#MadhyaPradesh बजट सत्र : "1640 करोड़ के 748 प्रोजेक्ट… हो रहा शहरों का विकास", कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे
विधानसभा घेराव के लिए बना कांग्रेस का सभा मंच गिरा, कई कांग्रेसी घायल
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना / विज्ञापन फ्री कॉपी पाने हेतु)
मध्य प्रदेश के 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का आरंभ आज (10 मार्च) राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुआ। वहीं, कांग्रेस विधायकों ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचकर नारेबाजी की।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे। इस प्रदर्शन से पहले रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाया गया सभा का मंच गिरा गया, जिससे कई कांग्रेस नेता घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 13 लाख का निर्माण प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार से 11 लाख 89 हजार आवास निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। सुनें-
प्रदेश के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी प्रदान की है। प्रदेश के 89,710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए उनके खाते में 224 करोड़ रु की राशि अंतरित की गई है। सुनें-
89 हजार आवास का निर्माण
राज्यपाल ने कहा, इसके अलावा भारत सरकार से 89,000 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पीएम जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 24 जिलों में जारी है। योजना के अंतर्गत अभी तक 1,83,000 परिवारों का सर्वे हुआ है, जिसमें से 1,68,000 आवास स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्तमान वित्त वर्ष में 124 किलोमीटर की लंबाई की 66 सड़कों का निर्माण हो रहा है।
प्रदर्शन के दौरान गिरा मंच
किसानों के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका गया। प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायकों को वाटर कैनन से रोका गया। कांग्रेस का आरोप है, भाजपा ने संकल्प पत्र में चुनावी वादा किसानों से किया था, वो झूठा है। 2700 रु में गेहूं खरीदने का वादा हो, 3100 रुपए में धान, 450 रु में गैस सिलेंडर, या फिर 3000 रु लाड़ली बहनों को देने का वादा शामिल है। प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के विधानसभा घेराव के लिए बनाया गया सभा का मंच गिर गया, जिससे कई कांग्रेस अनेक नेता घायल हो गए। कई नेताओं को अस्पताल भेजा गया। मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेता भी थे।
नियमित "धर्म नगरी" की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर कृपया हमें इसकी जानकारी भी दें। "धर्म नगरी" में शुभकामना-विज्ञापन या आर्थिक सहयोग (दान) देकर अतिरिक्त कॉपी पाएं, स्वयं अपने जिले में लोगों को दें।
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922
IFS Code- SBIN0007932
State Bank India, Bhopal
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार एवं एक रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। अपने जिले से पार्ट टाइम "धर्म नगरी" / DN News से स्थानीय रिपोर्टर (प्रतिनिधि) बनकर काम करने के इच्छुक सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075-वाट्सएप
![]() |
मप्र विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के कक्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सम्मिलित हुए। |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना / विज्ञापन फ्री कॉपी पाने हेतु)
मध्य प्रदेश के 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का आरंभ आज (10 मार्च) राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुआ। वहीं, कांग्रेस विधायकों ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचकर नारेबाजी की।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे। इस प्रदर्शन से पहले रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाया गया सभा का मंच गिरा गया, जिससे कई कांग्रेस नेता घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया।
बजट सत्र के लिए विधायकों ने 2939 प्रश्न लगाए हैं, जिसमें एसेंबली सेक्रटरी को 1785 प्रश्न ऑनलाइन मिले हैं, जबकि 1154 ऑफलाइन लगाए गए हैं।
इससे पहले सदन को संबोधित करते अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों, निर्णयों और योजनाओं की प्रशंसा की। ‘केन-बेतवा परियोजना’ से लेकर राज्य सरकार की युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन की विशेषताएं बताई।
उन्होंने कहा, अगले 3 साल में किसानों को 20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे। 5 रुपए में सिंचाई के लिए स्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। नर्मदा घाटी विकास प्रोजेक्ट और जल संसाधन विभाग की मदद से प्रदेश की सिंचाई क्षमता 50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर अगले 3 साल में 100 लाख हेक्टेयर तक हो जाएगी। नदी जोड़ो परियोजना से जल्द मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
राज्यपाल ने कहा, मध्य प्रदेश ने भी विकसित मध्य प्रदेश की परिकल्पना की है। इसके अंतर्गत राज्य में विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। राज्य के समावेशी विकास के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर नीतिगत निर्णयों पर कल्याणकारी योजनाओं पर काम हो रहा है। इसमें ‘केन-बेतवा परियोजना’ शामिल है, जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई। इस प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की सुविधा बढ़ेगी। वहीं, पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से 11 जिलों को लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 13 लाख का निर्माण प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार से 11 लाख 89 हजार आवास निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। सुनें-
GYAN का मंत्र
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GYAN का मंत्र दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस GYAN (गरीब, युवा शक्ति, किसान और नारी सशक्तीकरण) का अर्थ बताया है। मध्य प्रदेश सरकार ने बिना समय लगाए इन GYAN को लेकर राज्य में काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारंभ कर दिया है।
