#Mahakumbh2025 : रुक नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर भगदड़ से 18 की मृत्यु, क्या ट्रेन के प्लेटफार्म-12 से...

...16 पर बदलना भगदड़ का कारण बना ?
या 
- स्पेशल "वन्दे भारत" की घोषणा के बाद भीड़ जुटने लगी, लेकिन रेलवे प्रशासन *$#% रहा ?
- क्या कुंभ-2013 रेलवे जंक्शन में हुई भगदड़ की पुनरावृत्ति, जब प्लेटफार्म पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित न कर सके !  
- हर घंटे क्यों कट रहे थे 1500 जनरल टिकट ? - मीडिया रिपोर्ट 

धर्म नगरी 
/ 
DN News महाकुंभ नगर
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक-II में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) देर रात भीड़ बढ़ने से अचानक से भगदड़ मचने से 18 लोगों दुःखद मृत्यु हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना रात्रि लगभग 10 बजे हुई, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। स्टेशन पर भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ मची और 18 लोगों की जान चली गई। 

रेलवे स्टेशन पर तीनों सेनाओं का कार्यालय है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायु सेना के अधिकारी के शब्दों में- "जब मैं ड्यूटी से लौट रहा था, तो मैं भी नहीं जा पा रहा था, क्योंकि स्टेशन पर भारी भीड़ थी। मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की। लगातार अनाउंसमेंट भी हो रहे थे, जिसमें लोगों से अपील की जा रही थी, कि वे स्टेशन पर एक जगह इकट्ठे न हो, लेकिन लोग नहीं सुन रहे थे। ...भीड़ हद से ज्यादा थी। लोग फुटओवर ब्रिज पर मौजूद थे। मैंने कभी रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी। यहां तक, कि त्योहारों के समय भी इतनी भीड़ नहीं होती। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित करना संभव नहीं था।"
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांकों" में दूसरे विशेषांक का पुनर्प्रकाशन (री-प्रिंट) महाकुंभ मेले में संतों को शिविरों में एवं मेले के प्रमुख मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों को FREE कॉपी 
ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दिया जा रहा है। आगामी होली अंक एवं चैत्र नवरात्रि श्रीराम नवमी अंक भी ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। 
फ्री कॉपी पाने के लिए आपको केवल अपना पूरा पता पोस्टल पिनकोड के साथ मो.  
8109107075 पर sms या वाट्सएप करना है। आप ईमेल- 
prayagrajkumbh2025@gmail.com पर भी पूरा पता भेज सकते हैं। महाराष्ट्र एवं मुंबई के लोग अपने परिचितों के पते 27 फरवरी तक (होली अंक हेतु) भेजें।     

 महाकुंभ के स्मृति विशेषांक में "शुभकामना" देने वालो को उनके पते पर नियमित रूप से फ्री कॉपी भेजी जाएगी। ध्यान दें- आपसे स्वेच्छेपूर्वक सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भोपाल के चालू खाते या QR कोड अथवा 8109107075 के माध्यम से ही लेते हैं। इसके अलावा हम अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रुपये भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर बात कर लें, ताकि कोई आपसे फ्रॉड न कर सके। ऐसा तथाकथित केस हुआ भी है, देखें Link- 
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338 
----------------------------------------------

देखें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी की रात का दृश्य- 

दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी उक्त वायुसेना अधिकारी के अनुसार, लगातार अनाउंसमेंट के बावजूद लोग सुनने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं सुन रहा था। मैंने और मेरे एक दोस्त ने भी घायलों की मदद की।' 

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, एक ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला था और जैसे ही इसका अनाउंसमेंट हुआ, उसी जल्दबाजी में भगदड़ मच गई। 'भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई नहीं था। जैसे ही अनाउंस हुआ कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आ रही ट्रेन प्लेटफार्म 16 पर आएगी, तो दोनों तरफ से भीड़ प्लेटफॉर्म पर जमा हो गई, इससे भगदड़ हुई।'
देखें- 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में दुर्घटना से कुछ मिनट पहले का दृश्य- सुदर्शनन्यूज़ 
भगदड़ के 10 घंटे बाद स्थिति सामान्य  
भगदड़ के बाद रात में भीड़ अनियंत्रित हो गई थी। उसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दिखाया कि प्लेटफॉर्म पर लोगों के सामान बिखरे हुए हैं, रेलिंग टूटा हुआ है। आगे ऐसाी स्थिति न हो, इसके लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस को तैनात किया है। घटनास्थल पर NDRF और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। भगदड़ के 10 घंटे बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य कर दी गई। ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई गई हैं। प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वालों की जांच की जा रही है। RPF की टीम हर स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वालों की जांच कर रही है। 
अब पल-पल की रखेंगे दृष्टि 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ती जा रही थी, लेकिन उसे नियंत्रित करने कोई पुलिस नहीं थी। इन सबके बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा नारेबाजी करने या अफवाह फैलाने की बात भी आ रही है। सुनें, एक प्रत्यक्षदर्शी शिवम शुक्ल, जो उसी प्लेटफार्म पर थे और उन्होंने अपने एक मित्र को भी खो दिया-
वहीं, रेलवे द्वारा प्रति घंटे 1500 जनरल टिकट दिए जाने को लेकर भी यक्ष प्रश्न है, जिसका अभी किसी के पास उत्तर नहीं है। वहीं, अब रेलवे एक War Room बना रहा है, जहाँ से लगातार नई दिल्ली के भी स्थिति पर दृष्टि रखी जाएगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन घटना को लेकर आज रेलवे बोर्ड की मीटिंग होगी, संबंधित अधिकारी वॉर रूम में जुड़ेंगे और स्थितियों का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई पर बात करेंगे। 

