महाकुंभ का अंतिम दिन व स्नान महाशिवरात्रि, जिधर से आएं, उधर ही नहाएं, योगी बनें...


कुंभ में सर्वाधिक भ्रमण करने वाले CM

धर्म नगरी / DN News महाकुंभ नगर
(महाकुंभ स्मृति विशेषांक में कवरेज, शुभकामना देकर देशभर में कॉपी भिजवाने हेतु 8109107075-वा.एप ) 

प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दिन एवं अंतिम स्नान पर्व- महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व मंगलवार (25 फरवरी) शाम से जोनल स्कीम लागू होगी। इस व्यवस्था में लखनऊ प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालु फाफामऊ घाट पर स्नान करेंगे, जबकि रीवां बांदा चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट पर स्नान करेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन किया जाएगा और पास वाले वाहन भी निकटतम पार्किंग में खड़े होंगे। राजमार्गों पर पुलिस के सचल दस्ते तैनात किए गए हैं। 


इस प्रकार अगर आप अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर लखनऊ, प्रतापगढ़ की तरफ से आते हैं, तो फाफामऊ घाट पर स्नान करेंगे। रीवां, बांदा, चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से आते हैं, तो अरैल घाट पर और कौशांबी तरफ से आकर संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। भीड़ के अनुसार पांटून पुलों को खोलने और बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित न हो और स्नानार्थियों को परेशानी भी न हो।

महाकुंभ-2025 के आयोजन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 हजार करोड़ रु खर्च किए थे, लेकिन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, महाकुंभ-2025 के कारण लगभग तीन लाख रु के कारोबार / व्यापार हुआ है।

संगम से लेकर दूसरे घाटों, मेले के प्रवेश मार्गों, एकल मार्गों पर भी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि कहीं पर जाम न लगे और कोई असुविधा न हो। इसके दृष्टिगत महाकुंभ, कमिश्नरेट प्रयागराज, रेंज, जोन के साथ ही आसपास के जिलों से समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।


----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांक" मेले में संतों को शिविरों में एवं मेले के प्रमुख मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों को FREE कॉपी ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दी जा रही है। आगामी चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष एवं श्रीराम नवमी पर केंद्रित विशेषांक भी ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। विशेषांक की फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु 13 मार्च 2025 तक अपने पूरा पता पोस्टल पिनकोड सहित हमे sms या व्हाट्सएप 8109107075 करें।   
---------------------------------------------
सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी राजमार्ग और प्रमुख मार्ग पर पुलिस की बाइक सचल दस्ते की 40 टीमों को तैनात है। वाहनों के तेजी से आगमन और निकासी पर भी जोर देते हुए सुगम व सुरक्षित यातायात की योजना बनाई गई है।

 महाशिवरात्रि पर भी बड़ी संख्या में (एक करोड़+) श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस आधार पर पुलिस अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में, प्रयागराज जनपद में और दूसरे जिलों से आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्कीम बनाई गई है। 
  
ये कर रहे हैं-
राजमार्ग पर अवैध पार्किंग पर वाहन नहीं खड़े होने दिया जाए 
श्रद्धालु के वाहन खराब होने पर तत्काल रास्ते से हटाए जाएं
ICCC से लगातार यातायात की मॉनिटरिंग होगी 
पुलिस के 40 बाइक सचल दस्ते  अनवरत रास्ते में सक्रिय रहेंगे
स्नानार्थियों की गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जाए
संगम के अतिरिक्त महाशिवरात्रि पर शिवालय जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस तैनात

शिवालयों के गर्भगृह शीघ्र खाली कराएं 
सर्वाधिक महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं शिवालयों में जल चढ़ाने भी जाते हैं। सभी प्रमुख शिवालयों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। शिवालयों के गर्भगृह को जल्दी-जल्दी खाली कराने पर भी जोर दिया गया है, ताकि भीड़ का प्रबंधन किया जा सके। माना गया गया है कि गर्भगृह में अधिक देर तक श्रद्धालुओं के रुकने पर भीड़ बढ़ती जाएगी, जिससे लोगों को असुविधा व कठिनाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

एडीजी, आईजी स्तर के अधिकारी नियुक्त  
प्रयागराज को जोड़ने वाले सात प्रमुख मार्गों पर एडीजी व आईजी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। एडीजी सुजीत पांडेय को प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग, आईजी चंद्रप्रकाश को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, प्रीतिंदर सिंह को प्रयागराज-रीवा मार्ग, मंजिल सैनी को लखनऊ व प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग, राजेश मोदक को शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

20 नए IPS की ड्यूटी  
बीते दिनों प्रयागराज जिले में जिन-जिन स्थानों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहा जिससे जाम की स्थिति बनी, उन्हें चिन्हित करते हुए नए आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विशेषकर धूमनगंज, तेलियरगंज, बैरहना, नैनी, झूंसी, फाफामऊ, सहसों, अंदावा समेत कई अन्य स्थानों पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी महाशिवरात्रि पर यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