सरकार ने महिलाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से देवी अहल्या नारी सशक्तीकरण मिशन शुरू किया है। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को कृषि व्यवसाय की ओर ले जा रहे हैं, इससे उनकी आय बढ़ेगी।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GYAN का मंत्र दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस GYAN (गरीब, युवा शक्ति, किसान और नारी सशक्तीकरण) का अर्थ बताया है। मध्य प्रदेश सरकार ने बिना समय लगाए इन GYAN को लेकर राज्य में काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारंभ कर दिया है।
सरकार ने महिलाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से देवी अहल्या नारी सशक्तीकरण मिशन शुरू किया है। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को कृषि व्यवसाय की ओर ले जा रहे हैं, इससे उनकी आय बढ़ेगी।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांक" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दी गई। अब चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष एवं श्रीराम नवमी पर केंद्रित विशेषांक भी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। विशेषांक की फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु 15 मार्च 2025 तक अपने पूरा पता पोस्टल पिनकोड सहित sms या व्हाट्सएप 8109107075 करें।
---------------------------------------------
विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप
89 हजार आवास का निर्माण
राज्यपाल ने कहा, इसके अलावा भारत सरकार से 89,000 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पीएम जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 24 जिलों में जारी है। योजना के अंतर्गत अभी तक 1,83,000 परिवारों का सर्वे हुआ है, जिसमें से 1,68,000 आवास स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्तमान वित्त वर्ष में 124 किलोमीटर की लंबाई की 66 सड़कों का निर्माण हो रहा है।
मार्च 2024 में उज्जैन से शुरू रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से लेकर फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन तक मध्यप्रदेश को 30.77 लाख करोड़ ₹ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। सुनें-
विकास के प्रोजेक्ट
राज्यपाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 1640 करोड़ की लागत से 748 प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत शहरों में 1263 किलोमीटर की उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है। अगले 5 वर्ष में प्रदेश में 1 लाख किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क से 8631 गांव जुड़े हैं, जिनकी लंबाई 19,472 किलोमीटर है। सुनें-
राज्यपाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 1640 करोड़ की लागत से 748 प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत शहरों में 1263 किलोमीटर की उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है। अगले 5 वर्ष में प्रदेश में 1 लाख किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क से 8631 गांव जुड़े हैं, जिनकी लंबाई 19,472 किलोमीटर है। सुनें-
किसानों के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका गया। प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायकों को वाटर कैनन से रोका गया। कांग्रेस का आरोप है, भाजपा ने संकल्प पत्र में चुनावी वादा किसानों से किया था, वो झूठा है। 2700 रु में गेहूं खरीदने का वादा हो, 3100 रुपए में धान, 450 रु में गैस सिलेंडर, या फिर 3000 रु लाड़ली बहनों को देने का वादा शामिल है। प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के विधानसभा घेराव के लिए बनाया गया सभा का मंच गिर गया, जिससे कई कांग्रेस अनेक नेता घायल हो गए। कई नेताओं को अस्पताल भेजा गया। मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेता भी थे।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
प्रयागराज में 45 दिन में दुनिया के 231 देशों की जनसंख्या से अधिक श्रद्धालुओं आए
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/02/Mahakumbh-2025-Prayagraj-largest-populationwise-India-and-world-many-world-records-made.html
-"धर्म नगरी" की प्रतियाँ नियमित पाने हेतु एक बार अपनी फोटो सहित शुभकामना या विज्ञापन दें। रुपया केवल "धर्म नगरी" के SBI खाते या QR कोड स्कैन करके ही भेजें। इसके अलावा हम अन्य किसी भी माध्यम से सहयोग नहीं लेते। कृपया रुपया भेजने से पहले 6261868110 या 9752404020 पर कंफर्म कर लें, ताकि आपसे कोई फ्रॉड न कर सके। ऐसा तथाकथित केस हुआ भी है, Link-
https://x.com/DharmNagari/status/1889296631088009338
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922
IFS Code- SBIN0007932
State Bank India, Bhopal
⟹ अब "धर्म नगरी" में अपनी फोटो सहित शुभकामना दें और नियमित धर्म नगरी की प्रति अपने घर कार्यालय के पटे पर पाएं। विज्ञापन या आर्थिक सहयोग (दान) देने या अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाये। सहयोग केवल "धर्म नगरी" के SBI खाते या QR कोड स्कैन करके ही भेजें। आपकी राशि के बराबर आपके नाम से कॉपी आपको एवं आपके दिए पते पर भेजे जाएंगे, क्योंकि प्रकाशन अव्यावसायिक है ("बिना-लाभ हानि" के आधार पर) जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी /DN News
कथा करवाने हेतु सम्पर्क करें
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहर या ग्रामीण क्षेत्र में या विदेश में करवाएं। कथा के आयोजन में योजना, मीडिया-प्रचार आदि में हमारा सहयोग रहेगा। - "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News आप पढ़ / देख / सुन रहे हैं ☟ डाउनलोड कर शेयर करें
----------------------------------------------
आप भी सनातन सेवा के साथ आय
अपने जिले से "धर्म नगरी" से पार्ट-टाइम जुड़ें और अपनी सुविधानुसार सप्ताह में 3-4 दिन 1-2 घंटे समय देकर चुनिंदा लोगों से मिलें और पाएं नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें।
Post a Comment