स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद जुटी भीड़
सप्ताहांत (weekend) पर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अचानक से अनुमान से अधिक भीड़ स्टेशन पर भीड़ पहुंचने गई। आरंभ में स्थिति स्वयं नियंत्रण में थी, पर (कुछ यात्रियों की माने तो) फुटओवर ब्रिज पर एक महिला अपनी गठरी लिए जा रही थी, अचानक वह अपनी गठरी के साथ फुटओवर ब्रिज पर गिरी। जिसके बाद पीछे की भीड़ अनियंत्रित हो गई और अफरातफरी मच गई। जिसके बाद भगदड़ की मची, लोग बेहोश होने लगे थे, लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। 

क्यों मची भगदड़
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश और अधिक फुटफॉल के कारण ही भगदड़ की मुख्य कारण माना जा रहा है। अचानक से प्लेटफॉर्म 14, 15 और 16 के फुटओवर ब्रिज के ऊपर भीड़ पहुंच गई। जिसके बाद सीढ़ियों से लेकर प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति हो गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमे 16 की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 9 महिलाएं, 5 बच्चे 4 पुरुष की मृत्यु समाचार लिखे जाने तक हुई है। घायलों का उपचार दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक कुली ने बताया, प्रयागराज जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन जो 12 नंबर प्लेटफॉर्म से खुलने वाली थी, अचानक से ऐन वक्त 16 पर शिफ्ट कर दी गई, जिसके बाद 12 नंबर के पैसेंजर जो पहले से वहां प्रतीक्षा कर रहे थे, जो फुटओवर ब्रीज पर खड़े थे और जो बाहर से आ रहे थे, एक साथ सभी लोग 16 नंबर पर जाने लगे। जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। 

रेलवे द्वारा क्षतिपूर्ति की घोषणा
रेलवे ने क्षतिपूर्ति की घोषणा की है। मृतकों के परिजन को दस लाख, गंभीर रूप से घायल को ढाई लाख और समान्य रूप से घायल को एक लाख का क्षतिपूर्ति दिया जाएगा। 

भगदड़ में मृत्यु पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने जताया दु:ख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने की घटना पर दु:ख जताया है। राष्ट्रपति ने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया- "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।"

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया- "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है। मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। एक ट्वीट में उन्होंने ने कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं। Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ! 22 से 25 लाख लोगों के 300 Km के... 
https://www.dharmnagari.com/2025/02/Mahakumbh2025-India-biggest-Traffic-Jam-Prayagraj-traffic-jams-causing-chaos--frustration.html

संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html

"धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक (बिना लाभ-हानि के) है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है। ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
धर्म नगरी के महाकुंभ विशेषांक को बटवाने एवं "स्मृति विशेषांक" को अपने नाम से अपनों को भिजवाने हेतु सहयोग देने हेतु QR कोड-  
 
उपरोक्त SBI के "धर्म नगरी" के खाते या QR के माध्यम से ही हम आपसे स्वेच्छापूर्वक सहयोग लेते हैं, जिससे आपके दिए या बताये पते पर "विशेषांक: भेजते हैं - कार्यालय प्रबंधक "धर्म नगरी" भोपाल  
==========
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया
जब ये दो कौड़ी के नेता लोग , बड़ी बड़ी संख्या में पैसे देकर लोगो को बुलाकर रैलियां करते है,
जिसमे ट्रैफिक व्यवस्था परेशान हो जाती,
कई लोग अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाते समय पर,
कई एंबुलेंस में फंसे लोग अपनी जान गवां देते है,
तब आपका लोगो का मुंह नही खुलता। -वैभव तिवारी (अवधवासी)
When these worthless politicians call people to hold rallies by giving them huge amounts of money,
In which the traffic system gets disturbed,
Many people cannot reach their destination on time,
Many people trapped in ambulances lose their lives,
Then your people don't open their mouths.
--
प्रचार सरकार नहीं कर रहीं हैं लोगों की आस्था है और वही प्रचार कर रहे हैं
आप नास्तिक या अन्य समुदाय को मानते हैं तो बार बार इसमे हिन्दू सनातन पर प्रहार क्यों करे जा रहीं हैं
कुम्भ से नफरत बंद करो -A_P_M_A_T
It is not the government that is doing the propaganda, it is people's faith and they are doing the propaganda
If you are an atheist or believe in some other community then why are you repeatedly attacking Hindu Sanatan in this?
Stop hating on Aquarius
-
घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कुप्रबंधन के कारण गईं जानें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई... रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए... 'कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ'।"
-
ये हालत है हमारी 
अभी भी नहीं समझ रहे
क्या सिर्फ़ सरकार और रेलवे को दोष देने से होगा हमारा अपना कोई civic sense नहीं है। हमारी अपनी कोई ज़िम्मेदारी नहीं है।
सोचिएगा जरूर 

--

No comments