महाकुंभ में पीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, संगम में करेंगे स्नान
#Live अपडेट्स
धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे, मां गंगा में दूध चढ़ाकर प्रार्थना भी करेंगे। पीएम से एक घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज एयरपोर्ट से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पीएमओ तथा एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। एयर, वॉटर फ्लीट व रोड फ्लीट का रिहर्सल हो चुका है। दोनों उप मुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।
महाकुंभ के पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती-पूजा कर महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी। वर्ष 2019 के कुंभ के आरम्भ एवं समापन में भी आए।
सुबह पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वहां से हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र आएंगे। मेला क्षेत्र में डीपीएस हैलीपैड आएंगे। हैलीपैड से सड़क मार्ग से अरैल घाट पहुंचेंगे और 11 बजे नाव से स्नान के लिए संगम जाएंगे। 11.30 बजे तक स्नान और त्रिवेणी के दर्शन-पूजन के बाद वह नाव से 11:45 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे। वहां से 12 बजे डीपीएस हेलीपैड और 12:25 बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
---------------------------------------------
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे, मां गंगा में दूध चढ़ाकर प्रार्थना भी करेंगे। पीएम से एक घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज एयरपोर्ट से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पीएमओ तथा एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। एयर, वॉटर फ्लीट व रोड फ्लीट का रिहर्सल हो चुका है। दोनों उप मुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।
महाकुंभ के पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती-पूजा कर महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी। वर्ष 2019 के कुंभ के आरम्भ एवं समापन में भी आए।
पीएम के आने से पहले प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में अनेक स्थानों पर भारी जाम लग गया। शास्त्री ब्रिज सहित अनेक मार्गों पर आवागमन पर प्रतिबंध लग गया। प्रयागराज शहर के बालसन चौराहे से मेला क्षेत्र तक भयानक जाम से यातायात ठप सा हो गया। इन सबसे से मेले में जाने या वहां से निकलने वाले आम तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को समस्या होने लगी। मेला क्षेत्र में चर्चा है, कि महाकुंभ की उपलब्धियों में VVIPs , VIPs के लगातार आने का भी रिकॉर्ड बनेगा। इसके साथ पैदल चल रहे हजारों श्रद्धालुओं का कहना है, कि जब महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि तक है, फिर PM को माघ पूर्णिमा व महाशिवरात्रि के मध्य ही आना चाहिए था, जिससे लाखों लोगों को असुविधा न होती।
छह साल बाद संगम स्नान
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को छह साल बाद एक फिर महाकुम्भ में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इससे पहले 2019 कुम्भ में 24 फरवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। प्रधानमंत्री बुधवार को लगभग ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे।
छह साल बाद संगम स्नान
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को छह साल बाद एक फिर महाकुम्भ में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इससे पहले 2019 कुम्भ में 24 फरवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। प्रधानमंत्री बुधवार को लगभग ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे।
----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" साधु-संतों, श्रद्धालुओं तीर्थ-यात्रियों, पर्यटकों, संस्थाओं आदि की सुविधा व जानकारी हेतु "महाकुंभ विशेषांकों" प्रकाशित कर रहा है। पहले विशेषांक के बाद दूसरे विशेषांक का प्रकाशन "मौनी अमावस्या" (29 जनवरी) के पहले "धर्म नगरी" द्वारा किया जा रहा है। विशेषांक में आप भी अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, कार्यक्रम प्रकाशित करवा सकते हैं। यदि विशेष कवरेज के साथ "विशेषांकों" को इसकी लागत (प्रेस में छपाई खर्च) देकर बटवाना भी चाहते हैं, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
----------------------------------------------
उल्लेखनीय है, इससे पहले 13 दिसंबर को प्रयागराज की यात्रा में प्रधानमंत्री ने आम जनता से जुडी सेवाओं के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक-सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 मुख्य रूप से पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से को शुरू हुआ। महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा।
---------------------------------------------
"धर्म नगरी" से जुड़कर करें तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं का सहयोग
"धर्म नगरी" के महाकुंभ विशेषांकों सहित "स्मृति विशेषांक" के प्रकाशन हेतु मेला क्षेत्र में निवास कर रहे एवं प्रयागराज के बाहर विभिन्न राज्यों में जिले स्तर पर प्रतिनिधि चाहिए, जो अपने सेक्टर / जिले से लगने वाले शिविरों व आयोजनों की जानकारी दे सकें। महाकुंभ के समय 13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक मेला क्षेत्र में शिविर में रहने वाले धर्म नगरी के "सूचना केंद्र हेल्पलाइन शिविर (लोवर संगम मार्ग, निकट लोवर संगम-ओल्ड जीटी रोड चौराहा) पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
विशेषांकों के प्रकाशन में सहयोग करने (या महाकुंभ के पश्चात पार्ट टाइम धर्म नगरी हेतु कार्य करने) वालों को नियमानुसार ससम्मान राशि एवं उनके फोटो व नाम धर्म नगरी "महाकुंभ स्मृति विशेषांक" प्रकाशित होंगें। वास्तव में इच्छुक अभी संपर्क करें- 8109107075-वाट्सएप email- prayagrajkumbh2025@gmail.com या कॉल करें- 6261868110 Twitter- @DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html
महाकुंभ प्रयागराज में सामान्य दिनों की यातायात व्यवस्था
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/Mahakumbh-Traffic-arrangement-on-common-days.html
Live updates
संगम स्नान...
संकल्प...
Post a Comment