पिछले दिनों जिन स्थानों पर यातायात का अधिक दबाव था, उन्हें चिन्हित करते हुए 20 नए आईपीएस की तैनाती की गई है। राजमार्गों पर भी आईजी रैंक के अधिकारी तैनात हैं। महाशिवरात्रि को लेकर सुगम और सुरक्षित यातायात की योजना बनाकर लागू की जा रही है। -तरुण गाबा, पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज

मंगलवार (25 फरवरी) शाम से जोनल स्कीम लागू कर दी जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। शिवालयों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए। -वैभव कृष्ण, डीआईजी, महाकुंभ

इसे भी पढ़ें-
प्रयागराज महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि 26 फरवरी को, कलाग्राम में देखें प्रतुतियाँ
https://www.dharmnagari.com/2025/02/Prayagraj-Mahakumbh-last-day-Mahashivratri-26-Feb-2025-visit-Kalagram.html
----------------------------------------------

प्रयागराज महाकुंभ विशेषांक व "स्मृति विशेषांक" फ्री पाने या अपनी फोटो-शुभकामन या विज्ञापन देते हुए देशभर में भिजवाएं। मो.  8109107075 पर sms या वाट्सएप करें या ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com पर भी पूरा पता भेजे।  

 महाकुंभ के स्मृति विशेषांक में "शुभकामना" देने वालो को उनके पते पर नियमित रूप से फ्री कॉपी भेजी जाएगी। ध्यान दें- आपसे स्वेच्छेपूर्वक सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भोपाल के चालू खाते या QR कोड अथवा 8109107075 के माध्यम से ही लेते हैं। इसके अलावा हम अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रुपये भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर बात कर लें, ताकि कोई आपसे फ्रॉड न कर सके। ऐसा तथाकथित केस हुआ भी है, देखें Link- 
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338 
 

"धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक (बिना लाभ-हानि के) है। कृपया अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- SBIN0007932 भोपाल में अथवा ऑनलाइन मोबाइल द्वारा- 8109107075 पर (धर्म नगरी के नाम) या नीचे QR कोड को स्कैन कर सीधे भेजें एवं इसकी जानकारी तुरंत हमें दें। ईमेल- prayagrajkumbh2025@gmail.com
 
उपरोक्त SBI के "धर्म नगरी" के खाते या QR के माध्यम से ही हम आपसे स्वेच्छापूर्वक सहयोग लेते हैं, जिससे आपके दिए या बताये पते पर "विशेषांक: भेजते हैं - कार्यालय प्रबंधक "धर्म नगरी" भोपाल  

1954 से 2025 तक प्रयागराज कुम्भ में
 सर्वाधिक बार आए CM योगी 

जनवरी से 23 फरवरी तक के 45 दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 13  बार मेले का भ्रमण किया। ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। स्वतंत्र भारत का प्रथम महाकुंभ 1954 में 14 जनवरी से तीन मार्च तक लगा था। तब मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत दो-तीन बार आकर पैदल व नाव से भ्रमण किया।  

ये है योगी के प्रयागराज महाकुंभ भ्रमण 
09 जनवरीः 13 अखाड़ों, दंडीबाड़ा, खाक चौक और योगी महासभा के शिविर में पहुंचे, डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन

10 जनवरीः प्रसार भारती के चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ, परिवहन निगम की बसों को दिखाई हरी झंडी

19 जनवरीः शंकराचार्य, संत-महात्माओं से मिले, प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी, पर्यटन गैलरी का शुभारंभ

22 जनवरीः मेले में मंत्री-परिषद के साथ संगम स्नान और कैबिनेट की बैठक

25 जनवरीः अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में, गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में, विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन

27 जनवरीः गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत और त्रिवेणी संगम में पूजन

01 फरवरीः भारत सेवाश्रम शिविर का दौरा। उपराष्ट्रपति का स्वागत और दुनिया के 73 देशों के राजनयिकों से संवाद व समीक्षा बैठक

04 फरवरीः बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में सहभागिता, मीडिया से संवाद, भूटान नरेश का किया स्वागत

05 फरवरीः पीएम मोदी के आगमन पर किया स्वागत, त्रिवेणी संगम का पूजन

10 फरवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर स्वागत , हनुमान मंदिर, अक्षयवट, डिजिटल महाकुंभ का दौरा

16 फरवरीः जलवायु सम्मेलन में सहभागिता, प्रदीप मिश्रा की कथा और प्रभु प्रेमी संघ शिविर के समापन समारोह में सम्मिलित हुए

22 फरवरी : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आगमन पर स्वागत एवं महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

23 फरवरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (23 फरवरी) को पुनः महाकुंभ नगर आए। अक्तूबर में महाकुंभ का लोगो जारी होने के बाद यह उनका 18वां भ्रमण था। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर में अरैल में उतरा। वहां से सेक्टर 21 एक शिविर में जाने के पश्चात वह सेक्टर-20 स्थित शिविर में श्रीकांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से भेंट  किया। इसके पश्चात वह अरैल जाएंगे और वहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए।  

No comments