बाद धीरे-धीरे यातायात थोड़ा सामान्य हो सका।
----------------------------------------------
संबधित समाचार
दक्षिण व पश्चिम भारत से आ रहे लोगो को रास्ते में स्वार्थी-मौकापरस्त लोग लूट रहे हैं, सोशल मीडिया से...
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/02/Mahakumbh-devotees-pilgrims-from-South--West-India-are-being-looted-by-selfish-people.html
अब महाकुम्भ पर अपनी शुभकामना दें, नियमित "धर्म नगरी" अपने घर कार्यालय आदि के पतें पाएं। जानकारी हेतु सम्पर्क करें- 8109107075-वाट्सएप, 9752404020 ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार (6 फरवरी) से तेजी से आने लगी, जो वीक-एन्ड (रविवार 9 फरवरी) आते-आते अत्यधिक हो गई।फिर देखते ही देखते प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी राजमार्गों (High Ways) पर भीषण जाम लग गया और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
महाकुंभ में जाने श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के कारण तीन दिनों से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आवाजाही लगभग थमी गई। फिर सोमवार (10 फरवरी) दोपहर महाकुंभ में भीड़ का दवाब कम होने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेडिंग हटाकर वाहनों को आगे बढ़वाना शुरू किया, लेकिन टोल-नाकों और बैरिकेडिंग प्वॉइंटों पर बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लगा है। वाहन रेंगते-रेंगते आगे बढ़ पा रहे हैं। रीवा जिले में चाकघाट और चित्रकूट सीमा पर अत्यधिक ट्रैफिक है, जिसे आगे बढ़ाने में पुलिस असहाय सी हो गई।
उल्लेखनीय है, रविवार 9 फरवरी को ट्रैफिक की गति इतनी धीमी रही, कि 8 घंटे में सड़कों पर गाड़ियां मात्र 20 किलोमीटर आगे बढ़ सकी। उमड़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार (10 फरवरी) सुबह जबलपुर के सिरोहा, रीवा के चाकघाट, सतना, मैहर, कटनी और सिवनी में बायपास पर वाहनों को रोक दिया गया, जिससे इस मार्ग में लगभग 35 हजार छोटे और 150 बड़े वाहन फंस गए। दोपहर महाकुंभ स्थल और प्रयागराज में वाहनों की संख्या कम होने की सूचना मिली तो अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को लगाकर चाकघाट और चित्रकूट से वाहनों की रवानगी शुरू कराई।
इस बीच मप्र के मुख्यमंत्री ने डॉ. मोहन यादव ने महाकुंभ जाने वालों से अपील करते हुए कहा है, कि स्थिति सामान्य होने तक एक-दो दिन रीवा पहुंच मार्ग से आगे बढ़ने से बचें। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि सीमा क्षेत्रों में जहां भी जाम है, वहां यात्रियों के लिए पानी, भोजन और आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html
महाकुंभ प्रयागराज में सामान्य दिनों की यातायात व्यवस्था
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Traffic-arrangement-on-common-days.html
☞ "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक (बिना लाभ-हानि के) है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है। ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
Post a Comment