#Mahakumbh : नई दिल्ली स्टेशन दुर्घटना के बाद प्रयागराज जंक्शन पर भी बने थे भगदड़ जैसी स्थिति, रेलवे ने तुरंत चला दीं 50 ट्रेनें
-
धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार (17 फरवरी) की रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गए थे, लेकिन रेलवे की सतर्कता और त्वरित निर्णय से बड़ा हादसा टल गया। रात 10 से 11 बजे के बीच भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 50 विशेष ट्रेनें चलाईं और यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इस दौरान जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए।
प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे की अत्यधिक सतर्कता और सटीक निर्णय से सोमवार को भगदड़ जैसे हालात बन जाने के बाद भी दुर्घटना को टाल दिया गया। रात साढ़े 10 से 11 बजे की भयावह भीड़ को देखकर रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे।
![]() |
ऐसे दृश्य भी रेलवे स्टेशन के दिखे, जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया |
धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
(वा.एप 8109107075 महाकुंभ विशेषांक-II में न्यूज़, कवरेज, कॉपी बटवाने हेतु)
प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे की अत्यधिक सतर्कता और सटीक निर्णय से सोमवार को भगदड़ जैसे हालात बन जाने के बाद भी दुर्घटना को टाल दिया गया। रात साढ़े 10 से 11 बजे की भयावह भीड़ को देखकर रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे।
महाकुंभ क्षेत्र में उद्घोषणा होने लगी कि प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ है। ऐसे में यात्री जंक्शन की ओर अभी न जाएं। वह एक घंटे बाद यहां से रवाना हों। यह उद्घाटना कई घंटे तक होती रही तो यात्री मेला क्षेत्र के अंदर भी चिंतित नजर आए। भीड़ का प्रवाह मेला क्षेत्र से लेकर जानसेनगंज, चौक, खुल्दाबाद, खुसरोबाग तक प्रबंधित किया जाने लगा।
यात्रियों को जंक्शन जाने से रोका गया था
यात्रियों को जगह-जगह रोकर प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया। जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार बंद कर ताबड़तोड़ विशेष ट्रेनों का संचालन कर आश्रय स्थल में भरी भीड़ को हटाया गया। रात में स्थिति यह रही कि 10 से रात 12 तक यानी मात्र दो घंटे में 17 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया, दैनिक ट्रेनें भी इस बीच गई तो हजारों यात्रियों को उनसे भी आगे रवाना किया गया। इससे भीड़ का दबाव घटा तो पुन: जंक्शन के प्रवेश द्वारा खोले गए।
सोमवार शाम से ही था भीड़ का दबाव
रेलवे के अनुसार, सोमवार की शाम से ही भीड़ का दबाव अधिक था। इसके चलते ही शाम छह बजे से रात 12 बजे तक 50 विशेष ट्रेनों का संचालन हुआ था। जबकि थोड़ी-थोड़ी देर पर भीड़ नियंत्रण के लिए खुसरो बाग में भीड़ को रोका जाता। उनसे समझाया जाता कि आप लोग निर्देशों का पालन करें।
50 नई ट्रेनों का संचालन किया गया
सोमवार की रात लगभग दो बजे जब यात्री आश्रय पूरी तरह से खाली हो गया और कतारबद्ध लाइन से यात्रियों को खुसरो बाग से आश्रय स्थल में लाया जाने लगा तो हर किसी ने अनुभव किया कि सब कुछ अब सही है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात छह बजे से आठ बजे के बीच 15, आठ से दस बजे तक 19 व रात 10 से 12 बजे के बीच 17 विशेष ट्रेनें चलाई गई। कुल 182 विशेष ट्रेनों के साथ 352 ट्रेनों का संचालन किया गया।
वहीं, मंगलवार (18 फरवरी) को भी श्रद्धालुओं की भीड़ वैसी ही बनी रही, जैसी एक दिन पहले सोमवार को थी। शाम छह बजे तक 106 विशेष समेत 204 ट्रेनें चलाई गई। एनसीआर ने 82, पूर्वोत्तर रेलवे ने 19 और उत्तर रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनों का संचालन किया।
इसमें प्रयागराज जंक्शन से 57, छिवकी रेलवे स्टेशन से 10, नैनी से 11, सूबेदारगंज से चार, प्रयाग से पांच, रामबाग से तीन और झूंसी से 16 विशेष ट्रेनों का संचालन हुआ। इसके अलावा झूंसी स्टेशन के बाहर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी के जवानों ने विनम्रता के बाद कड़ाई की और आवास विकास कालोनी के दोनों रास्ते को ब्लाक कर दिया।
यात्रियों को जंक्शन जाने से रोका गया था
