देश के 26 राज्यों में आज आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि, IMD ने जारी किए ऑरेंज व यलो अलर्ट


धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, फ्री कॉपी पाने हेतु) 

उत्तराखंड सहित देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार (20 अप्रैल) को अंधड़, गरज, बिजली गिरने, कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार (19 अप्रैल) को राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़कर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पश्चिम हिमालयी क्षेत्र समेत देशभर में अधिकांश क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। मौसम में हुए परिवर्तन से यातायात संबंधी समस्याएं तो बढ़ीं, लेकिन ठंडी हवाओं ने भीषण और उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दिलाई। 

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कल (शनिवार) रेड अलर्ट की बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मूसलाधार बारिश हुई। कुछ जगह हिमपात भी हुआ। कश्मीर घाटी के गुरेज में भारी बर्फबारी के चलते 8वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच तेज हवाएं चलीं और अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, कोंकण और गोवा और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र को छोड़कर देश के छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और केरल एवं पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों में बारिश रिकॉर्ड की गई।

उल्लेखनीय है, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों (NCR) में शुक्रवार (18 अप्रैल) शाम अचानक तेज हवाओं के बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया, ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली।  

पश्चिमी विक्षोभ है कारण  
उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर-पश्चिम झारखंड एवं उत्तर बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर ऊपरी और निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से उत्तर बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है। मौसम संबंधी इन प्रणालियों के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के साथ 20 राज्यों में रविवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बर्फबारी से 
कश्मीर घाटी में रास्ते बंद
कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई है। सिंथन टॉप में बर्फबारी के कारण अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। राजदान पास में भी ताजा बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और गांदरबल जिले के जोजिला पास पर भी यातायात रोक दिया गया है। अफरवट, मच्छिल, पहलगाम के पहाड़ी क्षेत्र, पीर पंजाल की पहाड़ियों और अमरनाथ गुफा के आसपास के इलाके में भी बर्फबारी हुई है।
देखें- डोडा जिले (जम्मू-कश्मीर) में दूसरे दिन मौसम, ओले गिरे 

आंधी-बारिश से 
पंजाब में सैंकड़ों पेड़ गिरे
पंजाब के कैथल समेत विभिन्न जिलों में शुक्रवार की रात आंधी और बारिश के चलते सैकड़ों पेड़ गिर गए, लगभग 130 बिजली के खंभे उखड़ गए और गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। कैथल से पाटियाला, सिरटा रोड, करनाल रोड व सौंगल से हरसौला ग्रामीण रुट पर कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे, जिससे आवागमन बाधित हुआ।

तापमान बढ़ा तो घटेगी फसलों की विविधता
जलवायु परिवर्तन अब हमारी दैनिक जिंदगी से लेकर वैश्विक खाद्य प्रणाली तक को गहराई से प्रभावित कर रहा है। इसका सीधा असर खेती-किसानी पर पड़ रहा है। 
प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल "नेचर फूड नामक" में प्रकाशित लेख में चेतावनी दी गई है- यदि वैश्विक तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होती है, तो दुनिया की 52 फीसदी कृषि योग्य भूमि पर फसलों की विविधता में भारी गिरावट आएगी। इस शोध को आल्टो यूनिवर्सिटी (फिनलैंड), गोएटिंगन यूनिवर्सिटी (जर्मनी) और ज्यूरिख यूनिवर्सिटी (स्विट्जरलैंड) के वैज्ञानिकों ने किया है। 
देखें- IMD द्वारा जारी अलर्ट-

शोध में वैश्विक तापमान में 1.5 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी के चार परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए 30 प्रमुख फसलों का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन में यह बात सामने आई है कि यदि तापमान 3 डिग्री तक बढ़ता है तो कृषि भूमि का 56 फीसदी हिस्सा फसलों की विविधता खो सकता है। यह गिरावट मुख्यतः भूमध्यरेखा के आसपास स्थित क्षेत्रों में देखने को मिलेगी। विशेष रूप से उप-सहारा अफ्रीका और दक्षिण एशिया में, जहां वर्तमान कृषि भूमि का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा प्रभावित हो सकता है।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की प्रतियाँ अपने पते पर मंगवाएं। केवल एक बार अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन दें और नियमित रूप से "धर्म नगरी" पाएं। राशि केवल QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते (चालू खाता) का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (Current A/c)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932  State Bank India, Bhopal
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांक" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दी गई। यदि आप आगामी अंक (धर्म नगरी) की फ्री कॉपी चाहते हैं, तो आपको ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से कॉपी भेजी जाएगी, बीएस आप अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु हमें अपना पूरा पता पोस्टल पिनकोड सहित sms या व्हाट्सएप 8109107075 कर दें। 
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
हिन्दुओं एवं राष्ट्रवादियों से विशेष आग्रह- "धर्म नगरी" को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। सहयोग हेतु उक्त QR कोड से कर हमें अवश्य बताएं, ताकि आपके द्वारा दिए राशि के बराबर आपके ही  नाम से, आपकी फोटो / शुभकामना के साथ प्रतियाँ भेज सकें। - प्रबंध संपादक 6261868110, 8109107075       
-

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
पृथ्‍वी दिवस : हमारी पृथ्वी के 2/3 महासागर, 3/4 भूमि मनुष्यों द्वारा क्षतिग्रस्त हो चुकी है, 2050 तक... 
http://www.dharmnagari.com/2024/04/Today-Earth-day-was-celebrated-1st-time-in-1972.html  

जब योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी छोड़ा !
http://www.dharmnagari.com/2021/04/When-Yogi-Adityanath-Tendered-Resignation-from-BJP-due-to-Mukhtar-Ansari.html

"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा में हथियार उठा लेते..." पढ़ें/ देखें- 

http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html

सीख लें ! "दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन" दिल्ली के मुसलमानों द्वारा 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-2021.html

No comments