यात्रियों को जगह-जगह रोकर प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया। जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार बंद कर ताबड़तोड़ विशेष ट्रेनों का संचालन कर आश्रय स्थल में भरी भीड़ को हटाया गया। रात में स्थिति यह रही कि 10 से रात 12 तक यानी मात्र दो घंटे में 17 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया, दैनिक ट्रेनें भी इस बीच गई तो हजारों यात्रियों को उनसे भी आगे रवाना किया गया। इससे भीड़ का दबाव घटा तो पुन: जंक्शन के प्रवेश द्वारा खोले गए।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांकों" में दूसरे विशेषांक का पुनर्प्रकाशन (री-प्रिंट) महाकुंभ मेले में संतों को शिविरों में एवं मेले के प्रमुख मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों को FREE कॉपी
ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दिया जा रहा है। आगामी होली अंक एवं चैत्र नवरात्रि श्रीराम नवमी अंक भी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा।
फ्री कॉपी पाने के लिए आपको केवल अपना पूरा पता पोस्टल पिनकोड के साथ मो. 8109107075 पर sms या वाट्सएप करना है। आप ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com पर भी पूरा पता भेजे। महाराष्ट्र एवं मुंबई के लोग अपने परिचितों के पते 27 फरवरी तक (होली अंक हेतु) भेजें।
✔ महाकुंभ के स्मृति विशेषांक में "शुभकामना" देने वालो को उनके पते पर नियमित रूप से फ्री कॉपी भेजी जाएगी। ध्यान दें- आपसे स्वेच्छेपूर्वक सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भोपाल के चालू खाते या QR कोड अथवा 8109107075 के माध्यम से ही लेते हैं। इसके अलावा हम अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रुपये भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर बात कर लें, ताकि कोई आपसे फ्रॉड न कर सके। ऐसा तथाकथित केस हुआ भी है, देखें Link-
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338
----------------------------------------------
रेलवे के अनुसार, सोमवार की शाम से ही भीड़ का दबाव अधिक था। इसके चलते ही शाम छह बजे से रात 12 बजे तक 50 विशेष ट्रेनों का संचालन हुआ था। जबकि थोड़ी-थोड़ी देर पर भीड़ नियंत्रण के लिए खुसरो बाग में भीड़ को रोका जाता। उनसे समझाया जाता कि आप लोग निर्देशों का पालन करें।
50 नई ट्रेनों का संचालन किया गया
सोमवार की रात लगभग दो बजे जब यात्री आश्रय पूरी तरह से खाली हो गया और कतारबद्ध लाइन से यात्रियों को खुसरो बाग से आश्रय स्थल में लाया जाने लगा तो हर किसी ने अनुभव किया कि सब कुछ अब सही है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात छह बजे से आठ बजे के बीच 15, आठ से दस बजे तक 19 व रात 10 से 12 बजे के बीच 17 विशेष ट्रेनें चलाई गई। कुल 182 विशेष ट्रेनों के साथ 352 ट्रेनों का संचालन किया गया।
वहीं, मंगलवार (18 फरवरी) को भी श्रद्धालुओं की भीड़ वैसी ही बनी रही, जैसी एक दिन पहले सोमवार को थी। शाम छह बजे तक 106 विशेष समेत 204 ट्रेनें चलाई गई। एनसीआर ने 82, पूर्वोत्तर रेलवे ने 19 और उत्तर रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनों का संचालन किया।
इसमें प्रयागराज जंक्शन से 57, छिवकी रेलवे स्टेशन से 10, नैनी से 11, सूबेदारगंज से चार, प्रयाग से पांच, रामबाग से तीन और झूंसी से 16 विशेष ट्रेनों का संचालन हुआ। इसके अलावा झूंसी स्टेशन के बाहर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी के जवानों ने विनम्रता के बाद कड़ाई की और आवास विकास कालोनी के दोनों रास्ते को ब्लाक कर दिया।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ! 22 से 25 लाख लोगों के 300 Km के...
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/02/Mahakumbh2025-India-biggest-Traffic-Jam-Prayagraj-traffic-jams-causing-chaos--frustration.html
संगम नोज पर भगदड़ के बाद CM योगी ने श्रद्धालुओं से कहा- संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/01/CM-Yogi-said-after-stampede-at-Mahakumbh-avoid-sangam-nose.html
"धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक (बिना लाभ-हानि के) है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। प्रकाशन में विभिन्न खर्च भी है, इसलिए हम "धर्मनिष्ठ" संतों-धर्माचार्यों, हिन्दुओं व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते है। ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
धर्म नगरी के महाकुंभ विशेषांक को बटवाने एवं "स्मृति विशेषांक" को अपने नाम से अपनों को भिजवाने हेतु सहयोग देने हेतु QR कोड-
उपरोक्त SBI के "धर्म नगरी" के खाते या QR के माध्यम से ही हम आपसे स्वेच्छापूर्वक सहयोग लेते हैं, जिससे आपके दिए या बताये पते पर "विशेषांक: भेजते हैं - कार्यालय प्रबंधक "धर्म नगरी" भोपाल
Post a Comment